Strong Bones for Women: 35 के बाद कमजोर होने लगती हैं हड्डियां, महिलाओं को अभी से बरतनी चाहिए ये सावधानियां

Strong Bones for Women
Source: Google

Strong Bones for Women: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर लापरवाह हो जाती हैं, खासकर 35 की उम्र पार करने के बाद। इस उम्र के बाद शरीर में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं, जिनमें से एक बड़ी समस्या है हड्डियों की कमजोरी। हालांकि यह एक नैचुरल प्रोसेस है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

और पढ़ें: Mosquito Biting Reason: शराब पीते ही मच्छरों की पार्टी शुरू! नई रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

हड्डी विशेषज्ञ डॉ. शालिनी सिंह के मुताबिक, उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव आने लगते हैं, खासतौर पर एस्ट्रोजन (Estrogen) हार्मोन की कमी। यही हार्मोन हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। 35 के बाद जब इसका स्तर घटता है, तो शरीर से कैल्शियम का लॉस होने लगता है, जिससे हड्डियां धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।

नजरअंदाज न करें ये शुरुआती संकेत– Strong Bones for Women

अक्सर महिलाएं हड्डियों की कमजोरी को तब तक सीरियसली नहीं लेतीं, जब तक कोई चोट या फ्रैक्चर न हो जाए। लेकिन सच्चाई ये है कि कम उम्र से ही हड्डियों की देखभाल शुरू करना जरूरी होता है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दिक्कत न हो।

हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के आसान तरीके

डाइट में शामिल करें Calcium और Vitamin D

दूध, दही, पनीर, हरी पत्तेदार सब्जियां, और फोर्टिफाइड फूड्स (जैसे विटामिन D वाले अनाज) आपकी डेली न्यूट्रिशन की जरूरतें पूरी करने में मदद करते हैं। साथ ही, रोज 10 से 15 मिनट की धूप लेना भी बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे शरीर में नैचुरली विटामिन D बनता है।

सिर्फ खाने से नहीं, एक्टिव रहने से भी मिलती है ताकत

सिर्फ पौष्टिक आहार ही नहीं, बल्कि रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज भी हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम रोल निभाती है।

    • ब्रिस्क वॉकिंग
    • योग
    • वेट ट्रेनिंग या resistance exercises

ये सभी एक्सरसाइजेज ना सिर्फ हड्डियों की density बढ़ाने में मदद करती हैं, बल्कि मसल्स को भी मजबूत करती हैं, जिससे गिरने और फ्रैक्चर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

बदलनी होंगी कुछ आदतें

    • स्मोकिंग और ज्यादा शराब से दूरी बनाएं।
    • संतुलित और पोषक आहार को रूटीन में शामिल करें।
    • समय-समय पर Bone Density Test या डॉक्टर से चेकअप कराते रहें, ताकि किसी भी कमजोरी का समय रहते पता चल सके।

एक एक्टिव और हेल्दी लाइफ के लिए अभी से करें शुरुआत

35 के बाद हड्डियों का कमजोर होना आम बात है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इससे बचा नहीं जा सकता। डाइट, एक्सरसाइज और हेल्दी लाइफस्टाइल की मदद से महिलाएं लंबे समय तक अपनी हड्डियों को मजबूत और फिट बनाए रख सकती हैं।

याद रखें, हड्डियों की देखभाल कोई बड़ी बात नहीं है, बस छोटी-छोटी आदतें अपनाकर आप खुद को आगे चलकर होने वाली बड़ी परेशानियों से बचा सकती हैं।

Disclaimer: यह लेख विशेषज्ञों की राय और विभिन्न स्वास्थ्य अध्ययनों पर आधारित है। किसी भी नई डाइट या एक्सरसाइज को शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

और पढ़ें: Heart attack in animals: क्या आपको पता है? जानवरों को भी हो सकता है हार्ट अटैक और किडनी फेल – इंसानों जैसी होती हैं ये बीमारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here