Home Blog Page 1119

क्यों BJP सांसद के बेटे ने खुद पर ही चलवा दी गोली? ये था प्लान…जानिए लखनऊ गोलीक...

मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तब हड़कंप मच गया जब बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को सीने में गोली मारी गई। पहले ये खबर सामने आई कि कुछ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद के बेटे को गोली मारी। लेकिन अब पुलिस के खुलासे के बाद ये मामला पूरी तरह से यू-टर्न ले चुका है। 

साले ने पूछताछ में बताई सच्चाई

दरअसल, पुलिस ने इस मामले पर बड़ा खुलासा करते हुए ये बताया कि सांसद के बेटे आयुष ने खुद ही अपने ऊपर गोली चलवाई थीं। पुलिस के मुताबिक आयुष ने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई। पुलिस ने एक लाइसेंसी रिवॉल्वर को बरामद किया। साथ में जब इस पूरे मामले में साले से पूछताछ की गई, तो उसने इस पूरे कांड का खुलासा कर दिया। 

‘कुछ लोगों को फंसाने का था प्लान’

पुलिस ने बताया कि सांसद के बेटे ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए ऐसा किया। पुलिस ने जब साले आदर्श ने इसके बारे में पूछताछ की, तो उसने बताया- ‘सांसद के बेटे ने किसी को फंसाने के लिए कहा था। कुछ लोगों से दुश्मनी थी, जिसमें चंदन गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंह और मनीष जायसवाल के नाम शामिल है। इन लोगों को फंसाने की प्लानिंग थीं। साजिश के मुताबिक हमला करके इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराने का प्लान था।’

बता दें कि मंगलवार देर रात करीबन 2 बजे छठा मील के पास गोली मारी गई। इसके बाद आनन-फानन में आयुष को अस्पताल लेकर जाया गया। गंभार हालत में आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और अस्पताल से छुट्टी भी मिल गईं। 

सांसद ने अलग रह रहा है बेटा

पुलिस ने बताया कि आयुष ने लव मैरिज की थीं। जिसके बाद से ही वो बीजेपी सांसद कौशल किशोर से अलग रहता है। सांसद के मुताबिक आयुष ने बताया कि ये घटना तब हुई जब वो तड़के साले के साथ टहलने के लिए निकला था। मामले में सांसद की तरफ से तहरीर देने से इनकार किया गया। 

इस पूरे मामले को लेकर आयुष की पत्नी और साला शुरू से ही शक के घेरे में है। साले के बाद अब आयुष की पत्नी भी मामले की जांच के दायरे में आ गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस पत्नी से भी पूछताछ करने जा रही है।

बीजेपी को खुश करने के लिए कांग्रेस को बदनाम कर रहे G-23 के नेता, होना चाहते हैं बीजेप...

0

देश के 5 प्रदेशों में अप्रैल-मई के महीनें में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। लेकिन देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पार्टी के कई नेता लगातार इन राज्यों में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 

तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता अपनी ही पार्टी को निशाने पर ले रहे हैं और लगातार सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। 

आनंद शर्मा (Anand Sharma) के बयान पर एक बार फिर से बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष ने G-23 नेताओं को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि वे अपना काम निकाल चुके हैं इसलिए पार्टी को बदनाम करने में लगे हैं।

आनंद शर्मा ने उठाए थे सवाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर धर्मनिरपेक्षता को खत्म करने का आरोप लगाया था। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस पार्टी ने वामदल और मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दकी के नेतृत्व वाले ISF से गठबंधन किया है। जिसपर कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे नेताओं की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं। 

पिछले दिनों कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि, ‘सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस चयनात्मक नहीं हो सकती है। हमें हर सांप्रदायिकता के हर रूप से लड़ना है। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की उपस्थिति और समर्थन शर्मनाक है, उन्हें अपना पक्ष स्पष्ट करना चाहिए।‘ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि ये गठबंधन पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ है।

‘…बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं’

कांग्रेस पार्टी पर भड़के दिग्गज नेताओं को अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक प्राइवेट चैनल से बात करते हुए कहा, इन सभी (G-23) नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के सत्ता में रहने के दौरान सुख लिया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उनको लगता है कि कांग्रेस के पास उन्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है… इसलिए वे कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं।‘ 

उन्होंने कांग्रेस की विचारधार पर सवाल उठा रहे नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘वे उस पार्टी को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उन्हें भविष्य में कुछ मिल सके।‘ चौधरी ने अप्रत्यक्ष रुप से कह दिया कि वे इस तरीके से बोलकर बीजेपी में शामिल होने चाहते हैं।

वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रतिष्ठित कांग्रेसियों के एक चुनिंदा समूह से आग्रह करेंगे कि वे हमेशा निजी सुखसुविधाओं की चाहत से ऊपर उठें और प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए समय बर्बाद करना बंद करें।‘ उन्होंने कहा था, ‘‘उनका कर्तव्य पार्टी को मजबूत करने का है, उस पेड़ को कमजोर करने का नहीं जिसने उनका पोषण किया है।‘

कांग्रेस में हो सकता है दो फाड़

बता दें, आनंद शर्मा पार्टी के उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी। पिछले दिनों इन नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में एक जनसभा को संबोधित किया था और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सुर बुलंद किए थे। 

मौजूदा समय में कांग्रेस पार्टी इन 5 चुनावी राज्यों में अपने विरोधियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है, चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी को अंदरुनी ताकतों से भी लड़ना पड़ रहा है। पार्टी नेतृत्व और G-23 नेताओं के बीच जारी तकरार को लेकर अब इस बात के कयास लगने शुरु हो गए हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में पार्टी में दो फाड़ हो सकता है।

'पंजाब के खिलाफ हो…तुम्हें रोटी कैसे पचती है?' 15 मिनटों तक इस शख्स ने ...

देश में इस वक्त किसान आंदोलन का मुद्दा काफी छाया हुआ है। पिछले साल नवंबर महीने से ही किसान नए कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर हैं। लेकिन इस मसले का अब तक कुछ भी समाधान नहीं निकला। वहीं सोशल मीडिया पर ये मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कई सितारे भी इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे है। लेकिन अधिकतर बड़े सेलेब्स ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है, जो अब लगता इन सितारों को भारी पड़ने लगी। 

एक शख्स ने रोकी अजय की गाड़ी

दरअसल, मंगलवार को अजय देवगन के साथ एक घटना घटी। जब उनकी गाड़ी को एक शख्स ने रोक लिया और हंगामा खड़ा करने लगा। शख्स ने अजय देवगन की गाड़ी को रोककर कहा- ‘आप किसान आंदोलन में पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो।’

हालांकि अजय की गाड़ी को रोकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान 28 वर्षीय राजदीप सिंह धालीवाल के रूप में हुई। मंगलवार सुबह अजय की  गाड़ी को रोककर राजदीप ने हंगामा किया। जिसके बाद बॉडीगार्ड ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी और दिंडोशी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने किया राजदीप को गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह धालीवाल पंजाब से हैं। बताया जा रहा है कि वो नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए काम करते हैं। राजदीप के खिलाफ मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 341, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया। 

दरअसल, मंगलवार को अजय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगावं स्थित फिल्म सिटी जा रहा थे। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे फिल्म सिटी के गेट से कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया। राजदीप ने अजय से कहा कि किसान दिल्ली में इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, आपने लेकिन उनके सपोर्ट में एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया? 

राजदीप ने इस दौरान अजय देवगन पर किसानों के मुद्दे को लेकर चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि वो किसानों के खिलाफ हैं। वो पंजाब में ये कह रहे थे कि तुमको रोटी पटती कैसे है। तुम  पंजाब के खिलाफ हो..शर्म करो..।’ आसपास के लोगों ने बीच में राजदीप को वहां से हटाने की भी कोशिश की।

इस दौरान करीबन 15 मिनट तक अजय की गाड़ी रोकी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और अजय को रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर तक पहुंचाया और राजदीप को गिरफ्तार कर लिया। 

जब सिंगर ने अजय को कहा था ‘चमचा’

गौरतलब है कि बीते दिनों जब रिहाना और कुछ इंटनेशनल सेलब्रिटीज ने किसानों आंदोलन के समर्थन पर ट्वीट किया था, तो उस पर खासा बवाल मचा। इसके बाद कई बॉलीवुड के सितारे भी सामने आए और ट्वीट कर इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज को भारत के मामलों में दखल नहीं देने की हिदायत दी। इसमें अजय देवगन का नाम भी शामिल था। 

अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा था कि भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगैंडा में ना फंसें। इस समय हमें एकजुट होने की जरूरत है। अपनी इस ट्वीट को लेकर अजय विवादों में घिरे थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी कुछ कहा था। 

यही नहीं पंजाबी सिंगर जैज धामी ने तो उनको चमचा तक बोल दिया था। सिंगर ने लिखा था- ‘चमचे, तुम्हारे लिए आराम से बैठकर ट्वीट करना आसान है। अपने घर के बुजुर्गों को ठंड में एक दिन भेजो। समझ आ जाएगा कि वो किन हालातों का सामना कर रहे हैं। दुख की बात तो ये है कि रिहाना जैसे ग्लोबल स्टार को आप जैसे लोगों को जगाना पड़ा।’

जानिए कैसा रहेगा 03 मार्च को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 03 मार्च का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला रहने के आसार है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। गुस्से पर कंट्रोल रखने की जरूरत है। आज के दिन किसी से भी ना उलझें। 

वृषभ राशि- लव लाइफ के लिहाज के दिन अच्छा है। पार्टनर के साथ रोमांटिक दिन बिताएंगे। नए कामों की शुरुआत से बचें। बेफिजूल का खर्चा ना करें।   

मिथुन राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। आज मेहनत के नतीजे मिलेंगे। अविवाहित लोगों को आज अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे। छात्रों को आज करियर की चिंता सताएगी। 

कर्क राशि- आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में दिन अच्छा बीतेगा। आज खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे। घर का माहौल भी सामान्य रहेगा।

सिंह राशि- आज के दिन कोई भी नई चीज लेने से बचें। कोई भी फैसला अपनी सूझबूझ से लें। दिन आपका सामान्य रहेगा। स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। 

कन्या राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतने वाला है। जीवनसाथी के साथ अनबन होने के आसार है। संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी। पैसों का लेन देन करने से आज बचें।

तुला राशि- दिन मिला जुला रहेगा। आज के दिन कोई आपको बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। माता पिता की सलाह के बिना कोई कदम ना उठाएं। हर परिस्थिति में करीबियों का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि- दिन आपका अच्छा रहेगा। लंबे वक्त से अटके काम पूरे होंगे। जरूरतमंद की मदद आज के दिन करें। बिजनेस में लाभ होगा। 

धनु राशि-  आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। कोई करीबी आज आपको ठेंस पहुंचा सकता है। दिल की बातों को किसी से भी शेयर ना करें। दिन आपका तनाव से भरा बीतेगा।

मकर राशि- चिंताएं दूर होगीं। घर में खुशहाली का माहौल रहेगा। दिन आपका शानदार बीतने वाला है। मेहनत और लगन से किए कामों में सफलता जरूर मिलेगी।

कुंभ राशि- दिन आपका अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य में सुधार आएगा। किसी से पैसा आज के दिन उधार लेने से बचें। परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। 

मीन राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलने के आसार है। बिजनेस में जोखिम भरे फैसले लेने से बचें। हर हाल में जीवनसाथी साथ निभाएगा।

बंगाल में बीजेपी की सरकार आती है तो भजन और लोक गीत कलाकारों को मिलेगी पेंशन- कैलाश वि...

0

पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां लोक लुभावने वादों के साथ जनता को रिझाने का पूरा प्रयास करती दिख रही है।

देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने स्टार प्रचारक और बड़े नेताओं के साथ बंगाल के चुनावी दंगल में उतर चुकी है। आज मालदा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। 

तो वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayavargiya) ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने घोषणा कर दी कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो कीर्तन और लोक गीत कलाकारों को प्रति माह एक हजार रुपए पेंशन दी जाएगी।

‘मोदी जी के नेतृत्व में बनेगी सरकार’

कोलकाता के शहीद मीनार ग्राउंड पर अखिल भारतीय कीर्तन, बाल और भक्ति गायक कल्याण संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बीजेपी महासचिव कीर्तन गाते और हरि बोल का उद्घोष लगाते दिखे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘14 मार्च को कीर्तन कलाकारों को एक हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी। समस्त कीर्तन या लोक गीत कलाकारों को भी पेंशन दी जाएगी।  शिल्पी संसद के लोग भजन गाते कीर्तन करते हैं। बाउल गाने वालों को पेंशन देने का काम बीजेपी की सरकार करेगी। बंगाल में बीजेपी का सीएम बनेगा, तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के कलाकारों को पेंशन दी जाएगी।‘

कोलकाता में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी बीजेपी उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा, बंगाल में मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी।

‘2 मई को दीदी का जाना तय है’

बता दें, कैलाश विजयवर्गीय काफी पहले से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराई। उन्होंने कहा, 2 मई को ममता दीदी का जाना तय है। 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ममता बनर्जी के फेस पर चुनावी मैदान में है तो वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम फेस की घोषणा नहीं हुई है।

मुझे क्यों गालियां दी जाती है, मैं कहां गलत हूं?…सुशांत के नाम पर ट्रोल करने वा...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कई महीनों का वक्त गुजर चुका है, लेकिन एक्टर की मौत की असल वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है। सुशांत के फैंस उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाते रहते हैं। सुशांत को लेकर रोजाना ही कोई ट्रेंड देखने को मिल जाता है। 

वहीं सुशांत की मौत के बाद से ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं। अंकिता ने सुशांत के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में काम किया और इस दौरान ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। सुशांत और अंकिता का अफेयर लंबे समय तक चला था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

ट्रोलिंग से परेशान हुईं अंकिता लोखड़े

जब सुशांत की मौत की खबर आई, तो तमाम लोगों की तरह अंकिता को भी भरोसा नहीं हुआ कि उनके जैसा इंसान ऐसा कदम उठा सकता है। अंकिता के लिए भी ये मानना मुश्किल था। यही वजह थी कि सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम से अंकिता भी जुड़ी। लेकिन अब धीरे-धीरे वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है और शायद यही बात कुछ लोगों को रास नहीं आ रही। अंकिता को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से वो परेशान हो गई। ऐसा खुद एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर कहा है।

दरअसल, अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ जब जब कोई वीडियो या फोटो शेयर करती हैं, तो लोग उनको काफी भद्दी भद्दी बाते बोलते हैं और सुशांत के साथ रिश्ते को लेकर उन पर सवाल भी उठाते हैं। इसको लेकर अंकिता हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव आई। इस दौरान उन्होनें ट्रोलर्स पर जमकर भड़ास निकाली। अंकिता ने कहा कि जो लोग उनकी कहानी नहीं जानते वो उन पर उंगलियां उठा रहे हैं। 

‘मुझे नहीं..लेकिन मेरे पैरेंट्स को फर्क पड़ता है’

वीडियो में अंकिता कहती नजर आ रही हैं- ‘मैं अगर आपको पसंद नहीं तो मुझे अनफॉलो कर दें। मैं काफी दिनों से ये देख रही हूं कि लोग मुझे गंदी-गंदी गालियां देते हैं। मैं कोई भी वीडियो और पोस्ट डालती हूं तो उस पर लोग गंदे गंदे कमेंट करते हैं। मुझे ये बहुत हर्ट करता है। शायद मुझे इससे उतना फर्क नहीं पड़ता, जितना मेरे पैरेंट्स को पड़ा है। वो ये सबकुछ नहीं सह सकते क्योंकि वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं।’

अंकिता आगे कहती हैं- ‘किसी को भी ये हक नहीं कि वो किसी के रिश्ते पर सवाल उठाए। किसी और के रिश्ते को कोई जज नहीं कर सकता। वो लोग मेरे रिश्ते पर उंगली उठाते हैं, जो जानते नहीं। जिन्हें मेरी कहानी के बारे में नहीं पता। मेरे पर आरोप लगाना बंद करें।’

‘आप लोग तब कहां थे जब…’

वो आगे भड़कती हुई बोलती हैं- ‘अगर आपको इतना ही प्यार था तो पहले कहां पर थे, जब सारी चीजें खत्म हो रही थीं लाइन में? मैनें भी डिप्रेशन का सामना किया। मैं भी बहुत रोई हूं। तब मेरा परिवार ही मेरे साथ था। मैं इन सबमें कहां पर गलत थी?’

अंकिता कहती हैं- ‘मेरी कहानी के बारे में किसी को नहीं पता और मुझे इसके बारे में सुनाना भी नहीं। जिंदगी में सबके अपने अपने मोटिव होते हैं। सुशांत को लाइन में ग्रो करना था और उसने ऐसा किया भी। वो अपने रास्ते पर चला गया। मैं कहां गलत साबित हुई इस सबमें। मुझे क्यों गालियां दी जाती हैं। मुझे अपनी कहानी किसी को नहीं सुनानी। आप मेरी स्टोरी के बारे में कुछ नहीं जानते, इसलिए मुझे ब्लेम करना बंद कर दीजिए। ये बहुत तकलीफ देता है।’ 

अंकिता ने आगे कहा- ‘मैं इतने सालों से उसकी लाइफ का हिस्सा ही नहीं थीं। लेकिन उसकी ओर मेरी एक जिम्मेदारी थी, जिसको मैनें अच्छे से निभाने की कोशिश की। उम्मीद हैं कि आप लोग इन बातों को समझेंगे और कुछ भी बोलने से पहले 10 बार सोचना कि आप बोल क्या रहे हैं।’ 

ममता के गढ़ में योगी की हुंकार, कहा- देश की जनता राम नाम के बिना कोई काम नहीं करती...

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां दिन दुनी रात चौगुनी मेहनत कर रही है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तमाम दिग्गज नेता, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में जनसभा को संबोधित किया था और ममता सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। आज बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पश्चिम बंगाल के मालदा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की TMC सरकार पर जमकर हमला बोला।

‘बंगाल में दिया जा रहा लव जिहाद को अंजाम’

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल में कहा कि ‘छल और छद्म से बंगाल में लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है। यह सरकार गौ तस्करी को रोकने में विफल रही है। यह सरकार महिलाओं पर हिंसा रोकने में विफल रही है, इस सरकार को सरकार में रहने का अधिकार नहीं है। यह सरकार विकास में रोकी नहीं लेना चाहती है और साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर खिलवाड़ भी कर रही है।‘

सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के पावन भूमि का स्मरण करता हूं। मालदा भारत की सनानत संस्कृति की भूमि है। महाप्रभु की चैतन्य भूमि ने पूरे भारत में वैष्णव परंपरा को फैलाने को महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 

‘जय श्री राम के नारे लगाने पर प्रतिबंध…’

योगी ने कहा, ‘बंगाल भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की धरती है, लेकिन आज जब बंगाल के अंदर आराजकता और बंगाल के अंदर बदहाली को देखते हैं, तो पूरे देश को पीड़ा होती है। इसलिए बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ता बंगाल के लोगों के साथ जुड़ने आया है। बंगाल के माध्यम से एक नए परिवर्तन को आगे बढ़ाना है।‘

प्रदेश की ममता सरकार पर हमला बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बंगाल हमेशा से परिवर्तन की धरती रही है। देश को नई दिशा देने वाला बंगाल आज कहां हैं ? आज यहां बदहाली और आराजकता है और सत्ता प्रायोजित आराजकता और आतंकवाद सुरक्षा के सामने गंभीर संकट खड़ा कर रहा है।‘

उन्होंने (Yogi Adityanath) कहा, बंगाल में तस्करी और गौ तस्करी के माध्यम से भावना से खिलवाड़ किया जाता है। बंगाल में जय श्री राम के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगाया जाता है और हमले कराए जाते हैं।

‘देश की जनता राम नाम के बिना कोई काम नहीं करती’

सीएम योगी ने कहा, ‘एक सरकार उत्तर प्रदेश में थी, जो राम भक्तों पर गोली चलाती थी। अब बारी बंगाल में TMC सरकार की है। भारत की जनता राम नाम के बिना कोई काम नहीं करती है। जब आपस में मिलती है तो राम-राम कहती है। घर में कोई काम होता है, तो राम नाम का जप करती है। प्रिय जन की शव यात्रा निकालती है, तो राम नाम सत्य बोलती है। राम द्रोही का बंगाल में और भारत में कोई काम नहीं है।‘

200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही बीजेपी

बता दें, योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को उत्तर बंगाल के मालदा में शुरु हुई परिवर्तन यात्रा रैली में भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।

गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है जो 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच होगा। चुनाव का परिणाम 2 मई को जारी किया जाएगा।

पिछले चुनाव में 211 सीटें जीतने वाली TMC इस चुनाव में एक बार फिर से ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी मैदान में है। वहीं, दूसरी ओर पिछले चुनाव में 3 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है।

आयशा केस में बड़े खुलासे: प्रेग्नेंसी के दौरान भी अकेले छोड़ गया था आरिफ, गर्भ में पल...

0

आपने आयशा सुसाइड केस के बारे में तो पता होगा, जो मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वो महिला जिसने पति के परेशान होकर हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया। आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थीं। सुसाइड करने से पहले आयशा ने एक वीडियो भी बनाई थीं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।वीडियो में आयशा की मुस्कान के पीछे जो दर्द छिपा था, उसे देखकर लोग काफी भावुक हुए। 

गिरफ्तार हुआ आयशा का पति

आयशा सुसाइड मामले में पुलिस को बड़ी कामयाब हाथ लगी। पुलिस ने आयशा के पति आरिफ खान को सोमवार को पाली से गिरफ्तार किया। वहीं इस मामले में अब कुछ दूसरे भी बड़े खुलासे हुए है। आयशा के वकील जफर पठान ने इस मामले में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। वकील ने बताया कि आयशा के पति की एक गर्लफ्रेंड भी थीं। 

आयशा के सामने करता था गर्लफ्रेंड से बात

वकील जफर पठान ने बताया कि आरिफ की गर्लफ्रेंड भी राजस्थान की ही थीं। आरिफ, आयशा के सामने ही उससे बात किया करता था। वो वीडियो कॉल पर ही अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता था। साथ में वो उस पर पैसे भी लुटाता था। इसी वजह से आरिफ, आयशा के परिवारवालों से पैसे मांगता था।

डिप्रेशन में चली गई थीं आयशा और…

यही नहीं वकील ने आयशा के डिप्रेशन में होने की वजह से अपना बच्चा खोने की भी चौंकाने वाली बात बताई। वकील ने बताया कि आरिफ एक बार आयशा को अहमदाबाद छोड़कर चला गया। उस दौरान उससे डेढ़ लाख रुपयों की मांग की थीं। आयशा तब प्रग्नेंट थीं। परिवारवालों के आरोप के मुताबिक आरिफ ने तब कहा था पैसे दे दों तो मैं आयशा को अपने साथ ले जाऊंगा। गर्भवती होने के दौरान भी आरिफ ने जिस तरह का बर्ताव किया, उसकी वजह से आयशा को काफी चोट पहुंची और वो डिप्रेशन में चली गई। 

वकील ने आगे बताया कि इस दौरान आयशा को काफी ब्लीडिंग हुई थीं। डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए कहा, लेकिन बच्चा बच नहीं पाया। आयशा के परिवारवालों के मुताबिक इतना सबकुछ हो जाने के बाद भी आरिफ और उसके घरवालों को कोई भी फर्क नहीं पड़ा और वो ऐसे ही पैसों की डिमांड आगे भी करते रहे। 

गौरतलब है कि हाल के दिनों में आयशा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें आयशा ने पिछले 2 सालों से कितना कुछ सहा, उसको हंसते-हंसते बयां कर रही हैं। इसके बाद वो मौत को गले लगा लेती हैं। आयशा की दर्द भरी कहानी के बारे में जानकर लोग काफी इमोशनल हुए। सोशल मीडिया पर लगातार आयशा को इंसाफ देने की मांग उठ रही है। पुलिस ने मामले में आयशा के पति को तो गिरफ्तार कर लिया है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे क्या होता है…?

दुनिया मुठ्ठी में करने की ओर अग्रसर हो रहा भारत! 40 देशों को दी वैक्सीन 34 अभी लाइन म...

दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अभी थमी नहीं है। कई देशों में हालात अभी भी बदतर बने हुए हैं। भारत समेत कई देशों में वैक्सीनेशन का काम शुरु हो गया है। भारत में बनी Covaxin और Covishield वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। देश के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में इस वैक्सीन की मांग बढ़ गई है। 

एक बेमिसाल वैक्सीन निर्माण शक्ति के साथ भारत अपने पड़ोसी, मित्र और प्रतिष्ठित लोगों को लाखों वैक्सीन की डोज दे रहा है। भारत ने लगभग सभी पड़ोसी छोटे-बड़े देशों को कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई है। सरकार की ओर से बताया गया है कि लगभग 40 देशों को भारत की ओर से वैक्सीन दी गई है, जबकि 34 अन्य देश अभी लाइन में है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पुष्टि

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि ‘अपने नागरिकों के साथ-साथ दुनिया का वैक्सीनेशन करना भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। इसको लेकर पूरी दुनिया देश पर भरोसा करती है।‘

उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी होने के नाते यह स्वभाविक है कि भारत न केवल अपने नागरिकों का वैक्सीनेशन करेगा। बल्कि दुनिया के और देशों में भी इसका विस्तार करेगा।‘

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम सभी पड़ोसी देशों, दक्षिण एशियाई राष्ट्र, खाड़ी क्षेत्र के देश, ऑस्ट्रेलिया के पास छोटे द्वीप और दक्षिण अमेरिकी देशों को वैक्सीन देंगे। मैं कहूंगा कि हम दुनिया भर के देशों में पहुंचा रहे हैं।‘ 

विदेश मंत्री (S Jaishankar) ने स्पष्ट किया कि हमने लगभग 40 देशों को वैक्सीन दी है और लगभग 34 और देश कोविड-19 वैक्सीन लेने के कतार में खड़े हैं। उन्होंने कहा, लगभग 34 देश कुछ दिनों के भीतर भारत से कोविड वैक्सीन की डोज रिसीव करेंगे।

कई देशों को वैक्सीन दे चुका है भारत

बता दें, भारतीय वैक्सीन दुनिया के कई देशों में पहुंच रही है। देश में लोगों का टीकाकरण हो रहा है और स्वदेशी वैक्सीन को लगातार अन्य देशों को मुहैया कराया जा रहा है। भारत अभी तक बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार, भूटान, मालदीव, मॉरिशस, ओमान, सेशेल्स, अफगानिस्तान, मंगोलिया, बहरीन, बारबडोस, ब्राजील, मोरक्को, इजिप्ट, अल्जीरिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, यूएई और घाना समेत दुनिया के कई छोटे-बड़े देशों में वैक्सीन पहुंचा चुका है। दुनिया के तमाम देशों से भारत की निकटता बढ़ती जा रही है, जिससे कूटनीतिक स्तर पर हमें मदद मिल सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे लेकर भारत की खूब सराहना भी की है।

एक और Star Kid की बॉलीवुड में होगी धमाकेदार एंट्री, सुनील शेट्टी के बेटे इस फिल्म से ...

एक और स्टार किड जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने जा रहा है। सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और वो भी साजिद नाडियावाला के बैनर तले। अहान की डेब्यू फिल्म का नाम, पोस्टर और रिलीज डेट ये सब कुछ सामने आ गया। अहान की पहली फिल्म का नाम ‘तड़प’ होगा, जो इसी साल 24 सितंबर को रिलीज की जाएगी। फिल्म में अहान के अपोजिट एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आएंगीं।  

अक्षय कुमार ने शेयर किया  पोस्टर

अक्षय ने फिल्म का पोस्टर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए काफी खुशी जताई। कुमार ने लिखा- ‘अहान आज तुम्हारे लिए बड़ा दिन है। मुझे आज भी याद है, जब मैनें तुम्हारे पापा सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान का पोस्टर कदेखा था और आज मैं तुम्हारी पहली मूवी का पोस्टर शेयर कर रहा हूं। साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘तड़प’ का पोस्टर शेयर करते हूं मैं बहुत खुश हूं और साथ में गर्व भी महसूस कर रहा हूं। अहान शेट्टी और तारा सुतारिया। फिल्म 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगीं।’

 

इसके अलावा अक्षय ने एक और ट्वीट करते हुए कहा- ‘एंग्री यंग मैन के लुक में बहुत अच्छे लग रहे हो। तुम्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतेजार कर रहा हूं। ‘तड़प’ फिल्म के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।’

वहीं सुनील शेट्टी ने भी दिल वाली एक इमोजी के साथ अपने बेटे अहान की पहली फिल्म के पोस्टर को ट्विटर पर शेयर किया। 

तड़प के दो पोस्टर आए सामने

बात अगर पोस्टर की करें तो ‘तड़प’ के दो पोस्टर सामने आए। जिसमें से पहले में  अहान एक बाइक पर लेटे सिगरेट फूंकते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरे में अहान और तारा एक दूसरे से लिपटे हुए हैं। पोस्टर पर लिखा है- “एन इंक्रेडिबल लव स्टोरी”।  सोशल मीडिया पर ‘तड़प’ का पोस्टर आते ही छा गया। इस फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियावाला ने किया, जबकि डायरेक्टर मिलन लूथरिया है।

बता दें कि ये तेलुगू की हिट फिल्म RX100 का हिंदी रीमेक है, जो 2018 में रिलीज हुई थीं। ‘आरएक्स 100’ के तेलुगू संस्करण में कार्तिकेय गुम्माकोंडा और पायल राजपूत ने काम किया।

अब तक बॉलीवुड में नहीं चल पाई अथिया शेट्टी

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी पहले ही बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। सलमान खान के प्रोडेक्शन हाउस में बनीं फिल्म ‘हीरो’ के जरिए उन्होनें इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस मूवी में उनके अपोजिट सूरज पंचोली नजर आए। मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। इसके अलावा भी आथिया ने कई और फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘मुबारकां’, ‘नवाबजादे’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी मूवी शामिल है। लेकिन ये सभी मूवी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई। अब अहान की फिल्म के पोस्टर को तो लोग अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। देखना होगा कि लोग अहान की डेब्यू फिल्म को भी उतना ही पसंद करते हैं या नहीं…?