Home Blog Page 1134

इन बॉलीवुड एक्ट्रेस के पतियों ने पहनाये बेशकीमती मंगलसूत्र, कीमत इतनी कि निपट सकती है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस खर्चा करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. महंगी चीज़ें रखना उनके ऊंचे शौकों में से एक होता है. आजकल शादियों का सीज़न रहा है, तो फ़िलहाल हम बात शादी से जुड़े शौकों की ही करेंगे. दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक बी टाउन की कई नामचीन एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनके मंगलसूत्र की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. जितनी कीमत में लोगों की ग्रैंड शादियाँ निपट जाती हैं उतने प्राइस के ये एक्ट्रेस मंगलसूत्र कैरी करती हैं. आइये देखें कौन हैं वो एक्ट्रेस.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी. इस दौरान अनुष्का ने लाइट पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था. सब्यसाची के कलेक्शन का ये लहंगा अनुष्का के पहनने के बाद ट्रेंड में आ गया था. इस अदाकारा के लहंगे के आकर्षण के अलावा एक और चीज़ थी जिसने सबकी ओर अपना ध्यान आकर्षित किया था. और वो था इनका मंगलसूत्र. डायमंड स्टडेड पेंडेंट के इस मंगलसूत्र की कीमत करीब 52 लाख रुपये थी.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की भी काफी ग्रैंड वेडिंग हुई थी. इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी में लाल साड़ी पहनी थी जो 50 लाख रुपये की थी. बताया जाता है कि उन्हें राज कुंद्रा ने जो रिंग थी उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा राज ने शिल्पा को 30 लाख रुपये का मंगलसूत्र पहनाया था.

दीपिका पादुकोण

साल 2018 में इटली के लेक कोमो में हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की वेडिंग भी काफी चर्चा में रही थी. ये शादी लेक कोमो के Villa del Balbianello में हुई थी. बताया जाता है कि इस कपल ने शादी के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये थे. तो जाहिर सी बात है करोड़ों रुपये की इस शादी में मंगलसूत्र की कीमत भी हाई फाई होगी. सूत्रों के मुताबिक दीपिका का मंगलसूत्र करीब 20 लाख रुपये का बताया जा रहा है. इस मंगलसूत्र में काले और सोने के मोती थे और एक डायमंड लगा हुआ है .

ये भी देखें :इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय बने विराट कोहली, इन एक्ट्रेस को पछाड़ा

ऐश्वर्या राय बच्चन

बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की जब ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी हुई तब देशभर में ये मानों एक एतिहासिक इवेंट बन गया. पूरी मीडिया कवरेज इस ग्रैंड शादी पर थी. सभी देशवासी भी इसे देखने के लिए उत्सुक थे. इस शाही शादी की हालांकि सेक्योरिटी काफी स्ट्रिक्ट थी. इस शादी में ऐश्वर्या के वेडिंग ड्रेस से लेकर उनके मंगलसूत्र तक हर एक एक चीज़ पर काफी रुपये खर्च किये गए थे. बच्चन परिवार ने अपनी बहु के लिए एक यूनिक पीस वाला मंगलसूत्र चुना था जिसमें तीन डायमंड लगे हुए थे. इसकी कीमत करीब 45 लाख बताई जाती है.

जानिए कैसा रहेगा 16 फरवरी को आपका दिन

0

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 16 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला रहने वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगी। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहने के आसार है।

वृषभ राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। लंबे वक्त से चली आ रही परेशानियां कम होगी। परिवार में थोड़ा टेंशन का माहौल रहेगा। जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा।

मिथुन राशि- दिन आपका सामान्य रहने वाला है। आज के दिन किसी भी जोखिम भरे काम को हाथ में ना लें। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें।

कर्क राशि- दिन की शुरूआत समस्याओं से होगी। कामों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। शाम तक परिस्थितियां सामान्य होगी। धैर्य से काम लें।

सिंह राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा बीतेगा। मन मुताबिक काम नहीं होने से हताश रहेंगे। नकारात्मक विचार मन में आएंगे। आज के दिन आर्थिक समस्याएं कम होगीं।

कन्या राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा। कामों में आ रही परेशानियां कम होगी। घर में हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें।

तुला राशि- दिन की शुरुआत बहुत बढ़िया होगी। आर्थिक समस्याएं कम होने के आसार है।आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। नए काम शुरू करने से बचें।

वृश्चिक राशि-आज आप नई ऊर्जा के साथ सभी काम पूरे करेंगे। दिन आपका शानदार बीतेगा। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। गुस्से पर थोड़ा कंट्रोल रखें।

धनु राशि- आपका दिन तनाव से भरा बीतेगा। भविष्य की चिंता सताएगी। कोई भी फैसला जल्दबाजी में आकर ना लें। माता पिता की सलाह के बिना कोई काम ना करें।

मकर राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। आर्थिक समस्याएं कम होगी। घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। संतान की तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है।

कुंभ राशि- विदेश से शुभ समाचार मिलने के आसार है। लंबे वक्त से चली आ रही दिक्कतें कम होगी। आपका दिन अच्छा बीतेगा। आज के दिन किसी दूसरे के विवाद में पड़ने से बचें

मीन राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। सुबह सुबह कोई गुड न्यूज मिलेगी। आपका मन प्रसन्न रहेगा। बिगड़े काम बनेंगे।

सलमान समेत इन बड़े सितारे जिन्होनें खाई है जेल की हवा, करियर पर भी पड़ा इसका असर!

फिल्म इंडस्ट्री का क्राइम से पुराना नाता रहा है। कई ऐसे सितारे है जिनका कॉन्टेक्ट क्राइम की दुनिया के लोगों से रहा है, तो कई लोग तो ये भी कहते है बड़े-बड़े अपराधियों का पैसा फिल्मों में लगता है। वहीं ये बात भी सामने आती है कि केवल अंडरवर्ल्ड के एक इशारे में पर किसी का भी करियर बर्बाद या फिर सवार दिया जाता है। मगर कुछ सितारे ऐसे भी है जो संगीन अपराध में शामिल हुए, जिनमें से कुछ का करियर डूब गया तो कुछ का संवर गया। आज हम आपको ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे है।

हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है उस सितारे का जिसका पुलिस और कोर्ट अक्सर आना जाना होता है। जी हां, ये एक्टर है दबंग सलमान खान।

सलमान खान

साल 1998 में काले हिरण का शिकार करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद सलमान को 5 साल की सजा भी हुई लेकिन को केवल 3 दिन में जेल से बाहर आ गए। तो वहीं हिट एंड रन के केस में भी सलमान शामिल थे। सलमान ने 28 सितम्बर साल 2002 को शराब पीकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें 1 सख्स की मौत हो गई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कोर्ट ने सलमान को दोषी पाया और 5 साल की साझा सुनाई. मगर वो 1 दिन में ही जमानत पर बाहर आ गए। और आखिरकार 5 जुलाई 2016 को सलमान पर से हिट एंड रन के लगे सारे चार्जेस को हटा दिया गया। फिलहाल सलमान पर काले हिरण को मरने का केस चल रहा है।

जॉन अब्राहम

अब बात करते है बाइक के शौकीन एक्टर जॉन अब्राहम की। साल 2004 में जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्मो में से एक फिल्म धूम आई थी। इसमें वो बाइक के शैकीन बने है। लेकिन असल जिंदगी में भी जॉन तेज बाइक चलाने के शौकीन है और इसी शौक के कारण उन्हें 15 दिन जेल में बिताने पड़े थे। दरअसल साल 2006 में जॉन ने अपनी बाइक से 2 लोगों का एक्सीडेंट कर दिया था, जिसमें दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि जॉन अपनी दरियादिली के लिए भी मशहूर है। उन्होंने स्पॉट से भागने के बजाए दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया और उनका इलाज कराया। लेकिन इस मामले में जॉन को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। हालांकि जॉन बेल पर जेल से बाहर आ गए लेकिन ये मामला अब भी चल रहा है।

राजपाल यादव

अब बात करते है सबको हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव की। राजपाल यादव इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से है जिनकी छवि हमेशा से साफ रही थी, लेकिन उनके एक मित्र ने उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगा दिया था। राजपाल पर अता पता लापता फिल्म बनाने के लिए, लिए गए कर्ज को वापिस ना करने की सूरत में 3 महीने तिहाड़ जेल में बिताना पड़ा था। हालांकि राजपाल यादव ने कहा था कि उन्हें गलत कॉन्ट्रेक्ट साइन कराया गया था।

फरदीन खान

अब बात करते है कभी फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक्टर फरदीन खान के बारे में। साल 2002 में फरदीन खान को एक ड्रग डीलर के साथ गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट की मानें तो फरदीन खान के पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। और फरदीन 5 दिन जेल में रहे थे, साल 2011 में कोर्ट ने कहा कि फरदीन के पास केवल 1 ग्राम हेरोइन थी। जिसकी सजा के तौर पर फरदीन ने रिहेब सेंटर जाना कबूल किया था। हालांकि फरदीन भले ही केस से बच गए हो लेकिन इस केस ने उनका सफल करियर डुबो दिया था।

संजय दत्त

अब बात करते है संजू बाबा की। संजू बाबा यानी की संजय दत्त इंडस्ट्री के पहले अभिनेता थे जिनपर आतंकवाद और देशद्रोह का केस चला था। साल 1993 में सिलसिलेवार मुम्बई धमाकों में आमर्स रखने के मामले में संजय दत्त को दोषी पाया गया था। लेकिन संजय ने कहा कि उनके पास केवल एक ही एके 47 थी, जो उन्होंने अपने परिवार की रक्षा के लिए रखी थी क्योंकि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थी। इसके बाद 18 महीने तक संजय जेल में रहे थे। मगर राहत की बात ये थी कि साल 2007 में संजय पर से देशद्रोह का मामला खत्म कर दिया गया था। मगर उन्हें अवैध हथियार रखने के इल्जाम में 5 साल की सजा हो गई थी। हालांकि अब संजय वापिस अपने घर आ चुके है लेकिन फिलहाल उनके फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि संजय लंग्स के कैंसर से जूझ रहे है।

चेन्नई टेस्ट में छाए अश्विन: पहले लिए पांच विकेट, फिर जड़ा शतक…बना डाले ये बड़े...

0

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मैच का आज तीसरा दिन है। चेन्नई में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है। मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 481 रनों की बढ़त बनीं। टीम इंडिया की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन के अलावा किसी का बल्ला नहीं चल पाया। कोहली ने 62 रनों की पारी खेली, तो वहीं इस दौरान अश्विन ने शानदार शतक जड़ा। 148 गेंदों पर अश्विन ने 106 रन बनाए।

इससे पहले मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट भी झटके थे। अश्विन के इन 5 विकेट की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 134 रनों पर ही सिमटकर रह गई थी। सिर्फ गेंद ही नहीं मैच में अश्विन बल्ले भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

अश्विन के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की 5वीं सेंचुरी लगाई। वो तीन बार एक ही टेस्ट में पांच विकेट और सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय प्लेयर हैं। ये कारनामा इयान बॉथम ने 5 बार किया है। जबकि शाकिब अल हसन, गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कैलिस ने दो-दो बार ऐसा किया।

कई रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे अश्विन

दिन पर दिन बेहतर प्रदर्शन करके अश्विन कई रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए नजर आ रहे हैं। इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में वो 400 विकेट लेने से महज 9 कदम दूर रह गए हैं। इसके अलावा चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होनें 200 बार बाएं हाथ के खिलाड़ी को आउट किया और ये कारनामा करने वाले अश्विन दुनिया के पहले गेंदबाज बने।

सिर्फ यही नहीं अश्विन ने भारत में 268 टेस्ट विकेट लिए हैं। वो इस मामले में हरभजन सिंह को पछाड़ चुके हैं। भारत में हरभजन ने 265 विकेट लिए। अब अश्विन से आगे केवल अनिल कुंबले है।

अश्विन के अगर और रिकॉर्ड्स के बारे में बात करें तो वो 29 बार पारी में 5 या फिर उससे अधिक विकेट झटक चुके हैं। चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भी उन्होनें 5 विकेट लिए और इसके साथ ही ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी की। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। वो 67 बार ये काम कर चुके हैं।

अश्विन का बॉल के अलावा बैट से भी प्रदर्शन दमदार है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में अश्विन की बड़ी भूमिका था। हनुमा विहारी के साथ मिलकर वो खड़े रहे, जिसके चलते ही मैच ड्रॉ हुआ और भारत ने मैच को बचाया। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है।

मैच का अब तक का पूरा हाल…

बात अगर मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 का स्कोर बना दिया था, जिसमें रोहित शर्मा ने 161, रहाणे ने 67 और ऋषभ पंत ने 58 रनों की पारी खेली। जिसके बाद इंग्लैंड बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 134 रन ही बना पाई। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

इसके बाद टीम इंडिया दोबारा की दोबारा बल्लेबाजी की बारी आई। दूसरी पारी में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। एक के बाद एक खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौट रहे थे। केवल कप्तान विराट कोहली क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन उनको किसी का साथ नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद अश्विन बल्लेबाजी करने मैदान में आए। उन्होनें ना सिर्फ कोहली का साथ दिया, बल्कि इन मुश्किल हालातों में शानदार शतक भी जड़ा। इसकी बदौलत दूसरी पारी में टीम इंडिया 286 रन बनाने में कामयाब हो गई और इंग्लैंड की टीम को 482 रनों का टारगेट दिया।

एक ऐसा शहर जहां रहने से पहले करवाना पड़ता है इस एक चीज का ऑपरेशन, वजह जानकर हैरान रह ...

0

ये तो आप जानते ही हैं कि हमारी दुनिया कई अजीबो-गरीब रहस्यों से भरी पड़ी हुई है. जिनमें से कुछ रहस्य तो सुलझ जाते हैं तो कई अनसुलझे हैं. इसके अलावा दुनियाभर में अपने-अपने देश को चलाने के उनके अलग-अलग नियम कानून है. जरा सोचिए अगर आप किसी शहर में रहना चाहते लेकिन वहां रहने के लिए ऐसा नियम हो कि आपको अपने शरीर का एक अंग सदैव के लिए हटवाना पड़ेगा यानी उसका ऑपरेशन करवाना पड़ेगा तो?

जी हां, ये जानकर भले ही आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन ये बिल्कुल सच है. अंटार्कटिका (Antarctica) में एक शहर है जहां काफी लंबे समय रहने वालों के लिए शर्त रखी जाती है कि उन्हें पहले अपना अपेंडिक्स (Appendix) का ऑपरेशन करवाना होगा, तो आइए आपको इस शर्त और उस शहर के बारे में विस्तार से बताते हैं…

दरअसल, हम बात कर रहे हैं अंटार्कटिका के एक शहर विलास लास एस्ट्रेलास (Villas Las Estrellas) की. यहां लंबे वक्त रहने की इच्छा रखने वालों के लिए अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाने की शर्त होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस शहर से सबसे पास का हॉस्पिटल भी लगभग हजार 1000 किलोमीटर की दूरी पर है. इतना ही नहीं यहां पहुंचने के लिए लोगों को खतरनाक रास्ते और बर्फ से ढंकी पहाड़ियों से गुजरना पड़ता है. हजार किलो मीटर के नजदीकी अस्पताल में कुछ ही डॉक्टर हैं. जिनमें भी कोई भीम सर्जन नहीं है.

ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपेंडिक्स का दर्द उठे तो उसकी जान जाने का खतरा बना रहता है. ये ही कारण है कि यहां पर अपेंडिक्स को गैरजरूरी अंग माना जाता है और उसे हटाना जरूरी है. बता दें कि अपेंडिक्स आंत का एक टुकड़ा होता है और इसे एपिन्डिसाइटिस भी कहते हैं. इसमें बहुत बार खाने का कई कण अटक जाने पर सड़ने लगता है. जिसके बाद ये अंग संक्रमित हो जाता है.

वहीं, अगर इस अंग में ज्यादा दिनों तक संक्रमण बना रहता है तो अपेंडिक्स फटने का डर बना रहता है और ये जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसके चलते विलास लास एस्ट्रेलास में रहने से पहले लोगों के लिए अपेंडिक्स की सर्जरी करवाना जरूरी है.

'बकवास लोग..सिर्फ', राजीव कपूर के निधन के 5 दिन बाद पार्टी करते दिखा कपूर खान...

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रणधीर कपूर का आज जन्मदिन है। 15 फरवरी 1947 को उनका जन्म हुआ था। रणधीर 74 साल के हो गए है। लेकिन जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही रणधीर कपूर को बहुत बड़ा झटका लगा था। जब उनके छोटे भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। 9 फरवरी को ही राजीव कूपर ने इस दुनिया को अलविदा है।

रणधीर कपूर के बर्थडे पर डिनर पार्टी

राजीव के निधन के कुछ ही दिन बाद कपूर खानदान पार्टी करता हुआ नजर आया। रणधीर के बर्थडे पर ये पार्टी रखी गई। 14 फरवरी की शाम को बर्थडे डिनर का आयोजन किया गया। इस दौरान उनकी दोनों बेटियां करिश्मा, करीना, सैफ, छोटे भाई ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर, रणबीर, रिद्धिमा कपूर शाहनी, एक्ट्रेस आलिया भट्ट, तारा सुतारिया और एक्टर संजय कपूर समेत कई सेलेब्स देखे गए।

फोटोज देखकर फूटा फैंस का गुस्सा

सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई, जिसके बाद यूजर्स ने कपूर फैमिली को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। पार्टी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर कहते हुए नजर आए कि राजीव कपूर के निधन को अभी कुछ ही दिन गुजरे है, ऐसे में ये लोग पार्टी कर रहे हैं।

एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा- ‘अभी निधन हुआ है और बर्थडे सेलिब्रेट करने लगे..बकवास लोग..सिर्फ दिखावा करना जानते हैं।’ दूसरे यूजर ने कहा- ‘क्या ये सच है? इमोशन सिर्फ एक दिन के लिए? अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘कितने बेशर्म लोग हैं ये…कुछ दिन तो रुक जाते।’

कुछ ही महीनों में रणधीर ने दोनों भाई खोए

गौरतलब है कि एक ही साल में रणधीर कपूर ने अपने दोनों छोटे भाईयों को खो दिया। 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का कैंसर से जूझने के बाद निधन हुआ था। वहीं अब 9 फरवरी को सबसे छोटे भाई राजीव कपूर की अचानक मौत हो गई। दो साल में रणधीर अपने चार फैमिली मेंबर्स को खो चुके हैं। रणधीर ने एक इंटरव्यू में अपने दर्द को बयां करते हुए कहा था कि राजीव की मौत के बाद वो घर में अकेले रह गए हैं।

रणधीर ने कहा था- ‘मुझे नहीं पता क्या हो रहा है? मैं ऋषि और राजीव के बराबर ही करीब था। परिवार के चार सदस्यों को मैनें खो दिया। मेरी मां कृष्णा राज कपूर, बड़ी बहन रितु नंदा, ऋषि और अब राजीव।’

'बुरहान वानी-कसाब भी तो 21 के थे', दिशा रवि की गिरफ्तारी पर छिड़ी बहस, जानिए ...

0

क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 21 साल की दिशा को टूलकिट मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया। दरअसल, बीते दिनों ग्रेटा थनबर्ग ने एक टूलकिट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें किसान आंदोलन की आड़ में भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने की साजिश से पर्दा हटा था। इसके बाद पुलिस ने इस टूलकिट की जांच की और अब इस मामले में एक गिरफ्तारी दिशा रवि की हुई है।

ट्विटर पर तूल पकड़ रहा मामला

दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया और फिर दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया। दिशा को 5 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं ये मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया। दरअसल, जहां एक ओर तो कुछ लोग दिशा की गिरफ्तारी को सही बता रहे है। वहीं ट्विटर पर एक तबका ऐसा भी है, जो इसके विरोध में है।

दिशा की गिरफ्तारी का हो रहा विरोध

इसी वजह से सोशल मीडिया पर दिशा को रिहा करने की मांग उठने लगी है। जिसमें कई नेताओं से लेकर सेलब्रिटीज तक कई लोगों ने दिशा को रिहा करने के लिए अपनी आवाज उठाई। वहीं इस पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गर्मा रही है। दिशा को गिरफ्तार करने को लेकर जहां विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती नजर आ रही है। वहीं बीजेपी की ओर से भी इस पर करारा जवाब दिया जा रहा है।

विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा

कांग्रेस के कई नेताओं प्रियंका गांधी वाड्रा, शशि थरूर और कपिल सिब्बल ने दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया। इसके अलावा DMK और आम आदमी पार्टी ने भी इसको लेकर केंद्र को घेरा। इस दौरान जहां विपक्षी नेता ये कहते नजर आए कि दिशा की उम्र का तर्क देते हुए नजर आए। तो वहीं बीजेपी ने कुछ आतंकियों और उनकी उम्र बताते हुए विपक्ष पर पलटवार किया। दिशा की गिरफ्तारी पर किसका क्या कहना है, आइए आपको बताते हैं…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर लिखा- ‘बोल की लब आजाद हैं तेरे, बोल की सच जिंदा है अब तक। वो डरे हैं, देश नहीं। भारत को चुप नहीं कराया जा सकता।’ वहीं प्रियंका गांधी ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- ‘डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से।’ ऐसे ही कई कांग्रेसी नेताओं ने दिशा की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को घेरा।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे ‘लोकतंत्र पर हमला’ बताया। केजरीवाल ने कहा- ’21 साल की दिशा राव की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है। हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं।’

विपक्षियों पर बीजेपी का पलटवार

विपक्षी पार्टियों के इन हमलों पर बीजेपी भी जवाब देती हुई नजर आ रही हैं। बीजेपी सांसद पीसी मोहन ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होनें लिखा- ‘बुरहान वानी 21 साल का था। अजमल कसाब 21 साल का था। उम्र सिर्फ एक संख्या है। कानून से ऊपर कोई नहीं है। कानून अपना रास्ता खुद बनाएगा। एक अपराध एक अपराध है।’

वहीं इस पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वो दिशा रवि हो या कोई और।गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर दिशा रवि की गिरफ्तारी मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा हुआ है।

नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाना चाहते हैं अमित शाह, बोले बीजेपी शासित त्रिपुरा के स...

0

भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित त्रिपुरा एक बार फिर से खबरों मे है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब देब (Biplab Deb) आये दिन अपनी बयानबाजियों के कारण चर्चा में रहते हैं। इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया है, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तरह-तरह की बयानबाजियां की जा रही है।

प्रदेश की राजधानी अगरतला में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिपलब देब (Biplab Deb) ने कहा है कि उनकी पार्टी (बीजेपी) की योजना सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी सरकार बनाने की है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर कहा कि उनकी योजना नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बनाने की है।

इसे भी पढ़े-

बिपलब देब का पूरा बयान

खबरों के मुताबिक त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपलब देब ने अगरतला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह से काफी पहले हुई बातचीत को साझा किया। बताया जा रहा है कि साल 2018 में त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव के समय दोनों के बीच यह बातचीत हुई थी। तब बीजेपी ने लेफ्ट को हराकर त्रिपुरा में सरकार बनाया था।

मुख्यमंत्री बिपलब देब ने कहा, उस समय बीजेपी के अध्यक्ष रहे अमित शाह (Amit Shah) ने एक मीटिंग के दौरान भारत के सभी राज्यों में जीतने का बाद विदेशों में जीत दर्ज करने की योजना के बारे में बताया था। 

उन्होंने कहा, ‘हम स्टेट गेस्टहाउस में बात कर रहे थे जब अजय जामवाल (बीजेपी के नॉर्थईस्ट जोनल सेक्रटरी) ने कहा कि बीजेपी ने कई राज्यों में सरकार बना ली है। इसके जवाब में अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि अब श्रीलंका और नेपाल बचे हैं। हमें नेपाल और श्रीलंका में पार्टी का विस्तार करना है और वहां सरकार बनाने के लिए जीतना है।’

बयानों की बदौलत सुर्खियों में रहते हैं बिपलब देब

बता दें, बिपलब देव ने अमित शाह के नेतृत्व की तारीफ की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्लद ही केरल में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सत्ता के हस्तांतरण के चलन को बदलेगी और दक्षिण में भी सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री बिपलब देब इससे पहले भी कई दफा अपने अजीबोगरीब बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक बार उन्होंने कहा था कि महाभारत के समय इंटरनेट और सैटेलाइट कम्युनिकेशन मौजूद थे। जिसे लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था।

क्या आप जानते हैं दुनिया के इन 5 सबसे महंगे फलों के बारे में? एक की कीमत 15 लाख रुपये...

0

आपकी समझ से एक फल की सबसे ज्यादा कीमत कितनी हो सकती है? या फिर आपने अब तक सबसे मंहगा फल कौन सा खाया है या किसके बारे में सुना है? क्या आम, अंगूर, तरबूज जैसे फलों की सबसे अधिक कीमत आपने कितनी सुनी है? शायद वो कीमत हजारों में हो सकती है लेकिन क्या आप ऐसे फलों के बारें में जानते हैं जिनकी कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं.

जी हां, हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है ये बिल्कुल सच है. आज हम आपको ऐसे ही पांच फलों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत लाखों में है. तो आइए आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे फलों के बारे में बताते हैं…

1. युबारी मेलन

दुनिया के सबसे मंहगे फलों में पहला नाम युबारी मेलन का है. ये खरबूजे की ही एक प्रकार की प्रजाति है. इस फल की खेती जापान के सप्पोरो के पास स्थित होक्काइडो द्वीप में होती है. इसे लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि जब जापान में कोई किसी को सबसे मंहगा गिफ्ट देना चाहता है तो वो एक-दूसरे को ये खरबूजा ही भेंट करते हैं. बता दें कि साल 2014 में एक जोड़ा युबारी मेलन 26,000 डॉलर यानी कि लगभग 16.64 लाख रुपये में बेचा गया था.

2. रूबी रोमन ग्रेप्स

रूबी रोमन ग्रेप्स एक खास प्रजाति के अंगूर है, जो आमतौर पर मिलने वाले अंगूर से बहुत बड़े होते हैं. साल 2008 में इसकी पहली खेती जापान के इशिकावा प्रीफेक्चर में की गई थी. एक रिपोर्ट की मानें तो इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 910 डॉलर यानी कि लगभग 65 हजार रुपये है. इसे लेकर ऐसी भी खबर आई थी कि साल 2016 में इस अंगूर के एक गुच्छे को 11,400 डॉलर यानी कि लगभग 8.14 लाख रुपये में नीलाम किया गया था.

3. डेंसुके वॉटरमेलन

डेंसुके वॉटरमेलन एक बहुत ही खास तरह का तरबूज है. इसका रंग काला होता है और इसका औसत वजन लगभग 11 किलो होता है. इसकी खेती जापान के उत्तर-पूर्व में स्थित आइसलैंड में होती है. साल 2008 इस तरबूज की 6100 डॉलर में नीलामी की गई थी, जिसके अब के समय कीमत लगभग 4.35 लाख रुपये से ज्यादा है.

4. टमैगो मैंगोज

टमैगो मैंगोज एक तरह की आम की प्रजाति है. टमैगो का मतलब होता है ‘एग ऑफ द सन’. ये आम देखने में एक बड़े अंडे की तरह दिखता है. इसकी खेती जापान में की जाती है, वो भी जब कोई इसका ऑर्डर करता है. इसका कारण ये है कि ये बहुत महंगा होते हैं.  एक रिपोर्ट की मानें तो एक टमैगो मैंगोज की कीमत लगभग 2.14 लाख रुपये है.

5. लॉस्ट गार्डन पाइनेपल्स

लॉस्ट गार्डन पाइनेपल्स का है. ये अनानास की एक प्रजाति है. इस फल की खेती इंग्लैंड के लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन (Lost gardens of heligan) में की जाती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गार्डन में होने वाले अनानास की कीमत काफी ज्यादा है, जिस वजह से ये दुनिया में सबसे महंगे होते हैं. इसे ग्रीनहाउस में उगाया जाता है. बता दें कि यहां एक अनानास की कीमत 1600 डॉलर यानी कि लगभग 1.14 लाख रुपये है.

जानिए कैसे आठ साल छोटे शिरीष की पत्नी बनी फराह खान, काफी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

बॉलीवुड दुनिया की प्रसिद्ध डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान का जन्म 9 जनवरी,1965 को मुंबई में हुआ था. इनकी मां मेनका स्‍क्रीनराइटर हनी ईरानी की बहन हैं. फराह के भाई का नाम साजिद खान है जो प्रसिद्ध कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्‍म निर्देशक हैं. जोया अख्‍तर और फरहान अख्तर फराह के कजिन्‍स हैं. आज हम आपको फराह खान के बारे में कुछ ऐसी रोचक बाते बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पहले जानकारी हो, तो आइए आपको बताते हैं…

बेबाकी और बिंदास स्वभाव के लिए मशहूर फराह खान ने फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद ही उन्होंने फिल्म ‘मैं हूं ना’ से निर्देशन में डेब्यू किया. इन्होंने इस फिल्म के बाद ‘ओम शांति ओम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

अगर बात करें फराह खान की निजी जिंदगी की तो इन्होंने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी एकदम फिल्मी है. बता दें कि इनके पति शिरीष बॉलीवुड दुनिया में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे, उस दौरान वो मोटोरोला कंपनी में कार्य करते थे. चार तक कंपनी में काम करने के बाद शिरीष ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए यहां कदम रखा.

जिसके चलते बॉलीवुड में उन्होंने एडिटर के तौर पर काम किया. शिरीष और फराह की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुई थी. ये दोनों हमेशा सेट पर लड़ते रहते थे. जिसके चलते किसी को इस बात का जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि आगे चलकर दोनों आपस में शादी करेंगे. वहीं, एक दिन अचानक शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया.

उस दौरान फराह की उम्र 32 साल और शिरीष की उम्र 25 साल थी. शादी के प्रपोजल को लेकर काफी वक्त के बाद फराह ने शिरीष को हां और फिर दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली. वहीं, फराह खान ने शादी के 4 साल बाद ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया.

शिरीष ने फराह खान से शादी करने के बाद “तीस मार खां” और “जोकर” जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी. हालांकि ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार की खास भूमिका थी.