Home Blog Page 1133

रामायण के ‘लक्ष्मण’ एक बार पुलिस स्टेशन जाने पर हुए थे मजबूर, इस बात का सताने लगा था ...

कभी कभी जिंदगी हमें ऐसे दो राहे पर आकर खड़ा कर देती है कि समझ नहीं आता उस पर खुश हों या दुखी. हमें उस पल में ख़ुशी भी मिलती है लेकिन हमें ये भी पता होता है कि वो ख़ुशी हमारे लिए नुकसानदेह भी है. रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के साथ भी कुछ ऐसी ही स्थिति आ गई थी. जी हां, रामायण में लक्ष्मण का रोल इतना लोकप्रिय हो गया था कि सुनील पर देश की महिलाओं का प्यार बरस पड़ा था. ये बात तो ठीक है लेकिन इस प्यार ने सुनील के लिए इतनी मुसीबतें बढ़ा दीं कि उन्हें थाने के चक्कर तक लगाने पड़ गए थे.

सुनील पर फ़िदा थी लड़कियां

एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए सुनील ने इस पूरे वाकये का बखान किया. उन्होंने बताया कि 80 के दशक में सुनील की पर्सनालिटी और व्यक्तित्व के चलते उन पर लाखों लड़कियां फ़िदा थीं. सुनील भी इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते थे कि लक्ष्मण का किरदार तो रोमांटिक भी नहीं है, फिर आखिर ऐसी क्या बात है कि लड़कियां उनकी ओर खिंची चली आती थीं. इस बारे में उन्होंने रामानंद सागर को भी बताया था.

एक लेटर ने पैदा कर दिया था डर !

सुनील ने बताया कि उस समय फैंस काफी संख्या में उन्हें ख़त भेजते थे. जिसमें से कई लेटर्स काफी अजीब होते थे. उनको काफी रोमांटिक लेटर्स भी मिले हैं. लेकिन एक बार ऐसा लेटर आया जिससे सुनील काफी डर गए थे. उस लेटर में दरअसल लिखा था कि अगर आपने हमसे शादी नहीं की तो हम कुएं में कूदकर अपनी जान दे देंगे. इस लेटर के पढ़ते ही सुनील काफी डर गए. वो इस मामले की सूचना देने सीधे पुलिस थाने पहुंचे. वो नहीं चाहते थे कि कुछ उल्टा सीधा होने पर उन्हें इस बात का जिम्मेदार ठहराया जाए.

खुद को लकी मानते हैं सुनील

हालांकि सुनील ने ये भी बताया कि वो बहुत खुश हैं कि उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है. उन्होंने कहा, ‘आजकल के एक्टर्स तो काफी फिट और हैंडसम है और उन सबके के बीच मुझे सोशल मीडिया पर फिर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. सच में मैं बहुत लकी हूं और ये अटेंशन एक मेल एक्टर के रूप में मिलता है तो बहुत खुशी की बात होती है. क्यूंकि आजकल या हमेशा से ही ये अटेंशन पाने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं.’

जब इन सेलेब्स में दिखी अपनी मां की झलक, कभी जेवर तो कभी साड़ी पहनकर जताया प्यार

मां हर लड़की की बेस्ट फ्रेंड के समान होती है. कभी रिश्ते में खट्टे भी लम्हें आते हैं, कभी मीठे भी लम्हें आते हैं. कभी कभी तो कुछ लड़कियों की सास उन्हें मां से भी ज्यादा चाहती हैं. जिस वजह से लड़कियां स्पेशल इवेंट्स से लेकर अपनी शादी में अपनी मां की साड़ी या गहने पहनकर सम्मान देकर अपना प्यार जाहिर करने की कोशिश करती है. इसमें बॉलीवुड की कई हीरोइनों के नाम शामिल हैं.

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने अपनी शादी में कोई नए गहने खरीदकर पैसे नहीं खर्च किये जो आमतौर पार एक्ट्रेसेज करती हैं. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने अपनी मां का चोकर नेकलेस और झुमके पहने. जिसके बाद सोनम की नायाब ख़ूबसूरती देखने लायक थी. कुछ समय पहले ये अदाकारा अपनी सास का हार पहने भी देखी गई थी. उन्होने इसे अपनी मां के झुमकों के साथ मैच किया था.

करीना कपूर खान

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी में बेहद कम लोग शामिल हुए थे. अब करीना पटौदी परिवार की बहु बनने जा रही थीं उनकी सास शर्मिला टैगोर ने भी उन्हें बहुत प्यार दिया है. जिस वजह से उन्होने अपनी शादी में अपनी सास की शादी का शरारा पहना था. उनका लुक इसमें बेहद रॉयल लग रहा था.

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर की मां श्री देवी बॉलीवुड की आइकॉनिक स्टार कही जाती हैं. अपनी मां को अचानक खो देना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं था. जाह्नवी अक्सर बताती है कि उनकी जिंदगी में मां के खालीपन को आजतक कोई नहीं भर पाया है. अपनी मां के प्यार और सम्मान में जाह्नवी ने 65वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में उनकी साड़ी पहनी थी. इसे पहनने के बाद जाह्नवी में उनकी मां की झलक दिखाई दे रही थी.

ईशा अंबानी

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी सेलेब से कम नहीं हैं. उनके फैशन स्टेट मेंट को काफी फॉलो किया जाता है. अपनी शादी में भी ईशा ने अपने लहंगे के ऊपर अपनी मां की साड़ी को दुपट्टे का लुक दिया था. बताया जाता है कि ये ईशा की मां नीता अंबानी की करीब 35 साल पुरानी साड़ी थी. इसके अलावा भी ईशा अक्सर अपनी मां के गहनों में नज़र आती हैं.

दीया मिर्जा

दिया मिर्ज़ा का भले ही अपनी पति से डाइवोर्स हो चुका है लेकिन बताया जाता है उन्होंने अपनी शादी के लिए काफी प्लानिंग की थी. इस प्लानिंग में कपड़ों से लेकर गहने तक शामिल थे. बताया जाता है कि दिया ने अपनी शादी में अपनी मां के मोतियों के कंगन पहने थे. ऐक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां के पास खानदानी जूलरी में से बस यही बचे थे, जो उन्हें शादी में दिए गए.

जब दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हो गई थी OOPS मूमेंट का शिकार, शर्म से हो गई थी पानी पान...

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ‘दबंग’ के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी इमेज हमेशा से बबली नेचर की रही है. लेकिन उनकी एक्टिंग के साथ उनकी ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी लोकप्रिय है. फ़िलहाल इस समय वो काफी अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम तो कर रही है साथ ही फैशन गोल्स भी लोगों को दे रही है. लॉकडाउन में उनकी इंस्टा अकाउंट की पिक्स देखकर इंटरनेट पर तहलका मचा हुआ है.

सोनाक्षी की ड्रेसेज का कोई जवाब नहीं

अगर उनके फैशन स्टेटमेंट पर नज़र डालें तो उनकी अलमारी में आपको फस-फी सिल्हुट की कोई जगह नहीं है. वे ऐसी ड्रेसेज में कभी नजर नहीं आती. आप उनको ज्यादातर हाइब्रिड धोती पेंट, हाई वेस्टेड पैंट, कुर्ती-प्लाजोस, क्रॉप टॉप में देख सकते हैं. रेड कार्पेट में सोनाक्षी बॉडीकॉन, सूट-साड़ी, मिनिस की चैंपियन हैं. लेकिन कई बार वो अपने ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से काफी फजीहत का सामना कर चुकी हैं. एक गलती की वजह से ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले लेते हैं.

जब सोनाक्षी हुई OOPS मोमेंट का शिकार

बात कुछ दिनों पहले की है जब सोनाक्षी ने मुंबई में STREAX PROFESSIONAL COLLECTION RETRO REMIX इवेंट में हिस्सा लिया था. उनको इस दौरान रैंप वाक करना था. इस दौरान उन्होंने फॉर्म-फिटिंग वाला हेड-टू-टोस सीक्विनड डीप नेक गाउन रेट्रो कैरी किया हुआ था. इसके अलावा उन्होंने बॉब हेयरडू और क्लासिक मेकअप किया हुआ था. लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने हाथ में ब्रेसलेट, कानों में लॉन्ग ड्राप डाउन इयररिंग्स और गोल्डन स्टाइलटोस पहने थे. जैसे ही सोनाक्षी रैंप पर उतरी सब की निगाहें उन्हीं पर टिक गयीं थी. लेकिन इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जो शायद नहीं होना चाहिए था.

खिसक गया सोनाक्षी का गाउन

दरअसल सोनाक्षी का सीक्वल प्लगइन नेकलाइन वाला गाउन रैंप पर वाक करते करते नीचे खिसक गया. हालांकि सोनाक्षी को इसका पता तुरंत चल गया और उन्होंने सिचुएशन को संभालते हुए जैसे तैसे अपना पोज़ चेंज कर दिया. जिसके बाद बड़ी मुश्किलों में उनकी ड्रेस काबू में आ सकी. भले ही ये खबर काफी दिनों तक चर्चा का विषय रही. लेकिन दूसरी तरफ उनका कांफिडेंस भी फैंस को काफी भाया. क्योंकि इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद तो अच्छे अच्छों का कांफिडेंस लूज़ हो जाता है.

दो बार फिक्स हो चुकी है सलमान की शादी, इन वजहों से टूटा दोनों बार रिश्ता!

सलमान खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड में छाए हुए हैं. चाहे उनकी कोई फिल्म हो या फिर पर्सनल लाइफ, सलमान खान हमेशा ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. एक चीज जिसको लेकर सलमान खान सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहते है, वो है उनकी शादी. सलमान खान मोस्ट एलिजिबल बैचलर बन गए हैं. सलमान को देखकर एक सवाल सबके मन में आता है वो है कि आखिर वो शादी कब करेंगे.? खैर लगता है कि सलमान को अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं पता. सलमान खान की शादी हो या ना हो, लेकिन फिर भी वो अपने अफेयर्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं.

दो बार टूटी सलमान की शादी

सलमान खान का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है. वो ऐश्वर्या राय से लेकर कैटरीना कैफ तक कई खूबसूरत हसीनाओं को अपना दिल दे चुके, लेकिन फिर भी शादी किसी से भी नहीं. वैसे ये बात तो उनके फैन्स जानते ही होंगे कि एक बार सलमान खान की शादी होते-होते रह गई. ये बात ज्यादातर लोग जानते है कि सलमान खान की संगीता बिजलानी से शादी टूट गईं थी, लेकिन इसके बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि उनकी शादी एक नहीं बल्कि दो बार टूट चुकी हैं.

19 साल की उम्र में हुआ था प्यार

जी हां, आपने सही सुना सलमान संगीता से पहले एक और लड़की पर अपना दिल हार बैठे थे. बॉलीवुड प्रोड्यूसर और इंटीरियर डेकोरेटर संजुक्त नंदी ने अपनी किताब ‘खानटास्टिक’ में सलमान खान से जुड़े इस किस्से के बारे में बताया है. उन्होनें किताब में बताया है कि जब सलमान सिर्फ 19 साल के थे, तब ही वो अपना दिल खो बैठे थे. सलमान खान का दिल चुराने वाली वो खूबसूरन हसीना दिग्गज एक्टर अशोक कुमार की पोती और सायरा बानू की भतीजी शाहीन जाफरी थी. शाहीन जाफरी सलमान की पहली गर्लफ्रेंड थी. वैसे इस बीच आपको बता देते हैं कि फिल्म कबीर सिंह की प्रीति यानि कियारा आडवाणी सलमान की फर्स्ट गर्लफ्रेंड शाहीन की भतीजी हैं.

कियारा आडवाणी की मम्मी ने ही सलमान खान और शाहीन की मुलाकात करवाई थी. इस किताब में ये भी दावा किया गया है कि सलमान और शाहीन की शादी तक तय हो गई थीं, लेकिन इसके बाद सलमान खान की लाइफ में संगीता बिजलानी आ गईं और फिर सलमान-शाहीन का रिश्ता टूट गया. सलमान और संगीता एक-दूसरे से पार्टी के दौरान मिले थे. पहली ही मुलाकात में ये दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए थे.

छप गए थे शादी के कार्ड

धीरे-धीरे सलमान और संगीता की ये दोस्ती गहरी होने लगी और देखते ही देखते ये प्यार में बदल गई. इसके बाद सलमान और संगीता हर जगह एक साथ स्पॉट किए जाने लगे और इनके अफेयर की खबरें भी काफी छा गईं. इसके बाद दोनों ने शादी करने का भी मन लिया. शादी की डेट फिक्स हो गई और वो थी 27 मई 1994. कार्ड छप गए, रिश्तेदारों को न्यौते चले गए, लेकिन फिर शादी से ठीक एक महीने पहले कुछ ऐसा हुआ कि संगीता और सलमान एक-दूसरे के नहीं हो पाए.

तब खबरें थीं कि सलमान खान उस वक्त पाकिस्तानी मॉडल सोमी अली को डेट कर रहे थे, इस वजह से संगीता ने शादी करने से इनकार कर दिया. करीब 6 सालों तक चला सलमान खान और संगीता बिजलानी का ये रिश्ता टूट गया था. हालांकि इसके बाद संगीता क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं, हालांकि उनका भी 2010 में तलाक हो गया, लेकिन सलमान खान अभी तक कुंवारे ही रह गए.

वैसे तो आज के समय में भी सलमान खान का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ता है, जिसमें कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर और जैकलीन फर्नांडिस के नाम शामिल है. लेकिन लोग सबसे ज्यादा पंसद सलमान और कैटरीना की ही जोड़ी को करते हैं. सलमान-कैटरीना ‘मैनें प्यार क्यूं किया’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘भारत’ जैसी कई फिल्मों में एक साथ नजर आ चुके हैं.

2021 में बॉलीवुड मचाएगा तहलका, कई बड़ी-बड़ी फिल्म होगी रिलीज, अक्षय की 6 तो सलमान की ...

बॉलीवुड पर भी कोरोना महामारी का काफी असर पड़ा। कई महीनों तक इस वैश्विक महामारी के चलते इंडस्ट्री का काम चौपट पड़ा रहा। बीते कई महीनों से कोई बड़ी नई फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई हैं। मेकर्स अभी भी बड़ी फिल्मों को थिएटर में रिलीज करने से कतरा रहे हैं। 2020 में ऐसी कई फिल्में थीं, जिनकी कोरोना की वजह से रिलीज टली। ऐसे में 2021 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट बढ़ेगी। आइए आपको बताते हैं कि 2021 में किस बड़े स्टार की कौन कौन सी मूवीज रिलीज हो सकती हैं…

अक्षय की 6 फिल्में के साथ मचाएंगे धमाल

सूर्यवंशी 2020 में रिलीज होने ही वाली थीं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था। सबकुछ तैयारियां पूरी हो चुकीं थी। लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी ने भारत में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया। जिसके चलते फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया। अब अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म 2021 में रिलीज होगी।

वैसे सिर्फ सूर्यवंशी ही नहीं, अक्षय कुमार की और भी कई फिल्में 2021 में आने की संभावनाएं हैं। इसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘बेल बॉटम’, ‘राम सेतु’ और ‘रक्षाबंधन’ शामिल हैं। जिसका मतलब ये हैं कि 2021 में अक्षय बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगें।

रणवीर की 83 भी कतार में…

रणवीर सिंह की फिल्म 83 के साथ भी कुछ सूर्यवंशी जैसा ही हुआ। 83 भी रिलीज के लिए तैयार थीं कि कोरोना का कहर देश पर छा गया। 7 महीनों तक थिएटर बंद रहे। हालांकि अब अगले साल ये फिल्म रिलीज होगीं। फिल्म 1983 क्रिकेट के वर्ल्ड कप पर बनी है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। मूवी में उनके साथ दीपिका पादुकोण भी हैं।

सलमान खान की ये दो फिल्म आएगी

बात अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की करते हैं। सलमान खान की राधे को लेकर इस साल फैंस में काफी एक्साइटमेंट थीं। लेकिन कोरोना के चलते ये मूवी भी अब तक रिलीज नहीं हो पाईं। लेकिन अब सलमान खान इस फिल्म के साथ 2021 में बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकते हैं। वैसे सिर्फ राधे ही नहीं 2021 में सलमान खान की मूवी कभी ‘ईद, कभी दिवाली’ भी आएगी।

 अजय और आमिर की मूवी भी होगी रिलीज

अजय देवगन की मैदान 2021 में रिलीज होगी। मेकर्स इसका ऐलान कर चुके हैं कि ये मूवी दशहरे के मौके पर 15 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। इसके अलावा आमिर खान की भी फिल्म बड़े पर्दे पर आएगी। लाल सिंह चड्ढा पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन इसको कोरोना की वजह से टालना पड़ा। अब ये 2021 में रिलीज की जाएगी। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी नजर आएगी।

शाहरुख इस फिल्म के साथ कर सकते हैं वापसी

जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए है। लेकिन अब संभावना है कि वो पठान मूवी के साथ वापसी करेंगे। पठान शाहरुख के करियर की सबसे महंगी एक्शन फिल्म होगी। फिल्म को 2021 में दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

टाइगर की आएगी हीरोपंती 2

टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन करते हुए नजर आएंगे। उनकी फिल्म हीरोपंती 2 अगले साल रिलीज होने वाली है। मूवी 16 जुलाई 2021 को आएगी। साथ ही कंगना रनौत की मूवी ‘थलाईवी’ भी अगले साल रिलीज की जाएगी। ये मूवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर आधारित होगी।

ये फिल्में भी हो सकती हैं रिलीज

2021 में लोगों को कई सारी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। इनमें से एक तखत् भी होगी। मूवी 3 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी। करण जौहर की इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे। इसके अलावा भी रणबीर आलिया की ‘बह्मास्त्र’, शाहिद की ‘जर्सी’, जॉन अब्राहम ‘सत्यमेव 2’, आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ समेत कई फिल्में लिस्ट में शामिल हैं।

ऐसी थी ‘विरुष्का’ की पहली मुलाकात, विराट ने कुछ इस तरह उड़ाया था अनुष्का का मजाक

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का कपल काफी फेमस है। क्रिकेट और बॉलीवुड की इस जोड़ी की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है। विराट और अनुष्का की जोड़ी जिसे उनके फैन्स ‘विरुष्का’ बुलाते है हर किसी की फेवरेट है। दोनों ही अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं का हिस्सा बने रहते है। एक तस्वीर से लेकर इनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है।

विराट-अनुष्का की पहली मुलाकात

2017 में इटली में दोनों ने शादी रचा ली थी जिसके बाद ये कपल हमेशा के लिए एक हो गए। अब दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विरुष्का की लवस्टोरी तो हर किसी ने सुनी होगी। सभी को पता है कि विराट और अनुष्का पहली बार एक शैम्पू की एड शूट के दौरान मिले थे। लेकिन किसी को ये नहीं पता होगा कि दोनों के बीच जब पहली मुलाकात हुई थी तब क्या हुआ था। कुछ समय पहले खुद कप्तान कोहली ने इसके बारे में एक इंटरव्यू में बताया था।

इस वजह से नर्वस थे विराट कोहली

विराट कोहली ने बताया था कि जब वो पहली बार अनुष्का से मिलने वाले थे तो वो काफी नर्वस थे। उन्होनें बताया कि पहले उन्हें नहीं पता था कि वो अनुष्का के साथ काम करने वाले है, लेकिन जब उन्हें पता चला तो वो काफी घबरा गए। उन्हें लगा कि वो एक प्रोफेशनल एक्टर के साथ स्क्रीन कैसे शेयर करेंगे। लेकिन जब अनुष्का उनके सामने आईं तो उन्होनें कई अजीबों-गरीब जोक्स मारे, जो अनुष्का को कुछ खास पंसद नहीं आए। जिसके बाद विराट और परेशान हो गए।

विराट ने आगे बताया था कि जब वो अनुष्का से मिले तो उस समय उन्होनें हील्स पहन रखीं थी। जिस वजह से अनुष्का काफी लंबी लग रही थी। दोनों जब साथ चल रहे थे तो विराट उनके आगे छोटे लग रहे थे। इसको लेकर भी विराट ने उनका मजाक बनाया। विराट ने कहा कि मैनें मान लिया कि उस समय मेरा जो व्यवहार था वो काफी बेवकूफी भरा था।

टीम इंडिया के कप्तान ने आगे कहा था कि भले ही उनकी पहली मुलाकात की अच्छी ना रही हो, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। ये एड की शूटिंग 3 दिनों तक चली थी। इस दौरान वो काफी अच्छे दोस्त बन गए थे और वक्त के साथ उन्हें एहसास हो गया कि वो दोनों काफी हद तक एक जैसे हैं और एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए दोनों ने हमेशा के लिए एक होने का फैसला ले लिया।

पहली नजर में ही गौरी पर लट्टू हो गए थे शाहरुख, इस वजह से दोनों ने तीन बार की थी शादी

फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लोगों के लिए नाम और पहचान बनाना बहुत मुश्किल काम होता है. मुंबई जैसे बड़े शहर में आकर अपनी अलग जगह बनाने में हर किसी को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. लेकिन दिल्ली के एक लड़के ने ये कर दिखाया. जी हां, हम बात शाहरुख खान की कर रहे हैं. शाहरुख खान अपनी मेहनत की वजह से आज बॉलीवुड के बादशाह बनकर बैठे है और करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. 

शाहरुख यूं ही बॉलीवुड के बादशाह नहीं बने. इस नाम को बनाने में उन्होनें कड़ी मेहनत की हैं. दिल्ली के रहने वाले इस लड़के को ना सिर्फ देश में काफी प्यार मिलता है, बल्कि विदेश में भी उनको उतना ही पंसद किया जाता है. वैसे तो हर कोई शाहरुख को ‘किंग ऑफ रोमांस’ बुलाता है, क्योंकि फिल्मों में उनका रोमांस करने का अंदाज सबसे अलग और जुदा है. लेकिन फिल्मों के साथ-साथ वो रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक हैं.

18 साल की उम्र में गौरी से हुआ था प्यार

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. जब वो सिर्फ 18 साल के थे तब ही उन्हें गौरी से प्यार हो गया था. शाहरुख और गौरी पहली बार एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे. गौरी वहां किसी और के साथ डांस कर रही थी. शाहरुख भी उनके साथ डांस करना चाहते थे, लेकिन गौरी में इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये कह दिया कि वो अपने बॉयफ्रेंड का इंंतेजार कर रही है. ये सुनकर शाहरुख खान शॉक हो गए थे.

हालांकि बाद में शाहरुख को ये पता चला कि गौरी झूठ बोल रही थीं और उनका कोई भी बॉयफ्रेंड नहीं है. इसके बारे में खुलासा किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. शाहरुख पहली नजर में ही गौरी पर दिल हार बैठे थे. फिल्मों में रोमांस करने वाले शाहरुख असल जिंदगी में कितने रोमांटिक है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो गौरी के प्यार में इस कदर पागल हो गए थे कि उन्हें ढूंढ़ने के लिए मुंबई जैसे शहर में कई दिनों तक भटके थे.

गौरी को ढूंढ़ने दिल्ली से मुंबई गए थे शाहरुख

एक बार गौरी बिना शाहरुख को बताए दिल्ली से मुंबई तक पहुंच गई थी, इस दौरान शाहरुख को ये अहसास हो गया कि वो उनके बिना बिलकुल भी नहीं रह सकते. शाहरुख अपने दोस्तों के साथ गौरी को ढूंढ़ने के लिए मुंबई तक पहुंच गए थे. लेकिन यहां गौरी उनको इतना आसानी से नहीं मिली. मुंबई जैसे बड़े शहर में उनको ढूंढ़ने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े. लेकिन इसके बाद शाहरुख और गौरी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. 25 अक्टूबर,1991 को इन दोनों ने शादी कर ली.

इन दोनों की शादी होना इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि शाहरुख मुस्लिम थे और गौरी हिंदू. गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं थे, शाहरुख ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन कहते हैं ना कि अगर प्यार सच्चा हो तो उसमें कोई भी रुकावट नहीं आ सकती. शाहरुख आखिरकार गौरी के माता-पिता को मनाने में कामयाब हो गए.

दोनों ने तीन बार की हैं शादी

शाहरुख और गौरी ने सबसे पहले 26 अगस्त 1991 को कोर्ट में जाकर शादी की. इसके बाद दोनों ने निकाह भी किया जिसमें गौरी के नाम को बदलकर आयशा रखा गया. फिर आखिरकार 25 अक्टूबर 1991 को दोनों ने हिंदू रिती रिवाज के हिसाब से शादी की और हमेशा के लिए एक हो गए. शाहरुख और गौरी की शादी को इतने साल हो गए लेकिन दोनों के प्यार को देखते हुए ऐसा लगता है जैसे इनकी कल ही बात हो.

सलमान खान की आवाज कहे जाते थे एसपी बालासुब्रमण्यम, गाए हैं 40 हजार से ज्यादा गाने

साल 2020 बॉलीवुड के लिए मुश्किलों भरा रहा. जहां एक और कई विवाद हुए, तो वहीं कई दिग्गज सितारों ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कहा. दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन 25 सितंबर 2020 को हुआ था. 74 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए. इससे पहले बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. 

एसपी बालासुब्रमण्यम ने कई मशहूर गाने गाए है. उनको सलमान खान की आवाज के तौर पर जाना जाता था. उनको फिल्म ‘मैनें प्यार किया’ के गाने ‘दिल दीवाना’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. आइए आज हम आपको इस दिग्गज प्लेबैक सिंगर की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताते हैं…

इस फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

4 जून 1946 को बालासुब्रमण्यम का जन्म आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में हुआ था.  उन्होनें साल 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था. 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से एसपी बालासुब्रमण्यम को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली थी. उनको इस फिल्म में सिंगिंग के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 1969 में बाला ने अपना पहला तमिल गाना एयर्कई एन्नुम इलाया कन्नी रिकॉर्ड किया था, जिसमें तमिल सुपरस्टार जैमिनी गणेशन नजर आए थे.

साउथ स्टार एमजीआर ने बाला को फिल्म आईराम निलावे वा में गाने का मौका दिया था. इसमें जयललिता भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. लेकिन इस दौरान रिकॉर्डिंग से पहले ही बाला को टाइफाइड हो गया. जिसके बाद वो काफी निराश हो गए थे, लेकिन एमजीआर ने भी उनको मौका देने की ठान ली थी. उन्होनें तब तक शूट को टाला जब तक बालासुब्रमण्यम ठीक नहीं हो गए. स्वस्थ होने के बाद गाना रिकॉर्ड किया गया था.

12 घंटों में रिकॉर्ड किए थे 21 गाने

अपने 50 साल के सिंगिंग करियर में एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी समेत तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में करीब 40 हजार गाने गए है. कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए उन्होनें 12 घंटों में 21 गाने गाए थे, जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. एक समय ऐसा था जब एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे. वो कई बार तो लगातार 17 घंटों तक गाने गाते थे.

एआर रहमान के साथ बालासुब्रमण्यम ने पहली बार 1992 में फिल्म रोजा में काम किया था. उन्होनें इस फिल्म के लिए तीनों वर्जन में गाने गाए थे. जिसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. उन्होनें गाने के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की 40 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया.

पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिल चुका है

जब बाला सलमान खान की आवाज बन चुके थे, उस 90 के दशक में उन्होनें सिंगग करियर से भी थोड़ा ब्रेक लिया था. ऐसा उन्होनें इसलिए किया था क्योंकि वो एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहते थे. बाला ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की करीबन 72 फिल्मों में काम किया. सालों के ब्रेक के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम ने साल 2013 में बतौर सिंगर चेन्नई एक्सप्रेस का टाइटल ट्रैक गया था, जिसमें शाहरुख खान नजर आए थे. बाला सुब्रमण्यम को साल 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

शादी से पहले इन 9 हसीनाओं के साथ जुड़ चुका हैं शाहिद कपूर का नाम, करीना नहीं ये थीं प...

अपनी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ से लोगों का दिल जीतने वाले शाहिद का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शाहिद की कई फिल्में तो काफी हिट साबित हुईं, तो कुछ बॉक्स ऑफिर पर पीट भी गईं. साल 2019 में आईं शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और शाहिद के करियर की सबसे सफल फिल्म बनीं.

शाहिद अपने फिल्मों के अलावा अफेयर की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. भले ही उनकी अब शादी हो गई, लेकिन शादी से पहले शाहिद का नाम बहुत लड़कियों के साथ जुड़ा है. ये लवर बॉय जिस हीरोइन के साथ काम किया करता था, उसके साथ इसका नाम जुड़ जाता था. शाहिद कपूर का नाम एक नहीं दो नहीं बल्कि 9 लड़कियों के साथ जुड़ चुका है. आइए हम आपको शाहिद के अफेयर्स के बारे में बताते हैं…

1.ऋषिता भट्ट

शाहिद कपूर के पहले अफेयर के बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे. ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ म्यूजिक वीडियो में शाहिद और ऋषिता भट्ट एक साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों रिलेशनशिप में भी आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दोनों का रिलेशन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और इनका ब्रेकअप हो गया.

2. करीना कपूर

शाहिद और करीना कपूर के रिलेशनशिप के बारे में कौन नहीं जानता. फिल्म ‘फिदा’ में करीना और शाहिद की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई थी. इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो शूटिंग के दौरान शाहिद की तरफ काफी एट्रैक्ट हुई थी. करीना ने बताया था कि उन्होनें शाहिद को प्रपोज किया था. कई बार कॉल और मैसेज करने के बात वो डेट के लिए तैयार हुए थे.

इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आए और साथ ही कई फिल्मों में भी काम किया. करीना और शाहिद ने ’36 चाइना टाउन’ और ‘छुप छुप के’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया, ये फ्लॉप साबित हुई. लेकिन जब इनकी जोड़ी को लोगों ने बड़े पर्दे पर पंसद किया तो इनके रिश्तें में ही दरार आ गई. ये फिल्म थी साल 2007 में आईं ‘जब वी मेट’. तीन साल तक चला इनका रिश्ता किस वजह से टूटा इस बारे में आज तक किसी को नहीं पता.

कुछ लोगों का कहना था कि दोनों अपने करियर की वजह से अलग हुए हैं, तो कुछ लोगों ने सैफ के साथ करीना की बढ़ती नजदीकियों को जिम्मेदार माना. कई लोगों का ये भी कहना था कि शाहिद और अमृता राव के रिश्ते की वजह से इनका ब्रेकअप हुआ. हालांकि असल वजह किसी को भी नहीं पता.

3. अमृता राव

शाहिद और अमृता पहली बार फिल्म ‘इश्क विश्क’ में नजर आए. इसके बाद दोनों ने ‘शिखर’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. ‘विवाह’ में दोनों की जोड़ी को काफी पंसद किया गया और अमृता-शाहिद के अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में रही. अमृता राव के साथ शाहिद की बढ़ती नजदीकियां करीना के साथ उनके ब्रेकअप की वजह भी मानी जाती हैं.

4. विद्या बालन 

अक्सर ही शाहिद कपूर का नाम उनकी फिल्म की हीरोईन के साथ जुड़ता रहा है. फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ में शाहिद के साथ नजर आईं विद्या बालन का नाम भी उनसे जुड़ा था. इनकी जोड़ी को कुछ खास पंसद नहीं किया गया, लेकिन इनके अफेयर की काफी खबरें आईं. विद्या और शाहिद का ब्रेकअप किस वजह से हुआ इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया.

5. सानिया मिर्जा 

ना सिर्फ हीरोइन शाहिद का नाम एक टेनिस खिलाड़ी से भी जुड़ चुका है और ये टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हैं. जी हां, एक समय में शाहिद और सानिया के अफेयर की चर्चा काफी तेज थी. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘कमीने’ की शूटिंग के दौरान ये दोनों रिलेशनशिप में थे. सानिया रोजाना फिल्म के सेट पर उनसे मिलने जाया करती थीं. दोनों काफी वक्त एक-दूसरे के साथ बीताते थे. हालांकि इसके कुछ वक्त बाद सानिया किसी तेलेगु एक्टर को डेट करने लगी और शाहिद के साथ इनके रिलेशनशिप की खबरों पर विराम लग गया.

6. प्रियंका चोपड़ा

शाहिद का नाम प्रियंका चोपड़ा के साथ भी जुड़ा है. फिल्म ‘कमीने’ के दौरान ही इन दोनों के अफेयर की खबरें आई. दोनों एक साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में भी पहुंचे थे. हालांकि दोनों अपने इस रिश्ते को हमेशा ही दोस्ती बताते रहे. शाहिद और प्रियंका एक-दूसरे से काफी अलग थे, इस वजह से इन्होनें अलग होने का फैसला कर लिया. ब्रेकअप के बाद 2012 में ये दोनों फिल्म ‘तेरी मेरी कहानी’ में साथ नजर आए थे.

7. अनुष्का शर्मा

शाहिद के अफेयर की लिस्ट यही पर थमीं नहीं है. खबरों के मुताबिक प्रियंका के अलावा शाहिद अनुष्का शर्मा को भी डेट कर चुके हैं. इन दोनों ने 2010 में ‘बदमाश कम्पनी’ में एक साथ काम किया था. खबरें ये भी थीं कि साल 2011 में इमरान खान की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ की एक पार्टी के दौरान दोनों को एक-दूसरे को किस करते देखा गया था, जिसके बाद इनके अफेयर की खबरों ने खुब सुर्खियों बटोरीं.

8. सोनाक्षी सिन्हा

2013 में शाहिद और सोनाक्षी की फिल्म ‘आर..राजकुमार’ आई थी. इस फिल्म के दौरान इनकी गर्लफ्रेंड की लिस्ट में सोनाक्षी का नाम भी शामिल हो गया. उस समय सोनाक्षी ने अपना जन्मदिन भी शाहिद के साथ मनाया था. सोनाक्षी ने पहले दोस्तों के साथ पार्टी की उसके बाद वो शाहिद के साथ लॉन्ग ड्राइव पर गईं. हालांकि बाकी रिलेशन की तरह शाहिद का ये अफेयर भी चंद दिनों में ही खत्म हो गया और उनका नाम बाकी लड़कियों के साथ जुड़ने लगा.

9. जैकलीन फर्नांडीस

2014 में शाहिद का नाम जैकलीन फर्नांडीस के साथ जुड़ने लगा. दोनों को देर रात एक होटल से साथ में बाहर निकलते देखा गया. इसके अलावा दोनों को साथ में कार में भी देखा गया. हालांकि इस रिलेशन की खबरें भी कुछ समय बाद आना बंद हो गई.

अफेयर्स को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे शाहिद कपूर ने आखिरकार साल 2015 में शादी कर ली. शाहिद ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की. दोनों की उम्र में 12 साल का फासला है, लेकिन ये दोनों इस शादी में काफी खुश नजर आते हैं. शाहिद और मीरा के दो बच्चें भी हैं, जिनका नाम मीशा और जैन हैं.

12 साल पहले पिता सलीम की नसीहत से फुर्र हुआ था सलमान खान का डर, बना डाले थे नए रिकॉर्...

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ ही आज के समय में टीवी इंडस्ट्री पर भी राज करते है. सलमान खान कई टीवी शोज को होस्ट करते नजर आते हैं, जिसमें सबसे पॉपुलर बिग बॉस है. बीते कई सालों से सलमान बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं और उन्हें इस शो के लिए परफेक्ट होस्ट माना जाता है. आज से कुछ साल पहले ऐसा नहीं था. एक समय ऐसा भी था जब सलमान को खुद से डर लगने लगा था. लेकिन उस समय उनके पिता सलीम खान ने एक ऐसी सलाह दी जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी.

पिता की सलाह के रास्ते पर चल दिए सलमान !

साल 2008 में ‘दस का दम’ शो टीवी पर एयर हुआ था. लेकिन उस समय जब सलमान को इस टीवी शो का ऑफर मिला था तो वो डर गए थे. उन्हें ये कांफिडेंस नहीं मिल पा रहा था कि वो इस शो को कर पायेंगे या नहीं. इससे पहले सलमान ने टीवी के लिए कभी काम नहीं किया था. सामने उनके लिए एक सुनहरा अवसर इंतजार कर रहा था, लेकिन उनके अंदर बैठा डर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहा था. लेकिन उस दौरान उनके पिता ने जो सलाह दी, सलमान उसी रास्ते पर चल दिए.

सलमान ने मीडिया से किया शेयर

सलमान ने उस दौरान मीडिया को बताया, ‘मैं बहुत डरा हुआ था. मुझे नहीं लग रहा था कि लोग मुझे किस तरह से लेंगे. इसके पीछे एक वजह यह भी थी कि उस वक्त मेरे प्रति निगेटिविटी थी लोगों के मन में. और मुझे ये तो पता ही था कि टीवी बहुत पावरफुल मीडियम है. हालांकि कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं.

सलमान ने ये भी बताया कि उनके पिता समझ गए थे कि मैं कहां डर रहा हूं. उन्होंने बहुत छोटी सी बात कही और मैंने तय कर लिया कि अब मैं कर रहा हूं इसे. उन्होंने कहा, तुम जो हो वह तुम हो. तुम ऐसे ही और बेहतर यही है कि तुम दुनिया के सामने जाकर बताओ की तुम क्या हो. इसके बाद तो सलमान आगे बढ़े और फिर बढ़ते ही गए.

शूटिंग के साथ फुर्र हुई सलमान की टेंशन

इसके बाद 10 का दम का पहला एपिसोड शूट हुआ. जिसके बाद सलमान की टेंशन रफूचक्कर हो गई. सलमान के पिता की सलाह उनके काम आई. सलमान ने बताया कि जिस बात का डर था, वही मेरे पक्ष में गया। लोगों ने आगे बढ़कर मुझे प्यार दिया. आप सभी के प्यार से मैं अभिभूत हूं. सच कहूं तो बड़े पर्दे से ज्यादा टीवी पर मुझे प्यार मिला. आज सलमान टीवी शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एंकर हैं.