Home Blog Page 1128

AK-47 लेकर बीच सड़क में आया आतंकी और पीछे से चला दी अंधाधुंध गोलियां…CCTV में क...

0

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों लगातार अपनी नापाक हरकतों को लगातार अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं। एक बार फिर से श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिस को अपना निशाना बना। श्रीनगर के बाराजुल्ला इलाके में पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए।

दो पुलिसकर्मी हुए शहीद

AK-47 लिए आए आतंकी ने पुलिसकर्मियों की पीठ पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस कायराना हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से भाग निकला। वहीं गोलियां लगने के चलते घायल हुए पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनको मृत घोषित कर दिया गया।

हमले का CCTV आया सामने

पुलिस ने बताया कि इस हमले में मोहम्मद यूसुफ और सुहैल अहमद शहीद हुए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली। श्रीनगर आतंकी हमले की CCTV फुटेज  भी सामने आई। जिसमें देखा जा रहा है कि हाथ में AK-47 लिए आतंकी आता है और पुलिसकर्मी पर गोलियों की बौछार कर देता है। वीडियो दिल दहला देने वाला है।

6 सेकंड की वीडियो में देखने को मिल रहा है कि आतंकी बाजार में घुसा और उसने वहां खड़े पुलकर्मी पर पीछे से अंधाधुंध गोलियां चलाया शुरू कर दिया। फिर वो वहां से भागने लगा। बंदूक लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकी घुसा और दुकान पर खड़े पुलिसकर्मी के नजदीक जाकर गोली मारकर वहां से फरार हो गया।

लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे आतंकी

आतंकी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके को घेरकर आतंकी की तलाश की जा रही है। वहीं इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर के शोपियां के बड़गाम में पुलिस और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ। जिसमें सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान कश्मीर पुलिस के एक SPO शहीद हो गए थे।

आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे। उन्होनें 72 घंटों में दूसरी बार नापाक हरकत को अंजाम दिया। पहले जब विदेशी राजनियक जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर आए थे, तब सोनवार क्षेत्र में आतंकियों ने हमला किया था। सोनवार में हुए इस हमले में कृष्णा ढाबा का एक कर्मचारी घायल हुआ था। हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली थी। जहां पर ये हमला हुआ था, उससे केवल एक किलोमीटर की ही दूरी पर विदेशी राजनियकों का प्रतिनिधिमंडल हटोल में ठहरा हुआ था। 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के हालात सामान्य होने लगे है। शायद यही बात आतंकियों को रास नहीं आ रही। वो लगातार घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में जुटे है। 

बाबा रामदेव ने दोबारा लॉन्च की कोरोना की दवा, बताया- साक्ष्यों पर आधारित

0

कोरोना वायरस महामारी का असर अभी भी पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। भारत समेत कई देशों ने इस खतरनाक महामारी का वैक्सीन बना लिया है और वैक्सीनेशन का काम भी जोर-शोर से चल रहा है।

भारत दुनिया के कई देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। इसी बीच आज योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की आयुर्वेदिक दवा लॉन्च की है।

जिसका नाम कोरोनिल रखा गया है। उनका कहना है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली यह दवा पूरी तरह से साक्ष्यों पर आधारित हैं। इस दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद रहें।

दवाई बनाई उपचार और उपकार के लिए

बाबा रामदेव ने लॉन्च के मौके पर कहा, इस दवा के लिए जितने भी पैरामीटर्स होते हैं, सभी का पालन किया गया है। कोरोनिल पर बहुत लोगों ने सवाल उठाए थे, लोग शक की निगाह से देखते हैं।

उन्होंने कहा, पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट और पुरुषार्थ से विश्व को करोना जैसी महामारी से मुक्ति दिलाने की यह सफल अनुसंधान संभव हो पाया है। यह औषधि आपके शरीर में प्रवेश कोरोना की कार्यप्रणाली को बाधित करने की चेष्टा रखती है।

रामदेव ने कहा, कुछ लोग दवाएं बनाते हैं व्यापार के लिए, लेकिन हमने दवा बनाई उपचार और उपकार के लिए। उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता हूं कि एक समय के बाद WHO का हेड ऑफिस भारत में बन जाए।

रिसर्च करना समय की आवश्यकता

इस मौके पर उपस्थित केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, दुनिया के कई देशों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोलंबिया, मॉरिशस, बांग्लादेश, श्रीलंका और चीन ने भारत के आयुर्वेद को अपने रेगुलर मेडिसिन सिस्टम में लागू किया है।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का डिग्री लिया हुआ डॉक्टर इन देशों में जाकर प्रैक्टिस कर सकता है। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ‘चमत्कार के बगैर कोई नमस्कार नहीं होता’ उन्होंने कहा कि लगातार रिसर्च करना समय की आवश्यकता है।

इससे पहले भी लॉन्च हुआ था coronil

बता दें, इससे पहले बाबा रामदेव ने कोरोनिल किट नाम से कोरोना की दवा लॉन्च की थी। जिसपर जमकर बवाल हुआ था। पतंजलि के ऐलान के बाद केंद्र सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चौंक पड़े थे। आयुष मंत्रालय की ओर से इस पर मंथन किया गया, जिसके बाद कोरोनिल किट के विज्ञापन पर रोक लगा दी गई थी।

तब आयुष मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि कोरोनिल इम्युनिटी बूस्टर है, कोरोना की दवाई नहीं। मंत्रालय ने उस दवा को इम्युनिटी बूस्टर के नाम पर बेचने की इजाजत दी थी। और साफ किया था कि कोरोनिल दवा कोरोना से लड़ने में मददगार है यह स्पष्ट नहीं है।

अब बाबा रामदेव ने इस बार फिर से साक्ष्यों के साथ इस coronil को लॉन्च किया है। coronil की कीमत 535 रुपये रखी गई है।

सचिन तेंदुलकर के बेटे की हुई IPL में एंट्री…उठें सवाल, मुंबई इंडियंस ने बताया क...

0

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है। जिसे लेकर सभी 8 फ्रेंचाईजियां अपनी तैयारियों में लगी है। बीते दिन गुरुवार को चेन्नई में हुए मिनी ऑक्शन में सभी फ्रेंचाईजियों ने टीम में खाली हुए खिलाड़ियों के स्लॉट को भरा।

61 खाली स्लॉट पर 298 खिलाड़ी किस्मत आजमा रहे थे लेकिन सिर्फ 57 खिलाड़ियों पर ही फ्रेंचाईजियों ने भरोसा जताया। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर साबित हुए।

राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ में टीम में शामिल किया। लेकिन इससे इतर सबसे चर्चा में रहा मुंबई इंडियंस का सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताना।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया था डेब्यू

अर्जुन तेंदुलकर पिछले कुछ सीजन से इस फ्रेंचाईजी के नेट बॉलर के रुप में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

अब आइपीएल में उनके सेलेक्शन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। कुछ लोगों ने क्रिकेट में नेपोटिज्म जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना भी शुरु कर दिया है। दरअसल, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काफी समय तक आइपीएल में मुंबई टीम का हिस्सा रहें।

जिसके बाद अब वह टीम में मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। और उसी फ्रेंचाईजी ने उनके बेटे को आइपीएल के अगले सीजन के लिए टीम में शामिल किया है। मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को उनके 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया।

मुंबई इंडियंस के कोच ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि ‘अर्जुन तेंदुलकर को टीम ने उनके टैलेंट के कारण चुना गया। मुंबई इंडियंस में अर्जुन को बहुत सीखने को मिलेगा। अर्जुन समय के साथ अपने खेल को और भी बेहतर बनाएंगे।‘

उन्होंने कहा, सचिन तेंदुलकर की वजह से अर्जुन तेंदुलकर के सिर पर एक बड़ा टैग लगने वाला है, वह एक गेंदबाज हैं, बल्लेबाज नहींय़ यह अर्जुन के लिए सीखने का बड़ा मौका है। वह अभी भी युवा हैं।

दूसरी ओर फ्रेंचाईजी के डायरेक्टर जहीर खान ने कहा, ‘अर्जुन तेंदुलकर बहुत ही मेहनती हैं, वह काफी कुछ सीखना चाहते हैं, यह सबसे एक्साइटिंग बात है। सचिन तेंदुलकर का बेटा होने का एक्स्ट्रा प्रेशर उस पर हमेशा रहेगा, यह ऐसी चीज है, जिसके साथ उसे जीना होगा, टीम के माहौल से उसे मदद मिलेगी।‘

बिग बॉस से जुड़ी कुछ बेहद ही रोचक बातें, जिसके बारे में शायद ही जानते होंगे आप…

छोटे पर्दे का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन अब अपने अंत की कगार पर पहुंच गया है। रविवार को शो का ग्रैंड फिनाले है। रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तंबोली और  राखी सावंत टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए और इनमें से ही कोई बिग बॉस 14 का खिताब अपने नाम कर लेगा। 

बिग बॉस हर साल कई महीनों तक फैंस का मनोरंजन करता है। बिग बॉस वैसे तो बिग ब्रदर का कॉपी है। लेकिन बाकी सभी रिएलिटी शो से एकदम अलग होने की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते है। हर साल बिग बॉस के एक बड़े से घर में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आते है, जो एक दूसरे को जानते नहीं या कुछ कंटेस्टेंट थोड़ा-बहुत जानते भी है। वो साथ में आकर रहते है, साथ में खाते-पीते है, लड़ते-झगड़ते है और कुछ लोग रिश्ते भी बनाते है। 

शो को लेकर अक्सर ही विवाद होते रहते है। हर साल ये शोज काफी सुर्खियां बटोरता है। वहीं शो से जुड़ी ऐसी कई बातें जो बिग बॉस के फैंस अक्सर ही जानने में दिलचस्पी दिखाते हैं। आज हम आपको बिग बॉस से जुड़ी ऐसी ही कुछ बेहद रोचक बातों के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। तो आइए आपको बताते हैं…

– बिग बॉस कौन है? बिग बॉस में जो आवाज सुनाई देती है, वो किसकी है? ये सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है। आपको बता दें कि बिग बॉस में जो आवाज सुनाई देती है, वो अतुल कपूर की होती है। 

– बता दें कि बिग बॉस का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कंटेस्टेंट विंदु दारा सिंह है। वो बिग बॉस के तीसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं बात अगर सबसे कम उम्र में बिग बॉस का जीतने वाले कंटेस्टेंट की करें  तो उसमें गौतम गुलाटी का नाम आता है। गौतम ने बिग बॉस के सीजन 8 की ट्रॉफी जीती है।

– बिग बॉस के कई फैंस जो इस शो को काफी समय से फॉलो कर रहे होंगे, उन्हें इसके बारे में पता होगा कि आज तक कोई भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो जीत नहीं पाया है। 

– बिग बॉस के सबसे छोटे सीजन की बात करें तो ये तीसरा सीजन रहा है। ये सीजन 84 दिनों तक चला था, जिसके होस्ट अमिताभ बच्चन थे। वहीं बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन 13वां रहा है। 

– बिग बॉस में नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी रही हैं। वो बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा रही थीं। सबसे ज्यादा बार नॉमिनेट होने के बावजूद तनीषा इस सीजन की रनरअप रही थीं। 

– बिग बॉस का हिस्सा कई बार विदेशी हस्तियां भी बन चुकी है। इस शो में आने वाली पहली इंटरनेशनल सेलिब्रिटी जेड गुडी थीं, जो बिग बॉस के दूसरे सीजन का  हिस्सा रही। इससे पहले वो बिग ब्रदर शो की भी कंटेस्टेंट रह चुकी थीं। लेकिन कैंसर की वजह से उनको शो छोड़ना पड़ा। 

– शो का हिस्सा विदेशी कंटेस्टेंट पमेला एंडरसन भी बन चुकी है। वो सिर्फ तीन ही दिन घर में रही थी और इसके लिए पमेला ने 2.50 करोड़ रुपये मिले थे।

– क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस में एक प्रेग्नेंट कंटेस्टेंट भी आ चुकी है। जी हां, 6 महीने की गर्भवती सोनिका कालीरमण बिग बॉस 5 में बतौर कंटस्टेंट आई थीं। हालांकि उन्हें कुछ ही दिनों में शो छोड़ दिया था। 

– सलमान बीते कई सीजन से शो के होस्ट है। वो वीकेंड पर शो में नजर आते है। बिग बॉस के लिए सलमान खान हफ्ते में केवल एक ही दिन शूट करते है और वो इसके लिए काफी मोटी रकम भी लेते है। सलमान खान की फीस अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती है। 

– बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए कंटेस्टेंट को साइनिंग अमाउंट मिलता है। इसके अलावा हर हफ्ते के लिए अलग से पैसा दिया जाता है। हर कंटेस्टेंट को उसकी पॉपुलैरिटी के हिसाब से ये रकम दी जाती है। 

– बिग बॉस का शो कोई भी अपनी मर्जी से बीच में नहीं छोड़ सकता। अगर कोई कंटेस्टेंट बीच में शो छोड़ना चाहता है, तो उसे जुर्माना राशि देनी पड़ती है, जो 2 करोड़ के आसपास होती है। 

– बिग बॉस का घर कैमरों से घिरा  रहता है। कैमरे कंटेस्टेंट की हर हरकत पर नजर रखते है। बताया जाता है कि बिग बॉस के घर में 90 से भी अधिक कैमरे लगाए गए है।

– बिग बॉस के घर में No Clock Policy होती हैं। यहां पर रहने वाले कंटेस्टेंट को बाहरी दुनिया से एकदम काट दिया जाता है और उनको समय का भी अंदाजा नहीं होता। 

– बिग बॉस में घर में किताब लेकर जाने की इजाजत नहीं होती। लेकिन जरूरत पड़ने पर पवित्र और धार्मिक किताबें जैसे गीता, बाइबल, कुरान बिग बॉस देते हैं। 

– बिग बॉस का घर इतना बड़ा है कि इसकी सफाई करना कोई आसान बात नहीं। बिग बॉस के घर की सफाई के लिए सफाईकर्मियों करते है, जो एडिटिंग के दौरान काट दिए जाते है। 

– बिग बॉस में कंटेस्टेंट अल्कोहल की मांग करते है। लेकिन नेशनल टीवी पर अल्कोहल नहीं दिखा सकते। इस वजह से जूस में इसे मिलाकर दिया जाता है। 

– बता दें कि कंटेस्टेंट के लिए हर हफ्ते कपड़े उनके घर से या फिर डिजाइनर की ओर से भेजे जाते हैं। कई बार कंटेस्टेंट्स कैमरे के आगे अपनी जरूरतों के सामान की मांग करते है, जिसके बाद वीकेंड पर उनको सामान मिल जाता है।

– बिग बॉस के कंटेस्टेंट के लिए वीकेंड पर बाहर से खाना आता है। ये खाना कहीं ओर से नहीं सलमान खान से घर से आता है। 

Password नहीं होने पर भी कोई यूज नहीं कर पाएगा फोन…जानिए आपके स्मार्टफोन में मौ...

0

हमारा फोन हमारे सभी राज जानता है। फोन में हमारी ऐसी कई पर्सनल चीजें होती है, जिनको हम हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। स्मार्टफोन में अपनी प्राइवेसी की चिंता अक्सर ही लोगों को सताती रहती है। इसके लिए लोग ना सिर्फ अपने फोन पर बल्कि कई ऐप्स पर भी पासवर्ड लगाकर रखते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शानदार ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है, जिससे फोन अनलॉक होने के बावजूद बिना आपकी मर्जी के कोई भी उसे यूज नहीं कर सकता। आपके स्मार्टफोन के सेटिंग में ही ये शानदार फीचर मिलेगा। ये ट्रिक क्या है, आइए आपको बता देते हैं…

जानिए इस फीचर के बारे में…

आपके एंड्रायड फोन में एक बेहद ही खास फीचर मौजूद होता है, आप जिसका आसानी से यूज करके फोन में मौजूद अपने पर्सनल डेटा को दूसरे लोगों से बचा सकते हैं। इस फीचर का नाम है Pin the Screen या Screen Pinning। सैमसंग के स्मार्टफोन में फीचर Pin Windows के नाम से भी आता है। फीचर एंड्रायड 5.0 और उसके बाद के सारे वर्जन में आपको मिल जाएगा। इस फीचर के जरिए आप अपनी किसी भी ऐप को लॉक या फिर पिन कर सकते है। जिसके बाद फोन में उस ऐप के अलावा दूसरी कोई ऐप तब तक ओपन नहीं होगी, जब तक आप नहीं चाहेंगे।

आसान शब्दों में आपको समझाने की कोशिश करें, तो मान लिए आप किसी को अपने फोन में यूट्यूब इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं। तो आप उसे लॉक या पिन कर दें। जिसके बाद कोई दूसरा व्यक्ति यूट्यूब के अलावा किसी और ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

कैसे करें फोन में इसका इस्तेमाल?

इस फीचर को अपने फोन में कैसे Activate करें, आइए आपको इसके बारे में बता देते है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको Security & Lock नाम का एक ऑप्शन दिखेगा। सैमसंग के फोन में ये ऑप्शन आपको Biometrics & Security के नाम से दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिप करें।

यहां से आप More Security Setting या Other Security Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर वहां पर आपको नीचे Pin the Screen, Screen Pinning या Pin Windows नाम से एक ऑप्शन दिखेगा। उसे ऑन कर लें। इसके बाद आपको Recent Apps पर जाना होगा और वहां पर ऐप के Icon पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। जहां से आपको ऐप को पिन करने का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक करने के बाद ऐप पिन हो जाएगी। जिसके बाद दूसरा शख्स जिसे आप अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए दे रहे होंगे, वो उस पिन ऐप के अलावा और किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

अब आपको पिन ऐप को हटाने के बारे में भी बता देते हैं। पिन के ऑप्शन को हटाने के लिए आपको Home और Back का बटन को एक साथ दबाना होगा। साथ में लॉक स्क्रीन पासवर्ड का भी इस्तेमाल करना होगा।

बीजेपी सांसद का विधायक बेटा होगा कांग्रेस में शामिल, जानें क्या है पूरा मामला?

0

 कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। लेकिन प्रदेश की सियासत में हालात कुछ ठीक नहीं है। पिछले दिनों पार्टी के बड़े नेताओं को दरकिनार कर नए नवेले नेताओं को येदियुरप्पा के मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। जिसे लेकर प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने नाराजगी जताई थी।

इसी बीच खबर है कि कर्नाटक के चिकबल्लापुर लोकसभा क्षेत्र से 2019 चुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी सांसद बीएन बाचेगौड़ा के बेटे शरद बाचेगौड़ा (Sharath bache Gowda) देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है।

पिता को नहीं दी है कोई जानकारी

दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि 26 फरवरी को शरद बाचेगौड़ा (Sharath bache Gowda) कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे। बीते दिन गुरुवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे इसी महीनें कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन इसी महीनें मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं।‘

शरद ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अपने पिता को अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। उन्होंने कहा, सबकुछ सार्वजनिक है इसलिए मैंने उन्हें अभी कुछ नहीं बताया है। उन्हें इस बात की जानकारी होगी।

बीजेपी उम्मीदवार को दी थी मात

बता दें, बीजेपी से बगावत करने के बाद शरद ने दिसंबर 2019 में होसकोट विधानसभा सीट (Hosakote Assembly Seat) से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले एम टी बी नागराज को शिकस्त दी थी। गौरतलब है कि नागराज कांग्रेस के उन असंतुष्ट विधायकों में से थे, जिन्होंने 2019 में विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था।

जिससे कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिर गई थी। वह बाद में बीजेपी में शामिल हो गए। जिसके बाद दिसंबर 2019 में हुए उपचुनाव में उन्होंने होसकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा लेकिन बीजेपी सांसद के बेटे ने इन्हें जबरदस्त मात दे दी।

Shweta ये तूने क्या किया…जानिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये पूरा किस्सा क्या ...

सोशल मीडिया की दुनिया काफी हटके होती है। इसके जरिए आप दूर दराज बैठे किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते है। दिन पर दिन सोशल मीडिया को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। जहां सोशल मीडिया को लेकर अक्सर ही तरह के विवाद होते रहते है, तो वहीं ये लोगों के एंटेरटेनमेंट का एक जरिया भी बनता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई ऐसी चीजें वायरल हो जाती है, जिसको लेकर लोग खूब मजे लेने लगते हैं। 

ऐसा ही सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से चल रहा है। पहले ‘पावरी हो रही है’ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया और लोग इस पर तरह तरह के फनी मीम्स बनाने लगे। अब इसके बाद श्वेता नाम बीते दिन ही चर्चाओं का विषय बना हुआ है। ट्विटर पर गुरुवार से ही #Shweta #Shwetayourmicison जमकर ट्रेंड हो रहा है। कौन हैं श्वेता? क्यों अचानक वो चर्चाओं में आई? आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…

सोशल मीडिया पर वायरल Shweta

दरअसल, श्वेता नाम की एक लड़की जूम पर ग्रुप वीडियो कॉल कर रही थीं। इस वीडियो कॉल में उसके साथ 111 लोग जुड़े हुए थे। वीडियो कॉल के बीच ही श्वेता अपनी एक दोस्त से फोन पर बात करने लगती है। लेकिन इस दौरान वो उस ग्रुप वीडियो कॉल को म्यूट करना भूल जाती है।

वीडियो कॉल के दौरान सीक्रेट शेयर करती रही श्वेता 

श्वेता को ये बात मालूम नहीं होती कि उसने ग्रुप वीडियो कॉल को म्यूट नहीं किया और वो फोन पर अपनी दोस्त के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें करने लगती है। इस दौरान वीडियो कॉल पर मौजूद बाकी लोग श्वेता की बातें सुन लेते है। इस दौरान वीडियो कॉल पर मौजूद कुछ लोग श्वेता को ये भी बोलते हुए नजर आते है कि श्वेता तुम्हारा माइक ऑन है, इसे बंद कर लो। लेकिन श्वेता इन बातों को सुन नहीं पाती और अपनी दोस्त के साथ सबके सामने पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं। 

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर श्वेता और उसकी दोस्त की बातें वायरल हो गई और लोग इस पर जमकर मजे भी लेने लगे। श्वेता की दोस्त के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग भी काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो अपनी फ्रेंड को किसी के रिलेशनशिप के बारे में बताती नजर आ रही है। 

बन रहे ये फनी मीम्स

जैसे ही ये रिकॉर्डिंग आई, वैसे ही ये जमकर वायरल होने लगी। लोग श्वेता के साथ साथ उस लड़के के भी सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे होते हैं, जिसके बारे में श्वेता बात कर रही होती है। आइए आपको दिखाते है कि सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर कैसे-कैसे फनी मीम्स बन रहे हैं….

IPL 2021 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी…एक भारतीय भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

0

बीते दिन गुरुवार को चेन्नई में हुए IPL 2021 के ऑक्शन में कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के किस्मत का फैसला हुआ। ऑक्शन में 61 स्लॉट के लिए 297 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी।

जिनमें से सिर्फ 57 खिलाड़ी ही फ्रेंचाइजियों की पसंद बने, शेष बचे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। IPL की आठ फ्रेंचाइजी ने 145 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाकर इन 57 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।

61 स्लॉट में से सिर्फ 57 स्लॉट ही भर पाएं, क्योंकि कई टीमों की जगह फुल हो गई थी। तो वहीं, कई फ्रेंचाईजियों के पर्स में पैसा नहीं बचा। आइए नजर डालते हैं IPL 2021 ऑक्शन में सबसे महंगे बिके टॉप-5 खिलाड़ियों पर….

क्रिस मॉरिस (Chris Morris)

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर सभी फ्रेंचाईजियों की नजर थी, उनपर सबने बोली लगाई। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उनपर सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया।

अब वह इस सीजन के हीं नहीं बल्कि आइपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं। इस सीजन में उनकी (Chris Morris) बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 16 करोड़ 25 लाख की महंगी बोली पर खरीदा।

काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)

न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज काफी सुर्खियों में है। वह न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में डेब्यू कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकार्ड काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 36 विकेट चटकाए हैं।

वहीं, जैमीसन (Kyle Jamieson) ने 4 टी20 में 3 और 2 एकदिवसीय में 3 विकेट चटका चुके हैं। उन्हें विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी ने 15 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा। वह आइपीएल 2021 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बनें।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)

आस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल काफी लंबे समय से आइपीएल में हिस्सा लेते आ रहे हैं। पिछले साल वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, उन्हें पंजाब ने 10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। लेकिन आइपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

उसके बावजूद भी वह आइपीएल 2021 के ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों के पसंदीदा बने रहे। कई फ्रेंचाईजियों ने उनपर बोली लगाई लेकिन आरसीबी ने 14 करोड़ 25 लाख की मोटी रकम के साथ उन्हें टीम में शामिल किया। Glenn Maxwell आईपीएल 2021 के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहें।

झाय रिचर्ड्सन (Jhye Richardson)

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे। पंजाब किंग्स ने उनपर भरोसा जताया। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा।

कृषणप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham)

भारतीय ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) IPL 2021 के ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहें। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख की बोली लगाकर खरीदा।

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने वालों को अमित शाह का जवाब, जानिए गृह मंत्री ने क्...

0

किसान आंदोलन के समर्थन में जो टूलकिट बनाई गई थी, उसका मामला लगातार सुर्खियों में हुआ है। सोशल मीडिया पर टूलकिट को लेकर हुई दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया दो गुंटों में बंटा हुआ है। एक तरफ तो वो लोग है, जो लोग दिशा रवि की गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए नजर आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए दिशा को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि जो लोग अपराधी की उम्र, जेंडर और प्रोफेशन को देखकर अपराध तय किए जाएंगे।

‘अगर FIR गलत है तो…’

गृह मंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि अगर कोई कुछ कर देता है…कोई बड़ा गुनाह कर देता है और मानो कि वो कुछ भी है..तो क्या ये कहना चाहिए कि नेताओं, प्रोफेसरों और किसानों पर मामला दर्ज क्यों किया? ये नया तरीका निकाल लिया गया है। क्या किसी अपराधी की जेंडर, प्रोफेशन या फिर उम्र के हिसाब से ये तय होगा कि FIR दर्ज होगी या फिर नहीं? या ये गुनाह के आधार पर तय किया जाएगा। गृह मंत्री ने आगे ये भी कहा कि देश में अदालत है या नहीं। अगर FIR गलत हैं तो आप अदालत जाकर उसे खारिज करा सकते हैं।

‘जांच पर पूरा भरोसा’

गृह मंत्री आगे बोले कि वो किसान आंदोलन से जुड़ी जांच के मेरिट पर नहीं जाएंगे। ये उनका विषय नहीं। वो बोले कि अधिकारी प्रोफेशनल तरीके से अपने काम को कर रहे हैं। हमें उनकी जांच पर पूरा भरोसा है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को खास निर्देश नहीं दिए, जिससे कानून को तोड़-मरोड़ कर कुछ करना पड़े। वो संविधान के मुताबिक काम कर रहे हैं।

शाह ने आगे दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि 21-22 साल के कितने ऐसे युवा होंगे, जो गिरफ्तार होते हैं। फिर एक खास मामले को ही क्यों उठाया जा रहा है। पुलिस के पास कुछ सबूत होंगे ही। दिल्ली पुलिस पेशेवर तरीके से अपने काम को कर रही है। मीडिया भी इसके पीछे चलने लगा है। अगर कुछ गलत लगता है, तो उसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जा सकता है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि कानूनी मामलों पर सवाल उठाना आजकल फैशन बन गया। कोई संस्था प्रोफेशनली काम कर रही है, तो उस पर सवाल खड़े नहीं करने चाहिए।

Punjab Kings IPL Auction 2021: झाय रिचर्ड्सन समेत इन 9 खिलाड़ियों पर पंजाब ने जताया भ...

0

IPL के चौदहवें सीजन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बीते दिन गुरुवार को चेन्नई में इस सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ था। जिसमें फ्रेंचाइजियों ने कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लगाई। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर सबसे ज्यादा बोली लगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 16.25 करोड़ में टीम में शामिल किया।

पंजाब किंग्स ने भी कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। टीम में कुल 9 खिलाड़ियों की दरकार थी। पंजाब ने 9 खिलाड़ियों पर दांव लगाया और उन्हें खरीदा भी…पंजाब ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) पर सबसे बड़ी बोली लगाई।

फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में रिचर्ड्सन (Jhye Richardson) को टीम में शामिल किया। साथ ही प्रीति जिंटा की टीम ने टी20 के बेहतरीन बल्लेबाज और ICC टी20 रैंकिंग में टॉप पर विराजमान डेविड मलान पर भी बोली लगाई। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज पहली बार IPL में खेलता दिखाई देगा।

ICC रैंकिंग में मलान और राहुल टॉप-2 पर

अब पंजाब किंग्स में ICC टी20 रैंकिंग के टॉप 2 बल्लेबाज हो गए हैं। डेविड मलान (Dawid Mallan) को 1.50 करोड़ की बेस प्राइस पर पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ICC टी20 रैंकिंग में मौजूदा समय में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

नीलामी में केएल राहुल की कप्‍तानी वाली टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के साथ बल्‍लेबाजी को गहराई देने का काम किया है। यही वजह रही कि टीम प्रबंधन ने ऐसे खिलाडि़यों को रिटेन करने पर ध्‍यान दिया जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। देखिए पंजाब किंग्‍स ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया था और नीलामी में किस पर भरोसा जताया।

पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ी:

केएल राहुल, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, प्रभासिमरन सिंह, सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, मोहम्‍मद शमी, दर्शन नालकंडे

IPL 2021 आक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी:

  1. डेविड मलान (Dawid Mallan) (इंग्लैंड)- 1.50 करोड़
  2. झाय रिचर्ड्सन (आस्ट्रेलिया)- 14 करोड़
  3. शाहरुख खान ( भारत)- 5.25 करोड़ रुपये
  4. रिले मेरेडिथ ( ऑस्ट्रेलिया)- 8 करोड़ रुपये
  5. मोजेज हेनरिक्स (ऑस्ट्रेलिया)- 4.20 करोड़ रुपये
  6. जलज सक्सेना ( भारत)- 30 लाख रुपये
  7. उत्कर्ष सिंह (भारत)- 20 लाख रुपये
  8. फैबियन एलेन (वेस्टइंडीज)- 75 लाख रुपये
  9. सौरभ कुमार (भारत)- 20 लाख रुपये