ये बात किसी से भी अनजान नहीं है कि हमारे देश और समाज को एक नई दिशा देने वाले बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर (Baba saheb bhim rao ambedkar) की शख्सियत कितनी महान थी। बाबा साहेब न सिर्फ हमारे देश के संविधान निर्माता थे। बल्कि वो हमारे देश और समाज के अग्रणी मार्ग दर्शक, समाज सुधारक, शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने हमारे समाज के दलितों और पिछड़ों को हक़ दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यहाँ तक कि बाबा साहेब ने हमारे समाज की महिलाओं के उत्थान के लिए भी काफी सराहनीय काम किए और उन्हें पुरुषों के बराबर अधिकार दिलाएं। ऐसे महान व्यक्तित्व वाले हमारे बाबा साहेब के जीवन पर आज तक न जाने कितनी बेहतरीन फिल्में (Films on Baba saheb bhim rao ambedkar) बनी हैं , जिन फिल्मों ने हमें बाबा साहेब के जीवन के तमाम पहलुओं जैसे संघर्ष, पीड़ा ,बलिदान और समर्पण से रूबरू कर वाया है।
बाबा साहेब के जीवन पर बनी फिल्में
– सबसे पहले हम बात बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर (Baba saheb bhim rao ambedkar) के जीवन पर बनी सबसे चर्चित फिल्म की करेंगे। वर्ष 2000 में आई फिल्म “डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर” जिसे जब्बार पटेल ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म मूलरूप से अंग्रजी में थी। लेकिन इस फिल्म को हिंदी भाषा में डब करके भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म में बाबा साहेब का किरदार साउथ के एक्टर ममूटी ने निभाया था। इस फिल्म ने बेस्ट फीचर फिल्म इन इंग्लिश कैटेगरी में नेशनल फिल्म का अवॉर्ड जीता था। इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के लिए ममूटी और बेस्ट आर्ट डायरेक्शन के लिए नितिन चंद्रकांता देसाई को नेशनल अवार्ड मिला था। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिट्क्स का भी भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म ने बाबा साहेब के जीवन को बड़े ही बेहतरीन तरीके से पर्दें पर उतारा था। जिसके कारण आज भी इतने सालों बाद इस फिल्म की तारीफ होती है।
– 1989 में बाबा साहेब के जीवन पर आधारित मराठी फिल्म ‘भीम गर्जना’ आई थी। इस फिल्म में कृष्णानंद बाबा साहेब के किरदार में दिखे थे।