होली का रंग छुड़ाने के 6 घरेलू नुस्खे़, जो आएंगे आपके काम!

होली का रंग छुड़ाने के 6 घरेलू नुस्खे़, जो  आएंगे आपके काम!

रंगो का त्योहार होली (Holi) सभी के दिलों में खुशी का उमंग लेकर आता है। लोग दिल खोलकर रंग और गुलाल से होली मनाते है। दिन भर की मस्ती के बाद जब शाम का समय होता है और लोग अपने शरीर पर जमे हुए रंग को छुड़ाने की कोशिश में लग जाते हैं और उनकी मुश्किलें शुरु हो जाती है। रंग से बदरंग हुए लोग रंग छुड़ाने के लिए एक बार दो बार नहीं, बल्कि कई बार साबुन का इस्तेमाल करते है। जिससे रंग तो पूरा नहीं छूट पाता लेकिन उनकी त्वचा खुरदुरी हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घेरलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे है जिनसे आप होली (Holi 2020) के जिद्दी रंग को घर पर आसानी से छुड़ा सकते हैं।

संतरे के छिलके- संतरे के छिलके, बादाम, दूध और मसूर की दाल को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर उस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने पर बेहद आसानी से आपके चेहरे से रंग हट जाएगा और चेहरे में निखार भी आएगा।

संतरे के छिलके व मसूर के दाल- अगर आपके चेहरे पर दाने है और आपने होली भी मजे में खेली है। तो रंग हटाने के लिए आप मसूर की दाल, संतरे के छिलके और बादाम को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप रंग वाले स्थान पर हल्के हाथों से मसलें और धो लें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी और उसमें चमक भी आयेगी।

मूली- रंग छुड़ाने के लिए हम मूली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मूली का रस निकाल कर उसमें बेसन या मैदा को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। चेहरे के साथ-साथ आप इस पेस्ट का प्रयोग शरीर के अन्य हिस्सों में भी रंग छुड़ाने के लिए कर सकते हैं।

नींबू और बेसन- रंग छुड़ाने के लिए नींबू और बेसन का भी प्रयोग किया जा सकता है। आप बेसन, नींबू और दूध को मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें और अपनी त्वचा पर लगाए। फिर 15 से 20 मीनट के बाद अपनी त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें।

खीरा- खीरे का इस्तेमाल भी रंग छुड़ाने के लिए किया जाता रहा है। अगर आप खीरे का प्रयोग कर रंग छुड़ाना चाहते हैं तो आप खीरे का रस निकालकर उसमें एक चम्मच सिरका और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे मुंह धोएं। रंग छुड़ाने में यह नुस्खा भी काफी बेहतर साबित होता है।

जौ का आटा और बादाम का तेल- लोग रंग छुड़ाने के लिए जौ का आटा व बादाम के तेल का भी इस्तेमाल करते है। आटा, बादाम का तेल के साथ थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें। उस पेस्ट को आप अपने त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

नोट- हमने ऊपर आपको जो भी उपाय बताए हैं वो अलग-अलग के सूत्रों से लिए गए हैं, इन्हें अपनाने के लिए नेड्रिक न्यूज सलाह नहीं देता है। इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही उपायों को अपनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here