Home Blog Page 1121

दिल्ली में खौफनाक वारदात: बच्चे के गोद में लेकर जा रही थी महिला, चोर ने की गले से चेन...

0

देश की राजधानी दिल्ली…ये वो जगह है जहां पर कई लोग अपने
सपनों को पूरा करने के लिए से आते हैं। दूर दराज से कई लोग दिल्ली आते है…कुछ
लोग यहां पर बस भी जाते हैं और ये दिल्ली लोगों को कई अवसर भी देती है। लेकिन जब
सुरक्षा की बात आती है तो यही दिल्ली कई तरह के सवालों के घेरे में आ जाती है। क्या
दिल्ली में रहना सुरक्षिता है
? ये सवाल अक्सर ही उठता रहता है क्योंकि
राजधानी से आए-दिन ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं, जो दिल्ली की सेफ्टी पर
सवाल खड़े करती हैं।

चोर ने किया हमला, महिला की मौत

ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है, जो दिल्ली की सुरक्षा
और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएगा।। दिल्ली के अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है,
ये आपको इस मामले से पता चलेगा। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके से एक महिला के साथ
स्नैचिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला अपने दो साल के
बच्चे को गोद में लेकर जा रही थीं। इसी दौरान एक चोर ने महिला के गले से चेन
खींचने की कोशिश की। इस दौरान उस चोर ने महिला पर चाकू से वार किए। जिसके चलते
उसकी मौत हो गई।

2 साल का बच्चा भी था गोद में…

जो जानकारी अब तक मिली है उसके मुताबिक 25 साल की सिमरन कौर
आदर्श नगर इलाके की रहने वाली थीं। 3 साल पहले उनकी शादी पटियाला के एक शख्स से
हुई थीं। कुछ दिन पहले ही सिमरन अपने मायके आदर्श नगर आई थीं।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

जानकारी के अनुसार सिमरन आदर्श नगर के पास ही सनी बाजार नाम
से लगने वाली एक मार्केट में गई थीं। जब वो घर आ रही थीं, तब ये वारदात
हुई। इस दौरान सिमरन के साथ एक दूसरी महिला और गोद में 2 साल का बच्चा था। ये पूरी
घटना
CCTV
कैमरों में कैद हो गई, जिसकी फुटेज डराने वाली हैं।

फुटेज में देखने को मिल रहा है कि सिमरन पैदल अपने घर की ओर
जा रही थीं हैं। इसी दौरान एक चोर पीछे से आकर चेन खींचने की कोशिश लगता है। इस
दौरान सिमरन उस चोर को पकड़ने की कोशिश करती हैं।

जब चेन स्नेचर को सिमरन पकड़ने की कोशिश कर रही थीं। इसी
दौरान उसने चाकू निकाल लिया और सिमरन के गले पर दो बार वार किया। इस हमले में वो
बूरी तरह जख्मी हो गई। आनन फानन में सिमरन को शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल
लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होनें दम तोड़ दिया।

इस पूरे मामले में पुलिस की जांच तो फिलहाल जारी है। सिमरन पर
हमला करने वाला चोर को पुलिस पकड़ने की पूरी कोशिश में जुटी है। इस तरह की घटना से हर किसी
के मन में खौफ आ जाता है। सबसे बड़ा सवाल इस पूरी घटना से यही उठता है कि आखिर कब
तक दिल्ली में बदमाशों का यूं ही बोलबाला रहेगा
? कब दिल्ली के लोग बिना
किसी डर के सड़कों पर निकल सकेंगे
? कब यहां की कानून
व्यवस्था सुधरेगी और दिल्ली के लोग अपने आप को राजधानी में सुरक्षित महसूस कर पाएंगे

'आयशा लड़ाईयों के लिए नहीं बनीं…' पति से परेशान महिला ने हंसते-हंसते मौ...

दहेज एक ऐसी कुप्रथा है, जो हमारे समाज से सदियों से चली आ रही
हैं। भले ही आज हमारा समाज कितना भी आगे बढ़ गया हो, लेकिन अभी भी ना जाने कितनी
महिलाएं इस कुप्रथा का सामना कर रही हैं। आज भी दहेज के नाम पर कई महिलाओं को प्रताड़ित
किया जाता है। आज भी इसकी वजह से कितने घर बर्बाद हो रहे है। अब एक झकझोंर देने
वाला मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना और अपने पति
की वजह से परेशान होकर एक महिला ने हंसते-हंसते मौत को गले लगा लिया।  

ऐ प्यारी नदी…प्रार्थना है मुझे अपने आप में समा ले।’ सुसाइड करने से पहले मुस्कुराते हुए एक महिला ने ये बात बोलीं। सोशल
मीडिया पर इन दिनों आयशा नाम की महिला की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जो
सुसाइड करने से पहले बनाई। इस वीडियो को देखकर लोग काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। आयशा
अपने पति से इतना परेशान हो गईं थीं, कि उसको मजबूरी में आकर ये बड़ा कदम उठाना
पड़ा।

सुसाइड से पहले बनाई वीडियो

आयशा अहमदाबाद की साबरमती नदी की ब्रिज पर खड़े होकर
मुस्कुराते हुए कुछ बेहद ही इमोशनल बातें बोलती हैं और इसके बाद वो आत्महत्या कर
लेती है। मामला 25 जनवरी का बताया जा रहा है। सुसाइड से पहले आयशा ने अपने पिता से
भी बात की थी और उनको अपने इस कदम के बारे में बताती हैं।

वीडियो में वो कहती हैं- हैलो..अस्लाम अलेकुम..मेरा
नाम है आयशा। मैं जो भी कुछ करने जा रही हूं अपनी मर्जी से करना चाहती हूं। इस पर
किसी का जोर या दबाव नहीं है। ये समझ लीजिए खुदा की जिंदगी इतनी ही होती है। मुझे
इतनी ही जिंदगी बेहद सुकून वाली मिली।

आयशा आगे कहती हैं- और डियर डैड…कब तक लड़ेंगे अपनों से?
केस वापस ले लो..अब नहीं करना। आयशा लड़ाईयों के लिए नहीं बनीं।
प्यार करते है रिश्ते में…उसे परेशान थोड़ी करेंगे। अगर उसे आजादी चाहिए, तो ठीक
है वो आजाद रहे। अपनी जिंदगी तो यही तक है… मैं खुश हूं कि मैं अब अल्लाह से
मिलूंगी और कहूंगी कि मेरे से गलती कहां से रह गई
? मां-बाप
बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी अच्छे मिले…पर शायद कोई कमी रह गई..मुझ में या फिर
तकदीर में।

वो वीडियो में ये भी कहती हैं- मैं
खुश हूं। सुकून से जाना चाहती हूं। अल्लाह से दुआ करती हूं कि अब दोबारा इंसानों
की शक्ल ना दिखाएं। एक चीज सीख गई कि मोहब्बत करनी है तो दोनों तरफ से करो। एक
तरफा से कुछ हासिल नहीं होता। चलो…कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती
है। ऐ प्यारी सी नदी…प्रार्थना करती हूं मुझे अपने आप में समा लें। मेरे पीछे जो
भी हो…प्लीज कोई ज्यादा बखेड़ा मत करना। मैं हवाओं की तरह हूं…बस बहना चाहती
हूं और बहते रहना चाहती हूं। किसी के लिए नहीं रुकना…मैं खुश हूं आज के दिन..जिन
सवालों के जवाब चाहिए थे वो मिल गए। और जिसको मुझे जिसको जो बताना था वो बता चुकी
हूं। मुझे दुआओं में याद करना…क्या पता जन्नत मिले या ना मिले। चलो…अलविदा।

माता-पिता से भी की थी बात

वहीं सुसाइड करने से पहले अपने माता-पिता से बात करते हुए
आयशा फोन पर रोते हुए नजर आती हैं। उनके माता पिता बहुत समझाने और सुसाइड जैसा कदम
ना उठाने की बात कहती है। लेकिन आयशा यही कहती हैं कि मैं थक गई हूं…मुझे अब
नहीं जीना।

जानिए पूरा मामला

आयशा के पिता लियाकत अली के मुताबिक उनकी बेटी का निकाह
2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था। इस शादी में
परेशानी तब शुरू हो गई जब आयशा को दहेज के लिए परेशान किए जाने लगा। दहेज की मांग
करते हुए आरिफ ने शादी के कुछ महीनों बाद ही आयशा को उसके मायके छोड़ दिया।
रिश्तेदारों के समझाने पर वो आयशा को वापस ले गया। लेकिन 2019 में फिर से आयशा को
अहमदाबाद छोड़ गया।

आरिफ ने आयशा के परिवारवालों से डेढ़ लाख रुपये की दहेज की
मांग की थीं। जिसको किसी तरह से इंतेजाम करके पूरा भी किया गया। लेकिन समस्याएं
यही नहीं खत्म हुआ। आरिफ और उसके परिवारवालों का लालच और बढ़ने लगा। दोबारा वापस
घर छोड़कर जाने के बाद आरिफ आयशा से फोन पर बात तक नहीं करता था। आयशा के परिजनों
ने ससुरालवालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था।

कुछ दिन पहले आयशा ने आरिफ को मरने की धमकी भी दी थीं। जिस
पर आरिफ ने कहा कि मरना हो तो जाके मर जा। आयशा को आरिफ की इस बात से इतनी गहरी
चोंट पहुंची और 25 फरवरी को आखिरकार उन्होनें सुसाइड कर ली।

रिवरफ्रंट वेस्ट पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता
चला कि आयशा ने मरने से पहले बनाई गई वीडियो को पति को भी भेजा था। आयशा सुसाइड
मामले में पुलिस ने उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूत करने
का केस दर्ज किया है।

हो गया खुलासा: किसने रखी थीं अंबानी के एंटीलिया के बाहर विस्फोटक सामान से भरी कार, फि...

0

25 फरवरी को मुंबई में तब हड़कंप मच गया था, जब देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक विस्फोटक सामानों से भरी कार मिलीं। इस गाड़ी से जेलिटिन की 20 छड़े बरामद हुईं। यहीं नहीं कार से एक धमकी भरा नोट भी लिखा था जिसमें ये लिखा था कि “ये तो ट्रेलर है… पूरा इंतेजाम हो गया।“ जैसे ही अंबानी के घर के बाहर ये कार मिलीं, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। अंबानी के घर के आसपास की सुरक्षा को बढ़ाया गया। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसने, क्यों और किस मकसद से अंबानी के घर के बाहर ये कार रखी, इसकी जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और NIA कर रही है।

इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

अब मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिलीं विस्फोटक से भरी कार मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोटक सामान रखने की जिम्मेदारी जैश-उल-हिंद आतंकी संगठन ने ली है। यहीं नहीं इस संगठन ने टेलिग्राम संदेश के जरिए एक बार फिर से धमकी दी और कहा कि ‘रोक सको तो रोक लो’। आपको बता दें कि ये वही आतंकी संगठन है, जिसने बीते दिनों दिल्ली के इजराइल दूतावास के बाहर हुए हमले की भी जिम्मेदारी ली थीं।

दोबारा धमके देते हुए कहा ये

संगठन ने मैसेज में लिखा- ‘रोक सकते हो, तो रोक लो। तुम तब कुछ नहीं कर सके, जब तुम्हारी नाक के नीचे हमने दिल्ली में तुमको हिट किया। मोसाद के साथ तुमने हाथ मिलाया, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ।‘ संगठन ने अपने मैसेज के आखिर में कहा कि तुम्हें (अंबानी) पता है कि तुमको क्या करना है। सिर्फ पैसे ट्रांसफर कर दो, जो तुमको पहले कहा गया है।

बता दें कि अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को एक संदिग्ध कार मिली थीं, जिसमें कई हैरान कर देने वाली चीजें मिली थीं। कार से मुंबई इंडियंस लिखा एक बैग मिला था। इसके अलावा एक धमकी भरा लेटर भी था, जिसमें ये लिखा- ‘मुकेश भैया, नीता भाभी…ये तो ट्रेलर है। पूरा इंतेजाम हो गया है। अगली बार सामान पूरा होकर ही तुम्हारे पास आएगा।’ वहीं जिस शख्स ने स्कॉर्पियो को अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पार्क किया था, वो वहां गाड़ी खड़ी करके इनोवा में बैठकर चला गया।

बताया ये भी गया कि उसने ये गाड़ी एंटीलिया के घर के बाहर रखने से पहले मुकेश अंबानी के घर की रेकी भी की थीं। यही नहीं गाड़ी से कुछ ऐसी नंबर प्लेट भी मिलीं, जिसमें से कई नंबर ऐसे भी थे, जो अंबानी के स्टॉफ द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले से मेल खाते थे। जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि इन लोगों ने अंबानी का पीछा भी किया होगाष 

दिल्ली में हुए हमले की भी ली थी जिम्मेदारी

वहीं इससे पहले 29 जनवरी के दिन जब दिल्ली में बीटिंग रीट्रीट कार्यकाम का आयोजन चल रहा था और कई VIP वहां पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां से कुछ दूरी पर दिल्ली के इजराइल दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ। इस धमाके में 5 से 6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। हालांकि इस दौरान किसी को भी चोट नहीं पहुंची। इस हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन जैश उल हिंद ने ही ली थीं।

जिस बच्चे को लिया था गोद, वो बना डॉक्टर, अब उसी की शादी में पहुंचे राजनाथ सिंह…...

0

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है। जब राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होनें एक दलित बच्चे बृजेंद्र को गोद लिया था। बृजेंद्र के सिर से पिता का साया बचपन में ही उठ गया था। सिंह ने बृजेंद्र की शिक्षा का जिम्मा उठाया था और उसके भविष्य को संवारने का काम किया। अब 20 सालों बाद वहीं बृजेंद्र जब शादी के बंधन में बंधा, तो राजनाथ सिंह उसको आर्शीवाद देने के लिए पहुंच गए। शादी का ये कार्यक्रम यूपी के गाजीपुर में आयोजित था, जिसमें केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए।

बृजेंद्र एक प्रतिभाशाली बच्चा था। उसने आठवीं क्लास में टॉप किया था। जब राजनाथ सिंह को इसके बारे में पता चला कि बृजेंद्र के पिता नहीं हैं और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। तो उन्होनें बृजेंद्र की पढ़ाई समेत दूसरी चीजों की जिम्मेदारी उठने का फैसला लिया। जब साल 2002 में राजनाथ सिंह यूपी के सीएम थे इसी दौरान उन्होनें बृजेंद्र को गोद लिया था। राजनीति में एक्टिव रहने के साथ वो बृजेंद्र और उनके परिवार से भी मिलने के वक्त निकाला करते थे। बृजेंद्र ने MBBS की पढ़ाई पूरी की और आज वो एक डॉक्टर है।  

राजनाथ सिंह से जुड़े इस किस्से के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता था। लेकिन जब 27 फरवरी को बृजेंद्र की शादी का कार्यक्रम था और राजनाथ सिंह शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। तब इसके बारे में लोगों को पता चला। शनिवार को खुद राजनाथ सिंह ने भी इससे बारे में एक ट्वीट भी किया। राजनाश ने लिखा- ‘जब मैं मुख्यमंत्री था तो एक बच्चे की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी मैनें उठाई थीं। वो बच्चा पढ़ लिखकर डॉक्टर बना। आज उसी डॉ. बृजेंद्र के विवाह समारोह में उसके घर जाकर शामिल हुआ और उसे अपनी शुभकामनाएं दीं। मेरे लिए निश्चित रूप से ये एक बड़े संतोष और आनंद का क्षण है।‘

बता दें कि राजनाथ सिंह 1980 से बीजेपी से जुड़े हुए हैं। वो साल 2000 से 2002 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। इसी दौरान उन्होनें बृजेंद्र की जिम्मेदारी उठाई। सिंह ने बृजेंद्र के भविष्य को संवारने में मदद की। आज बृजेंद्र एक डॉक्टर बन चुके है। साथ ही साथ शनिवार को शादी कर अपनी जिंदगी की नई पारी की भी शुरुआत बृजेंद्र ने की।

जानिए कैसा रहेगा 28 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 28 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। कामों में आ रही अड़चनें दूर होगी। आज किसी करीबी से आपकी मुलाकात हो सकती है। स्वास्थ्य आपकी चिंता बढ़ा सकता है।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। धन लाभ होने के आसार है। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। घरवालों के साथ समय बीता पाएंगे।

मिथुन राशि- आपका दिन मिला जुला बीतेगा। आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गुस्से पर काबू रखे। सूझबूझ से काम लें।

कर्क राशि- आज के दिन आपको मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। परेशानियों से घिरे रहेंगे। करीबी लोगों से परेशानी हो सकती है। संयम बरकरार रखे।

सिंह राशि- आपका आज का दिन सामान्य रहेगा। परिवार में कुछ परेशानियां रहेगी। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। टेंशन फ्री रहेंगे।

कन्या राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे। पुराने रोगों से छुटकारा मिलने के आसार है। घर में समय बिता पाएंगे।

तुला राशि- आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी अनजान शख्स की बातों में आएं। आर्थिक क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशि- कोई जोखिम भरे काम को हाथ में लेने से बचें। आपका दिन अच्छा बीतेगा। मनचाही चीज खरीद सकते है। तनाव से बचने की कोशिश करें।

धनु राशि- आज के दिन किसी पर भी अधिक भरोसा ना करें। किसी करीबी की बातें आपको ठेंस पहुंचा सकती है। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

मकर राशि- आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा। मन खुश रहेगा। बिगड़े काम भी बन सकते हैं। दोस्तों के साथ शानदार वक्त बिताएंगे।

कुंभ राशि- आज के दिन यात्रा पर जाने से बचें। दिन की शुरुआत  कुछ परेशानियों से होगी। लेकिन शाम होते होते सबकुछ सामान्य हो जाएगा।

मीन राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति डामाडोल रहेगा। हर हाल में परिवारवाले सहयोग करेंगे।

धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद…RSS और BJP कर रहे हमला- राहु...

0

देश के 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण भारत के कई राज्यों के दौरे पर हैं।

आगामी चुनाव को लेकर पिछले दिनों उन्होंने पुडुचेरी और केरल में जनसभा को संबोधित किया था और रैली की थी। आज शनिवार से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तीन दिनों के तमिलनाडु के दौरे पर हैं। आज तमिलनाडु (Tamil Nadu Election 2021) में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला और सरकार की कई नीतियों पर सवाल दागें।

RSS और BJP पर बरसे राहुल गांधी

तमिलनाडु के तूतीकोड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, पिछले 6 सालों में केंद्र सरकार ने देश की सभी संस्थाओं और मीडिया पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र अचानक से नहीं मरता, ये धीरे-धीरे मरता है।

राहुल गांधी ने कहा, ’संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो देश अशांत होता है। दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योंकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है।‘

लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने धर्मनिरपेक्षता पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद है। इस देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘RSS और बीजेपी इसका नेतृत्व कर रहे हैं। यह सिर्फ संविधान पर हमला नहीं है बल्कि इतिहास और संस्कृति पर भी हमला है, इसे रोकना बहुत जरूरी है।’

तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही सरकार

तूतीकोड़ी में राहुल गांधी ने महिला आरक्षण का पूर्णत: समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मैं न्यायपालिका और संसद में महिला आरक्षण का पूरी तरह समर्थन करता हूं। सभी जगहों पर, भारतीय पुरुषों को भारतीय महिलाओं को उसी नजरिए से देखने की जरूरत है, जैसे वे खुद को देखते हैं।‘

कांग्रेस नेता ने लोगों को संबोधित करते हुए तमिलनाडु की संस्कृति को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘सरकार देश और तमिलनाडु के लोगों का अपमान कर रही है। वे तमिल भाषा, इतिहास और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। भारत बहुत से विचारों, भाषाओं और परंपराओं का संघ है सभी का सम्मान होना चाहिए।‘

6 अप्रैल को होना है विधानसभा चुनाव

बता दें, तमिलनाडु की 240 सीटों पर 6 अप्रैल को विधानसभा (Tamil Nadu Election 2021) चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में मौजूदा समय में AIADMK की सरकार है और सरकार को बीजेपी का समर्थन प्राप्त है।

वहीं, तमिलनाडु में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तीसरी बड़ी पार्टी है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में जनाधार बढ़ाने की पूरी कोशिशों में लगी है। आगामी चुनाव को लेकर राहुल गांधी का यह दौरा काफी खास माना जा रहा है। 

राहुल गांधी के ऐब्स के दिवाने हुए लोग, बताया भारत का सबसे फिट नेता

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी आये दिन अपनी बयानबाजियों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें लगातार केंद्र सरकार की कुछ नीतियों पर सवाल उठाते देखा जाता है। जिसके कारण वह सत्ताधारी पार्टी के निशाने पर रहते हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। 

इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनके बाइसेप्स और ऐब्स दिख रहे हैं। कांग्रेस के कई नेताओं ने उनकी यह तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ की है। लोग उनकी तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें भारत का सबसे फिट नेता भी बता रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने की तारीफ

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद राजीव शुक्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, इस तस्वीर को गौर से देखिए, राहुल (Rahul Gandhi) के भी ऐब्स हैं। यह उनके समुद्र में तैराकी के बाद की तस्वीरे हैं। वहीं, पूर्व बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह ने तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, एक बॉक्सर के ऐब्स, लोगों का एक निडर और युवा नेता, राहुल गांधी।


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर उस वक्त ही है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में मछुआरों के साथ पानी में उतर गए थे। बताया जा रहा है कि समुद्र से निकलने के बाद वो किनारे पर गीले कपड़े बदल रहे थे उसी दौरान उनकी यह तस्वीर ली गई जिसमें उनके बाइसेप्स और ऐब्स नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने नीली टीशर्ट और खाकी पैंट पहन रखी है। वह मछुआरों के जीवन और उनकी चुनौतियों को जानने के लिए समुद्र में गए थे।

केरल में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बता दें, देश के 5 प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं। जिनमें से केरल भी एक हैं। 140 विधानसभा सीटों वाले केरल में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का केरल दौरा भी आगामी चुनावों को लेकर था।

इस दौरे में उन्होंने कुछ जनसभाओं को संबोधित किया और नए कृषि कानूनों समेत केंद्र सरकार की कई नीतियों पर सवाल उठाए। केरल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

लोकतंत्र की सबसे प्रमुख लड़ाई बंगाल में लड़ी जाएगी…तारीखों के ऐलान के बाद प्रशा...

0

आगामी कुछ ही महीनों में देश के 4 राज्य और 1 केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, असम और पश्चिम बंगाल में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 

इस बार देश की नजरें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई है। क्योंकि देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बंगाल में काफी ज्यादा है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं। 

बीजेपी के नेताओं की ओर से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया जा रहा है। इसी बीच इस चुनाव में टीएमसी के लिए काम कर रहे मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का बयान सामने आया है। जिससे प्रदेश की सियासत में खलबली मच गई है।

‘बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है’

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, भारत में लोकतंत्र के लिए सबसे प्रमुख लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘बंगाल केवल अपनी बेटी चाहता है। बंगाल के लोग अपने संदेश के साथ तैयार हैं और अपने राइट कार्ड दिखाने के लिए दृढ़ संकल्प लिए हैं।‘ 

दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर सिमटने वाली बीजेपी इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रही हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं के इस दावे को लेकर भी सवाल उठाए थे। तब उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी 100 सीटों से नीचे ही सिमट जाएगी।

2 मई को होगी मतगणना

बता दें, बीते दिन शुक्रवार को चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनावी तारीखों का ऐलान किया। 294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई है।

तो वहीं, 240 विधानसभा सीटों वाले तमिलनाडु में एक चरण, 124 सीटों वाले असम में 3 चरण, 140 विधानसभा सीटों वाले केरल में 1 चरण और 30 सीटों वाले पुडुचेरी में 1 चरण में चुनाव कराने की घोषणा की गई है। सभी 5 राज्यों की मतगणना 2 मई को होगी।

तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर केंद्र के साथ-साथ नीतीश सरकार को भी लपेटा, जानें क्या ...

0

बिहार में इन दिनों विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। नीतीश सरकार ने बजट में कई बड़े ऐलान किए है। सरकार ने 20 लाख नौकरियां देने की बात भी कही है। सदन में महंगाई, बेरोजगारी, प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत कई बातों पर लगातार चर्चा हो रही है। 

इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रदेश की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की ओर से लोकसभा चुनाव 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरी देने वाले बयान को लेकर भी टिपप्णी की है।

सरकार के शब्दकोश से गायब है नौकरी 

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती। नौकरी के नाम पर एक काठ की हांडी केंद्र सरकार ने चढ़ाई थी, 2 करोड़ नौकरी प्रति वर्ष वाली, तब से नौकरी के नाम पर वे पकौड़ा तलना ही सुझा पाए। अब दूसरी 20 लाख नौकरी वाली हांडी बिहार सरकार ने चढ़ाई है जिसके बाद से नौकरी शब्द इनके शब्दकोश से गायब है।‘

इससे पहले भी उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि ‘नीतीश सरकार के पास युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का ना कोई रोडमैप है, ना ही विज़न। बजट में IT, फूड प्रोसेसिंग का उल्लेख तक नहीं! हवा हवाई पेपरबाजी और जुमलेबाजी पर चल रही बिहार सरकार बस सब्ज़बाग दिखाना जानती है पर उसे अमलीजामा पहनाने की ना उनके पास योग्यता है और ना ही इच्छाशक्ति!’

नीतीश सरकार पर हमलावर हैं तेजस्वी यादव

वहीं, देश में लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों के विरोध में बीते दिन शुक्रवार को तेजस्वी यादव साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘निर्धनों को चूसने वाली धनवानों की प्रियतम सरकार ने पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर आम आदमी को मरने पर मजबूर कर दिया है। ड़बल इंजन सरकार गरीबों को लूट खुलकर पूँजीपतियों के लिए बैटिंग कर रही है।‘

बता दें, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर है। सड़क से लेकर सदन तक उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को निशाने पर लिया है। पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आँकड़ों के अनुसार नीतीश-भाजपा शासनकाल में राजद शासनकाल के मुक़ाबले अपराधों में 101.02% की बढ़ोतरी हुई है।

पश्चिम बंगाल में एक ही जिले में दो या तीन राउंड में वोटिंग….ममता ने उठाए सवाल

0

पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में आने वाले कुछ ही महीनों में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने बीते दिन शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। TMC शासित पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में प्रदेश में 7 चरणों में मतदान हुए थे।

खबरों के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं जिनमें इस बार 2 या 3 राउंड में वोटिंग होनी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि असम में सिर्फ 3 राउंड में ही वोटिंग होगी, इसके अलावा तीन राज्यों में सिर्फ एक राउंड में वोटिंग होगी, जबकि पश्चिम बंगाल में 8 राउंड में चुनाव होंगे। 

चुनाव आयोगी की ओर से तारीखों के ऐलान के तुरंत बाद ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात कही। उन्होंने कहा, आयोग ने पश्चिम बंगाल में एक ही जिले में 2 दो या तीन राउंड में वोटिंग कराने का फैसला लिया है।

‘बंगाल में एक राउंड में चुनाव क्यों नहीं’

ममता बनर्जी (Mamata Benerjee) ने प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कहने पर आयोग ने 8 राउंड में चुनाव कराने का फैसला लिया है। आखिर अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी एक ही राउंट में वोटिंग क्यों नहीं कराई जा रही।‘

सीएम बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस चुनाव के लिए अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल नहीं कर सकती। हम अपनी लड़ाई लड़ लेंगे। हम चुनाव आयोग से कहेंगे कि वह इलेक्शन में पैसे का गलत इस्तेमाल न करे।

ममता के निशाने पर प्रधानमंत्री मोदी

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, आप पीएम के तौर पर अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन बीजेपी लीडर के तौर पर ऐसा न करें। ममता बनर्जी ने कहा कि यदि आपको लगता है कि पश्चिम बंगाल को आप दबा लेंगे तो हम ऐसा नहीं होंने देंगे। हम भगोड़े नहीं हैं बल्कि हम जमीनी लोग हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, आखिर एक ही जिले में 2 या 3 चरणों में वोटिंग क्यों हो रही है? उन्होंने कहा कि हम 25 दक्षिण परगना में मजबूत हैं और इसीलिए जानबूझकर वहां तीन राउंड में वोटिंग कराने का फैसला लिया गया है। इस दौरान ममता बनर्जी ने बांग्ला कार्ड खेलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) में कोई बंगाली ही राज करेगा।

आंकड़ों में टीएमसी अन्य पार्टियों से काफी आगे

बता दें, 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने वाले है। सत्ताधारी TMC और अन्य विपक्षी पार्टियां अपनी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है। TMC ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है तो वहीं, बंगाल में टीएमसी की प्रमुख प्रतिद्वंदी मानी जा रही बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है।

अगर हम पिछले चुनावों के आंकड़ों से इन दोनों पार्टियों के बीच तुलना करें तो टीएमसी इस रेस में काफी आगे है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस पिछले 2 बार से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते आ रही है। तो वहीं, बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। बीजेपी को बंगाल विधानसभा चुनाव 2016 में मात्र 3 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।