Home Blog Page 1117

किसान एक ओर से मक्का डालेंगे तो दूसरी ओर से डॉलर निकलेंगे…बिहार के उद्योग मंत्र...

0

बिहार में बजट सत्र चल रहा है जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर हमलावर है। केंद्र की सियासत से राज्य की सियासत में पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बीते दिन शुक्रवार को अपने विभाग का बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने कई बड़े वादे किए। उन्होंने प्रदेश की सभी बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने की बात कही। तो वहीं, विपक्ष की ओर से सवाल भी उठाए गए।

‘एक ओर से गन्ना डालेंगे दूसरी ओर इथेनॉल निकलेगा’

शुक्रवार को अपने विभाग का बजट पेश करते हुए शाहनवाज हुसैन ने सदन में घोषणाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि अब बिहार का किसान एक ओर से मक्का डालेंगे तो दूसरी ओर से डॉलर और रुपये निकलेंगे। एक ओर से गन्ना डालेंगे तो दूसरी ओर से इथेनॉल निकलेगा। उद्योग मंत्री के इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और वाकआउट कर गए।

शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा, लोग कहते हैं कि मैं फिर से बिहार आ गया हूं लेकिन मैं बिहार से बाहर गया कब था। उन्होंने कहा, हमारी सरकार राज्य में हर कीमत पर उद्योग लगाने के लिए तैयार है। 

कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि उद्योग लगाने के लिए अगर उन्हें देश-विदेश भी जाना पड़ा तो वो जाएंगे। जो भी उद्योगपति बिहार आएंगे उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा, अगर कोई 1000 करोड़ रुपय बिहार में निवेश करता है तो उसके स्वागत के लिए उद्योग मंत्री खुद हवाई अड्डा जाएंगे।

केंद्र में 6 विभागों में काम कर चुके हैं शाहनवाज

बिहार के उद्योग मंत्री ने बजट भाषण में अपने पुराने दिनों को याद किया। जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारी दी थी। शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘मुझे 32 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कई विभागों की जिम्मेदारी दी थी। केंद्र में 6 विभाग में काम किया है, बिहार में काम करने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया है और जैसी जिम्मेदारी दी है। मुझे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया, यह मेरा सौभाग्य है क्योंकि इससे पहले मुख्यमंत्री इस विभाग को खुद संभाला है।’

किसान आंदोलन: ‘अहंकार में चूर हो, क्यों इतने मगरुर हो…सामने अन्नदाता हैं, अहंका...

0

दिल्ली की बॉर्डरों पर चल रहे किसान आंदोलन के आज 100 दिन पूरे हो गए हैं। किसानों ने दिल्ली से सटे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP Expressway) को 5 घंटे के लिए जाम कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने आज केएमपी एक्सप्रेसवे जाम करने को लेकर कहा कि सोई सरकार को जगाने का हमारे पास ये ही रास्ता बचा है। इसी बीच देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने लगातार कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

‘गूंगी-बहरी तानाशाही हुकूमत अन्नदाता की…’

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘अहंकार में चूर हो, क्यों इतने मगरुर हो…सामने किसान है, हथेली पर उसकी जान है…तुम क्या चाहते हो, वो हथकंडों से डर जाएंगे…अन्नदाता हैं, अहंकार तुम्हारा चूर कर जाएंगे।‘ दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि ‘किसान आंदोलन के 100 दिन हो चुके हैं और भाजपाई अहंकार के भी। दिल्ली की सीमाओं पर किसानों की शहादत जारी है। मगर हुकूमत का अहंकार ज्यादा भारी है।‘

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। ट्वीट में कहा गया कि ‘देश का अन्नदाता पिछले 100 दिन से दिल्ली की सरहदों पर संघर्षरत है। लेकिन गूंगी-बहरी तानाशाही हुकूमत अन्नदाता की आवाज को सुनने को तैयार नहीं है। सरकार का यह तानाशाही रवैया याद रखा जायेगा।‘

‘जब तक जरुरी होगी प्रदर्शन करेंगे’

दरअसल, किसानों की चार में से दो मांग- बिजली के दामों में बढ़ोतरी वापसी और पराली जलाने पर जुर्माना खत्म करने- पर जनवरी में सहमति बन गई थी लेकिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर बात अब भी अटकी हुई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक जरूरत होगी वे प्रदर्शन जारी रखने के लिए तैयार हैं। जब तक सरकार हमें सुनती नहीं, हमारी मांगों को पूरा नहीं करती, हम यहां से नहीं हटेंगे।

23 जनवरी को हुई थी अंतिम बातचीत

बता दें, केंद्र सरकार के मंत्री और किसान नेताओं के बीच 11 दौरे की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई समाधान निकल कर सामने नहीं आया है। दोनों पक्षों के बीच अंतिम बातचीत 23 जनवरी को हुई थी। उसके बाद से लगभग डेढ़ महीनें का समय निकल गया है लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है। 

किसान लगातार इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी कीमत पर यह कानून वापस नहीं लिए जाएंगे। हालांकि, सरकार ने इनमें संशोधन करने की बात कही है।

किसान आंदोलन के 100 दिन…'सरकार भूल गई है कि उसे दोबारा किसानों की चौकठ पर ज...

0

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का 100वां दिन है। किसान दिल्ली की बॉर्डरों पर डटे है, 250 से ज्यादा किसानों की मौत भी हो चुकी है लेकिन आंदोलन अभी भी जारी है। किसानों का कहना है कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती…तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 

आज आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर किसान दिल्ली से सटे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसे को 5 घंटे के लिए जाम करेंगे। किसानों ने कहा है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक का यह चक्का जाम शांतिपूर्ण होगा। 

इसी बीच देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भी इस मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी बताए जाने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का अहंकार उनके मंत्रियों में दिख रहा है।

‘3 साल बाद दोबारा किसानों की चौखट पर…’

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मोदी सरकार का अहंकार उनके मंत्रियों में साफ़ दिख रहा है! वो भूल गए हैं कि 3 साल के बाद दोबारा किसान की चौखट पर जाना होगा। तीन कृषि कानूनों को जबरन पास करवाया। चौतरफ़ा विरोध के बावजूद उसे वापिस नहीं ले रहे; अब किसानों को जिद्दी बताते हैं…सब याद रखा जाएगा!’

 दरअसल, बीते दिन शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मीडिया को संबोधित करते हुए आंदोलन कर रहे किसानों को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि देश संविधान और कानून से चलता है जबकि किसान आंदोलनकारी इसे जिद से चलाना चाह रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर ही कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार को लपेटे में लिया है। 

‘समाधान के लिए आखिरी सांस तक करेंगे संघर्ष’

बता दें, किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो गए हैं। केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच पिछले लगभग डेढ़ महीनें से आधिकारिक तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई है। किसान नेताओं ने स्पष्ट रुप से कहा है कि जब तक सरकार इस कानून को रद्द नहीं करेगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सभी किसानों का आभारा जताया है। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि समाधान के लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करेंगे। दूसरी ओर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से कहा है कि 100 दिन पूरे होने पर किसान काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराएं। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि उनका आंदोलन खत्म नहीं होने जा रहा और वे “मजबूती से बढ़” रहे हैं।

‘अपमान मत करना नारी का इनसे हीं जग चलता है, पुरुष जन्म लेकर इन्हीं की कोख में पलता है...

0

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। 8 मार्च को पूरे विश्व में महिला दिवस के रुप में मनाया जाता है। देश और दुनिया के कई हिस्सों में तमाम संगठन और संस्थाएं इस दिन को बेहतर बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच बीते दिन शुक्रवार (5 फरवरी) को भारत विकास परिषद वैशाली निवेदिता ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारी तुझे सलाम ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। 

जो वीरगति को प्राप्त हुए शहीद परिवार की पत्नियों, माताओं और बहनों को समर्पित करते हुए मनाया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेयर आशा शर्मा, निगम पार्षद अर्पणा गोयल, प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा, सुप्रसिद्ध कवित्री सुरभि सप्रू, इंदु वार्ष्णेय एवं सेतु अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के वंदना के साथ हुआ।

महिलाओं से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा

जिसके बाद डॉ पूनम सिंह ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला की महिमा का वर्णन किया। सनाया गुप्ता ने आरंभ है प्रचंड गान की प्रस्तुति की। तत्पश्चात शील कपूर ने फिल्म औरत से नारी के ऊपर बहुत सुंदर गीत गाया। अलका खंडेलवाल ने कविता मैं नारी हूं को संबोधित किया। रमा गुप्ता एवं अभिरती गुप्ता ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसकी मेयर आशा शर्मा ने सराहना की। निशा जैन ने भी नारी दशा पर अपनी कविता का पाठ किया। किरण श्रीवास्तव ने इतनी शक्ति हमें देना दाता का गान किया।

कार्यक्रम में शामिल सुलेखा मदान ने अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, बबीता अग्रवाल द्वारा मां के ऊपर प्रस्तुति पर सभी की आंखे नम हो गई। ममता शर्मा ने नारी के सम्मान में नारी के संसकारों का वर्णन किया। इंदु वाष्र्णेय ने अपनी स्वरचित कविता से महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। सेतु अग्रवाल ने नारी के अस्तित्व को सबसे महत्वपूर्ण बताया। साथ ही सपना बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहा, ‘अपमान मत करना नारी का इनसे जग चलता है और पुरुष जन्म लेकर इन्हीं की कोख में पड़ता है पलता है।‘

‘शहीदों से ही हमारे देश का मान है’

शहीद परिवार के परिवार को समर्पित इस कार्यक्रम को लेकर शहीद परिवार के सदस्यों ने निवेदिता शाखा की जमकर सराहना की। शहीद परिवार से सारिका गुलाटी एवं उषा राणा ने कहा कि निवेदिता शाखा ने शहीद परिवार के सदस्यों को याद किया वरना हमारा अस्तित्व तो उस ईट की तरह है जो भवन निर्माण में नीचे दफन हो जाती है। जिस पर निवेदिता शाखा की महिलाओं ने कहा शहीदों से ही हमारे देश का मान है और आपको तो हम हर क्षण अपने दिल मे बसाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम और प्रस्तुतियों ने महिला ऊर्जा, सशक्तिकरण, महिला उद्यमी, महिला विकास एवं राजनीति में भागीदारी पर चर्चा परिचर्चा की। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिला हिंसा एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों से कैसे नारी मजबूत होकर समाज में अपना योगदान दे सकती है, इन सब बातों पर विचार हुआ। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ने निवेदिता शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को शानदार बनाया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। 

कार्यक्रम में रमा गुप्ता, पूनम गोयल, बबीता गुप्ता, पूनम सिंह, सेतु अग्रवाल, ममता शर्मा, इंदु वार्ष्णेय, अंजना गुप्ता, आशा शर्मा, अपर्णा गोयल, अनीता जैन, शैल अग्रवाल,  अभिरति गुप्ता, सुरभि अग्रवाल, राशि, उषा राणा, मीनू शर्मा, सारिका, अलका खंडेलवाल, शनाया गुप्ता, निशा जैन, शील कपूर, सुरभि सप्रू, किरण श्रीवास्तव, डॉ पूनम सिंह एवं डॉ सपना बंसल मुख्य रुप से उपस्थित थे।

जानिए कैसा रहेगा 06 मार्च को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 06 मार्च का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगी। परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा। जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें। 

वृषभ राशि- किसी के बहकावे में ना आएं। अपनी सूझबूझ से हर फैसला लें। दिन आपका मिला जुला रहने के आसार है। कार्यक्षेत्र में खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे।  

मिथुन राशि- दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होगी। मन आपका खुश रहेगा। भाग्य का भी भरपूर साथ मिलेगा। आज किसी विवाद में उलझने से आपको बचना चाहिए। 

कर्क राशि- आपका दिन उतार चढ़ाव से भरा बीतेगा। बिजनेस में जोखिम  भरा फैसला लेने से बचें। परिवारवालों के साथ बढ़िया वक्त बिताएंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। 

सिंह राशि- दिन आपका ठीक ठाक रहेगा। आर्थिक समस्याएं बनी रहेगी। जीवनसाथी हर हालात में साथ निभाएगा। संतान की तरफ ज्यादा  ध्यान देने की जरूरत है। 

कन्या राशि- दिन आपका शानदार बीतेगा। कार्यक्षेत्र में बढ़िया वक्त बिताएंगे। नए कामों की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। 

तुला राशि- आज के दिन कुछ भी थोड़ा सोच-समझकर बोलें। आपकी बातें किसी को ठेंस पहुंचा सकती है। आपका दिन सामान्य रहने के आसार है। आज कहीं घूमने जा सकते हैं। 

वृश्चिक राशि- दिन आपका तनाव से भरा बीतेगा। घर की समस्याओं की वजह से चिंता में घिरे रहेंगे। नेगिटिविटी  से दूरी बनाकर रखें। करीबियों से दिल की हर बात को शेयर करें। 

धनु राशि- आप किसी मुसीबत में फंस सकते है। आज के दिन आपको ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। किसी की बातों में ना आएं। हर हालात में दोस्तों का साथ मिलेगा।  

मकर राशि- दिन की शुरुआत अच्छी होगी। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां आज कम होने के आसार है। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। पैसों से जुड़ा लेन  देन करने से आपको बचना चाहिए। 

कुंभ राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। आज के दिन कुछ खास लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। 

मीन राशि- दिन की शुरुआत कुछ समस्याओं से होगीं। कामों में बाधाएं आएगी। लेकिन शाम होते होते स्थिति सामान्य हो जाएगी। आज के दिन आपको नेगिटिविटी से दूर रहना है।

IND vs ENG, Day 2 Details: ऋषभ पंत का तूफानी शतक, भारत को मिली 89 रनों की बढ़त

0

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए। 

जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। कई पारियों में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने के बाद आखिरकार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का तीसरा और भारत में पहला शतक लगाया। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के की मदद से यह शानदार पारी खेली। 

IND vs ENG Day 2: मैच विवरण

भारत की पहली पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के 0 के स्कोर पर शुभमन गिल आउट हो गए थे। जिसके बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला था। लेकिन दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद पुजारा अपने स्कोर में मात्र 2 रनों का इजाफा कर पाए। टीम के 40 रनों के स्कोर पर जैक लीच ने एलबीडबल्यू कर उनकी पारी का अंत किया। 

पुजारा ने मात्र 17 रन बनाए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा। इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने फॉक्स के हाथों कैच कराकर कोहली को चलता किया। भारतीय कप्तान 0 के स्कोर पर आउट हुए। फिर आजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 27 रनों के निजी स्कोर पर एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बना लिया।

भारत को 89 रनों की बढ़त

टीम के कुल 80 रनों के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा। 49 रन बनाकर रोहित शर्मा भी आउट हो गए। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था। लेकिन ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया। ऋषभ पंत ने अपने चिर परिचित अंदाज में 118 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्के की मदद से 101 रन ठोक दिए।

 वहीं, अक्षर पटेल (11) के साथ वाशिंगटन सुंदर 60 रन बनाकर पिच पर डटे हुए हैं। भारत को 89 रनों की बढ़त मिल गई है। इंग्लैंड की ओर से अभी तक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 3 विकेट चटका चुके हैं। जबकि बेन स्टोक्स और जैक लीच को 2-2 विकेट मिले हैं।

ममता ने जताया सितारों पर भरोसा: क्रिकेटर से लेकर एक्टर तक TMC ने इन सेलेब्स को चुनावी...

0

देश के कई राज्यों में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। वैसे तो 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने जा रहे है। लेकिन सबसे ज्यादा फोकस पश्चिम बंगाल पर है। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। राज्य से TMC को सत्ता से हटाने के लिए बीजेपी पूरी कोशिशों में जुटी है। 

291 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच चुनावी दंगल जारी है। इसी बीच शुक्रवार को TMC ने बंगाल चुनाव के लिए 294 में से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। जबकि तीन सीट अपने सहयोग गोरखा जनमुक्ति मोर्चा पार्टी के लिए छोड़ दीं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनावी दंगल में उतरने जा रही हैं, जहां उनकी टक्कर TMC से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी से होने की पूरी उम्मीद है। पहले ममता भावनीपुर सीट से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन इस बार उन्होनें नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरने का फैसला किया। 

इन सितारों को दिया टिकट

TMC ने 291 सीटों पर जो उम्मीदवार उतारे, उसमें कई सेलिब्रिटीज के भी नाम शामिल हैं। पार्टी ने एक्टर से लेकर सिंगर और क्रिकेटर्स तक को टिकट दिया है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि ‘दीदी’ ने किन सेलेब्स को कहां से चुनावी मैदान में उतारा…

– क्रिकेटर मनोज तिवारी हाल ही में TMC में शामिल हुए। पार्टी ने उनको शिबपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा। पूर्व फुटबॉलर विदेश बोस उलुबेरिया सीट से चुनाव लड़ेंगे।

– बात अब एक्ट्रेस की करते हैं…जून मालिया को मिदनापुर से पार्टी ने टिकट दिया। सयंतिका बनर्जी को TMC  ने बांकुरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा। मशहूर बांग्ला एक्ट्रेस लवली मोइत्रा सोनापुर दक्षिण विधानसभा सीट से TMC की उम्मीदवार है। वहीं अभिनेत्री सयोनी घोष आसनसोल साउथ से चुनाव लड़ने जा रही हैं। एक्ट्रेस कंचन मलिक को उत्तरपाड़ा से TMC ने मौका दिया। इसके अलावा एक्ट्रेस कौशिकी मुखर्जी कृष्णानगर उत्तर सीट से टिकट मिला। एक्टर सोहम चक्रवर्ती चांदीपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। 

– इसके अलावा डायरेक्टर राज चक्रवर्ती बैरकपुर से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।

– TMC ने सिंगर अदिति मुंशी को भी मौका दिया। वो राजरहाट से चुनाव लड़ेगीं। 

बीजेपी भी दे सकती है कई सितारों को मौका

वैसे सिर्फ TMC ही नहीं बीजेपी भी कई सितारों को इस साल बंगाल चुनाव के रण में उतार सकती है। दरअसल, चुनाव से पहले दोनों पार्टियों में बड़ी संख्या में सितारे शामिल हुए थे। TMC ने तो सिंगर से लेकर क्रिकेटर तक हर किसी को मौका दिया। लेकिन  बीजेपी ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले। ऐसे में हर किसी की निगाहें बीजेपी की लिस्ट पर टिकीं हुई हैं। जल्द ही बीजेपी भी बंगाल चुनाव के लिस्ट जारी कर सकती है। 

आपको बता दें कि बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 27 मार्च को होगी, जबकि आखिरी चरण के लिए 29 अप्रैल को। 2 मई को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा और साथ ही ये भी पता चल जाएगा कि अगले 5 साल बंगाल की सत्ता पर कौन-सी पार्टी काबिज होगी। 

नीतीश कुमार के संरक्षण में बिहार में 40 हजार करोड़ के 65 घोटाले…तेजस्वी यादव ने...

0

बिहार की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों हलचलें काफी तेज हो गई है। प्रदेश में बजट सत्र चल रहा है, जिसमें नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्तारुढ़ एनडीए विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। बेलगाम हो चुकी महंगाई, बिहार की कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। 

नीतीश कुमार पिछले लगभग 15 सालों से बिहार के सीएम हैं लेकिन कई क्षेत्रों में स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी के नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार पर 40 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए हैं।

15 साल में लगभग 40 हजार करोड़…

बीते दिन गुरुवार को तेजस्वी यादव  (Tejashwi Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्वीट में विधानसभा सत्र का एक वीडियो क्लिप शेयर किया और लिखा, ‘नीतीश जी के संरक्षण में 15 साल में 40 हज़ार करोड़ के सरकार द्वारा सत्यापित 65 से अधिक घोटाले हुए है। इतनी बड़ी राशि की रिकवरी के लिए क्या किया गया, क्या किया जाएगा, किसे दंडित किया, इसपर कुछ नहीं? दोषी कौन, किसका संरक्षण? मुख्यमंत्री और भाजपा कभी इन घोटालों पर क्यों नहीं बोलते?’ 

तेजस्वी यादव ने बजट में इस घोटाले और इसकी रिकवरी करने के प्रोसेस का जिक्र नहीं करने को लेकर भी नीतीश सरकार पर सवाल उठाए।

इससे पहले भी लगा चुके हैं घोटाले का आरोप

बता दें, तेजस्वी यादव इससे पहले भी बिहार की नीतीश सरकार पर घोटाले का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से ठीक पहले नीतीश सरकार पर 55 घोटाले के आरोप लगाए थे।

उन्होंने अपने ट्वीट में एक पोस्टर शेयर करते हुए 55 घोटालों की लिस्ट जारी की थी। उस लिस्ट में सृजन घोटाला, छात्रवृति घोटाला, धान घोटाला, दवा घोटाला, टॉपर घोटाला, मेधा घोटाला, नल-जल घोटाला, स्कूल निर्माण घोटाला समेत 55 घोटालों की बात कही थी।

West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी का नंदीग्राम से चुनाव लड़ना तय, TMC ने जारी की...

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में उन्होंने अभी 291 सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा की है। प्रदेश की कालिपांग, दार्जिलिंग और कार्सियांग विधानसभा सीट पर उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। 

ममता बनर्जी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि करीब 27-28 विधायक हैं, जिन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। TMC की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 SC उम्मीदवार और 17 ST उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली है। इस बात के पहले कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आज मामला साफ हो गया है कि सीएम बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेगी। बताया जा रहा है कि TMC से बीजेपी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी बीजेपी की टिकट पर ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ सकते हैं। नंदीग्राम की सीट अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है। 

गौर करने वाली बात यह है कि शुभेंदु अधिकारी अभी तक टीएमसी के टिकट पर ही चुनाव लड़कर जीतते आए थे। लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर उस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में पिछले 1 दशक से पश्चिम बंगाल में शासन कर रही ममता बनर्जी को सीधा टक्कर देना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होगा।

शिवपुर से लड़ेंगे मनोज तिवारी

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इससे पहले भवानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल किया था। लेकिन इस बार इस सीट से उन्होंने सोवानदेब चटर्जी को मौका दिया है। टीएमसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस चुनाव में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टिकट नहीं मिलेगा। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने इस बात को दोहराते हुए कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को टिकट नहीं मिल रही है।

पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री अमित मित्रा और मंत्री पुर्णेंदु बसु इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधान परिषद का गठन होगा और उसमें उन्हें समाहित किया जाएगा। हाल ही TMC में शामिल हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी को शिवपुर से टिकट मिला है।

रिकार्ड बहुमत से जीतती आ रही सीएम बनर्जी

बता दें, पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं। TMC पिछले दो बार से प्रदेश मे पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती आ रही है। विधानसभा चुनाव 2011 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने 184 सीटों पर जीत हासिल की थी। तो वहीं, 2016 के चुनाव में यह आंकड़ा 211 पहुंच गया था। 

ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के रेस में है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में TMC पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने वाली पहली पार्टी बन गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस-वाम दल का गठबंधन जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है।

Sushant Drugs Case: 33 आरोपी, 200 गवाह, दीपिका-श्रद्धा के नाम का भी जिक्र…जानिए...

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को सुशांत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल कीं। NCB चीफ समीर वानखेड़े इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचे। ड्रग्स केस में दायर ये चार्जशीट 52 हजार पन्नों की बताई जा रही है, जिसमें 40 हजार पेज की सॉफ्ट कॉपी और 12 हजार पेज की हार्ड कॉपी शामिल हैं। 

जानिए NCB की चार्जशीट में क्या?

NCB ने अपनी चार्जशीट में 33 लोगों को आरोपी बताया। जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, रिया का भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा, क्षितिज प्रसाद और दीपेश सावंत के नाम शामिल है। इसके अलावा कई ड्रग पैडलर्स को भी NCB ने अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया। इन सबको NCB मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार कर चुकी हैं। बता दें कि NCB ने इस चार्जशीट को बरामद किए गए ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक उपरकरणों और बयानों के आधार पर तैयार की। 

वहीं चार्जशीट में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के नाम भी शामिल हैं। इनको आरोपी नहीं बनाया गया, लेकिन इन एक्ट्रेस के बयानों को चार्जशीट में जिक्र है। साथ में चार्जशीट में 200 गवाहों का भी जिक्र किया गया। 

कैसे सुशांत केस से जुड़ा ड्रग एंगल?

गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को तब एक बड़ा झटका देश को लगा था, जब सफलताओं की सीढ़ी चढ़ रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर आई। सुशांत का शव उनके घर पर पंखे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन उनके तमाम चाहने वालों के लिए ये मानना मुश्किल हुआ कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान, ऐसा कदम उठा सकता है। 

इसके बाद शुरू हुई, सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम जो अभी भी चल रही है। सुशांत केस की जांच शुरू तो मुंबई पुलिस से हुई, लेकिन फिर इसमें सीबीआई, ईडी और एनसीबी की भी एंट्री हुई। दरअसल, सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड के खिलाफ FIR दर्ज करता हुए पैसों की हेरफेर के भी आरोप लगाए थे।

कैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे भी इसमें फंसे?

जब मामले की जांच करने के लिए ईडी ने उनके फोन जब्त किए, तो इस ड्रग्स कनेक्शन का भी खुलासा हुआ। जिसके बाद ड्रग्स एंगल की जांच में रिया चक्रवर्ती, शौविक समेत कई लोग फंसे। ये सभी जेल भी गए। रिया मामले की जांच में 28 दिनों तक जेल में रहीं। उन पर ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप लगे। हालांकि बाद में कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी थीं।

वहीं ड्रग्स केस की आंच बॉलीवुड के कई बड़े सितारों तक पहुंची। इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया समेत कई सितारों से  NCB पूछताछ कर चुकी हैं। लंबी जांच के बाद अब NCB ने इस केस में अपनी पहली चार्जशीट कर चुकी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी बनाया गया। इसका मतलब है कि रिया की मुश्किलें अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई। देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है…?