रक्षाबंधन का त्योहार आने ही वाला है। जिसके लिए भाई और बहन बेसब्री से इंतजार करते है। ये त्योहार बहन और भाई के अटूट प्रेम और एक दूसरे के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, माथे पर तिलक लगाती है। ऐसे में भाई-बहनों के इस खास मौके पर रक्षाबंधन की थाली का विशेष महत्व होता है। ऐसे में आइए जानते है कि रक्षाबंधन के दिन थाल तैयार करते समय आपको कौन सी चीजें जरूर रखनी चाहिए। तो आइए जानते है।
तिलक – रक्षाबंधन वाले दिन आपकी राखी की थाल में तिलक जरूर होना चाहिए। तिलक को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। भाई के माथे पर तिलक लगाने से उस पर सदा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। उसके पास कभी धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। अपनी राखी की थाली में चंदन शामिल करें। इससे बहन को भगवान विष्णु और गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ये भाइयों को नकारात्मकता से दूर रखता है।
अक्षत – हिंदू पूजा में अक्षत का इस्तेमाल मुख्यतौर पर किया जाता है। चावल के दानों को अक्षत कहा जाता है। इससे कुमकुम के साथ मिलाकर भाई के माथे पर लगाया जाता है। अक्षत को लगाने से देवी दुर्गा, भगवान गणेश, श्री राम और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
राखी – राखी के बिना तो पूजा की थाली अधूरी है। थाली में राखी जरूर रखें। इसे भाइयों की कलाई पर बांधने से पहले मंदिर में रखें। गोपाल या अपने इष्ट देवता को राखी अर्पित करें। राखी बहन और भाई के बीच प्यार और अटूट बंधन का प्रतीक है।