Home Blog Page 1139

वियतनाम में मिला 9वीं शताब्दी का शिवलिंग, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

भारत और वियतनाम के सांस्कृतिक रिश्ते काफी पुराने कहे जाते हैं। साउथ ईस्ट एशिया में बसे छोटे से देश वियतनाम में पहले भी चौथी से लेकर 13वीं शताब्दी की बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म से जुड़ी कलाकृतियां पहले भी मिलती रही हैं। लेकिन अभी हाल ही में खुदाई करने पर यहां बलुआ पत्थर का विशाल शिवलिंग मिला है। इस शिवलिंग के बारे में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है। उन्होने साथ में इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं।

एएसआई को मिला शिवलिंग

आश्चर्य की बात तो ये है कि ये शिवलिंग वियतनाम के माई सोन मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान एएसआई को मिला है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) गत बुदवार को एक संरक्षण परियोजना की खुदाई कर रही थी जिस दौरान उन्हें 9वीं शताब्दी का विशाल शिवलिंग मिला। ये बलुआ पत्थर से निर्मित है और खुदाई के दौरान इसे कोई हानि नहीं पहुंची है।

विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

इस खोज पर एएसआई की प्रशंसा करते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 9वीं शताब्दी का अखंड बलुआ पत्थर शिवलिंग वियतनाम के मई सन मंदिर परिसर में जारी संरक्षण परियोजना की नवीनतम खोज है। एएसआई की टीम को बधाई ।’

चंपा के राजाओं ने कराया था निर्माण

वियतनाम स्थित ‘माई सन मंदिर’ पर हिन्दू प्रभाव है और यहां कृष्ण, विष्णु तथा शिव की मूर्तियां हैं। यह परित्यक्त और आंशिक रूप से ध्वस्त हिन्दू मंदिर हैं। इनका निर्माण चंपा के राजाओं ने चौथी से 14वीं शताब्दी के बीच कराया था। मंदिर परिसर मध्य वियतनाम के क्वांग नाम प्रांत के दुय फू गांव के पास स्थित है। मंदिर परिसर करीब दो किलोमीटर लंबी-चौड़ी घाटी में स्थित है जो दो पहाड़ों से घिरा हुआ है।

हिंदू राज्य था चंपा

वियतनाम का चंपा क्षेत्र प्राचीन काल में हिंदू राज्य और हिंदू धर्म का गढ़ था। यहां स्थानीय समुदाय चम का शासन दूसरी शताब्दी से 18वीं शताब्दी तक रहा था। चम समुदाय में ज्यादातर लोग हिंदू थे, लेकिन आगे चलकर इस समुदाय के कई लोगों ने बौद्ध और इस्लाम धर्म को अपना लिया। वियतनाम वॉर के दौरान एक सप्ताह में ही अमेरिका की बमबारी ने इस परिसर को बड़े पैमाने पर नुकासन पहुंचा था। इस दौरान यह मंदिर परिसर लगभग तबाह हो गया था।

ICC गाइडलाइन: अब पूरी तरह से बदल जाएगा क्रिकेट, खिलाड़ियों-अंपायरों को इन नियमों का क...

0

कोरोना वायरस का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. क्रिकेट भी इससे काफी प्रभावित हुआ है. बीते 2 महीनों से ज्यादा समय से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. लेकिन अब ये बात हर कोई जानता है कि कोरोना वायरस लंबे समय तक रहने वाली बीमारी है. WHO भी ये बात कह चुका है कि लोगों को इस वायरस के साथ रहकर जीना होगा क्योंकि लंबे समय तक सबकुछ बंद नहीं किया जा सकता.

लगभग हर देश में धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर आने लगा है. हालातों में सुधार आने के बाद क्रिकेट भी दोबारा से शुरु किया जाएगा. हालांकि कोरोना की वजह इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट का आयोजन दोबारा शुरु होने से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन में घरेलू क्रिकेटरों से लेकर इंटरनेशनल खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, खेल, यात्रा और वायरस से सुरक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देश शामिल हैं.

4 चरणों में ट्रेनिंग शुरु करने की दी सलाह

ICC ने खिलाड़ियों को चार चरणों में ट्रेनिंग शुरु करने की सलाह दी है. पहले चरण में खिलाड़ियों को अकेले ट्रेनिंग शुरू करनी होगी. तो वहीं दूसरे फेज में 3 या उससे कम खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर सकते है. तीसरे चरण में 10 से कम खिलाड़ी अपने कोच के संग ट्रेनिंग कर पाएंगें. तो वहीं चौथे चरण में टीमें पूरे खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर पाएंगी. हालांकि इस दौरान खिलाड़ियों को एक-दूसरे को छूने से बचना होगा.

ये हैं ICC के अहम नियम

– ICC ने सभी इंटरनेशनल टीमों को ट्रेनिंग के लिए चीफ मेडिकल अफसर को नियुक्त करने को कहा है, जिसको सरकार के सभी नियमों का पालन कराना होगा.

– अब गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल पर बैन होगा.

– ट्रेनिंग से पहले और बाद दोनों समय सभी इक्विपमेंट को सेनिटाइज करना अनिवार्य होगा.

– खिलाड़ियों को गेंद का इस्तेमाल करते समय हाथों को बार-बार सेनिटाइज करना होगा.

– अब खिलाड़ियों को एक-दूसरे का सामान रखने से बचना होगा.

– प्रैक्टिस के दौरान भी खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन करना होगा.

– अब अंपायरों को गेंद पकड़ने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा.

– खिलाड़ियों को स्टेडियम में तैयार होने की जगह घर से ही तैयार होने की सलाह दी गई है, जिससे कॉमन फैसिलिटी का इस्तेमाल ना करना पड़े.

–  प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी टॉयलेट नहीं जा पाएंगे.

– जश्न मनाने के लिए खिलाड़ियों को एक-दूसरे के संपर्क में आने से बचना होगा.

– एक-दूसरे की पानी की बोतेल, टॉवल आदि के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी.

– मैच के समय अपनी कैप, सनग्लासेस और तौलिया अंपायर या फिर किसी दूसरे साथी को नहीं दे सकेंगे.

– ट्रेनिंग और मैच के दौरान खिलाड़ियों के टेस्ट होगा और उनका टेंपरेटर की भी जांच की जाएगी.

– सभी टीमों को अपने और दूसरे देश की यात्रा के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. वहां सेल्फ आइसोलेशन, क्वारंटीन के नियमों को मानना होगा. यात्रा के समय सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का भी खास ध्यान रखना होगा. हो सके तो यात्रा के लिए विशेष विमानों का प्रयोग करें.

– खिलाड़ियों के लिए होटल का एक पूरा फ्लोर बुक करें और सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग कमरा दे. इसके अलावा होटल के खाने के स्तर का भी विशेष ध्यान रखा जाए.

आलिया को गाल पर किस करने चले थे रणबीर, लेकिन दोनों हुए ऑकवर्ड मूमेंट के शिकार!

लॉकडाउन के चलते देश की रफ्तार जैसे थम सी गयी है। फिल्मी वर्ल्ड में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई बॉलीवुड स्टार अपनी पुरानी तस्वीर डाल कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है तो किसी की पुरानी वीडियो खुद ब खुद वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की भी वीडियो है सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये वीडियो एक किसिंग सीन का है जो ऑनलाइन खूब चर्चें बटोर रहा है।

अवार्ड फंक्शन की है ये वीडियो

ये वीडियो एक अवार्ड फंक्शन की है जिसमें एक अवार्ड के जीतने पर आलिया को स्टेज पर बुलाया जाता है। आसपास बैठे दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह तालियां बजा कर आलिया को बधाई देते नज़र आते हैं। आलिया के बगल में बैठे रणबीर भी काफी खुश हो जाते हैं और उन्हें गले लगाने के लिए अपनी तरफ खींचते है। लेकिन इसी बीच दोनों में एक आकवर्ड मूमेंट क्रिएट हो जाता है। और ये कैमरे में कैद हो जाता है।

गाल पर किस करना चाहते थे रणबीर

दरअसल रणबीर वीडियो में आलिया को पास बुलाकर उनके गाल पर किस करना चाहते थे। लेकिन वीडियो में अचानक से कुछ अजीब हो जाता है। बता दें कि रणबीर और आलिया के लव अफेयर की गॉसिप भी बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। रणबीर के पिता ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में भी आलिया देखी गयी थी। साथ ही उनकी फैमिली पिक्चर्स में भी आलिया काफी बार नज़र आती हैं।

इन्स्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं तस्वीरें

आलिया भट्ट लॉकडाउन में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। फैंस उनसे उनके पार्टनर का नाम भी पूछ रहे हैं। लेकिन दोनों ने कभी खुद से इस बारे में खुलासा नहीं किया है। ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों साथ में नज़र आये हों। हाल ही में रणबीर की गाड़ी में भी आलिया साथ बैठी नज़र आई थीं।

नेट बैंकिंग में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना मिनटों में अकाउंट से उड़ सकते हैं हज...

0

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है जिस वजह से अब ज़्यादातर लोग बैंक जाने की जगह ऑनलाइन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। इसमें से नेट बैंकिंग का ज़्यादातर यूज़ पैसे ट्रांस्फर या रिकरिंग डिपॉज़िट या एफडी के लिए लोग कर रहे हैं। इस समय बैंक में भीड़ से बचने के लिए सबसे सेफ तरीका नेट बैंकिंग का ही है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानी बरतने की ज़रूरत है। आइये यहाँ जाने सेफ नेट बैंकिंग के लिए कुछ टिप्स जो आपको जानना जरूरी हैं।

बैंक की वेबसाइट का URL ही डालें

अगर एसएमएस या ईमेल पर कोई भी लिंक आए तो उसे क्लिक करके बैंक की वेबसाइट को बिल्कुल भी न ओपेन करें। हमेशा ध्यान रखें कि ब्राउजर के एड्रेस बार में जाकर यूआरएल टाइप करें और ये भी देख लें कि यूआरएल के पहले ‘https://’ और लॉक आइकॉन है या नहीं। क्योंकि ये हमेशा बैंक की ओरिजिनल वेबसाइट के साथ रहता है।

पब्लिक कम्प्युटर पर न करें लॉगइन

जितना हो सके उतना ध्यान रखें कि लाईब्रेरी, साइबर कैफे या ऑफिस जैसे पब्लिक प्लेस के कम्प्युटर पर नेट बैंकिंग को लॉगइन करने से बचें। क्योंकि इन कम्प्युटर में दिन भर में काफी सारे यूजर्स बैठते हैं और इससे आपके पासवर्ड चोरी होने के चांसेज काफी ज्यादा हैं। लेकिन अगर आपके पास मजबूरी है तो आप कंप्यूटर से कैश, ब्राउज़िंग हिस्ट्री और टेंप फ़ाईल्स को डिलीट करना न भूलें। साथ ही अगर ब्राउज़र में ‘Remember Id and Password’ का ऑप्शन आता है तो उसे न क्लिक करें या नो के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अपने सेविंग अकाउंट की डीटेल चेक करते रहे

हमेशा ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन के बाद अपना सेविंग अकाउंट चेक करें। अगर इसमें आपको लगता है कोई गड़बड़ है तो अपने बैंक को इसके बारे में तुरंत जानकारी दें। हमेशा अपने पास बैंक का हेल्पलाइन नंबर रखें और साथ ही अपना अकाउंट नंबर हमेशा अपने फोन में सेव करके रखें ताकि जरूरत पड़ने पर वो आपके पास रहे। इसकी मदद से आप इमरजेंसी में अपना अकाउंट नंबर तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं।

समय समय पर बदलते रहें अपना पासवर्ड

अपने अकाउंट की सेफ़्टी के लिए समय समय पर पासवर्ड बदलते रहना जरूरी है। हर बार कुछ अलग पासवर्ड रखें और इसे किसी के साथ भी शेयर न करें। अगर अलग अलग नेट बैंकिंग है तो उसके लिए अलग अलग पासवर्ड रखें। साथ ही अपने फोन में इसे ऑफलाइन मोड में सेव करके रखें।

काम पूरा होने के बाद हमेशा करें लॉगआउट

नेट और मोबाइल बैंकिंग का काम खत्म होने के बाद हमेशा इसे लॉगआउट करना न भूलें। इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बैंक में रजिस्टर कराएं ताकि आपको इसके अपडेट्स मिलते रहें। अगर कोई आपको कॉल करके या मैसेज के जरिये आपसे आपका इंटरनेट बैंकिंग यूज़र नेम, पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी या ओटीपी में से कुछ भी पूछता है तो उसे ये सारी जानकारी बिलकुल न बताएं।

3 मिनट की वीडियो कॉल में छीन लीं 3500 कर्मचारियों की नौकरी, उबर के फैसले की हो रही जम...

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर दुनियाभर पर पड़ रहा है. ना सिर्फ ये महामारी लोगों की जान ले रही बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लागू किया गया. लॉकडाउन की वजह से सभी कामकाज ठप पड़ गया और इस दौरान कई कम्पनियों को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे में कुछ कम्पनियों ने लोगों की छंटनी करने शुरु कर दी है.

ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कम्पनी Uber ने भी अपने यहां से बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी की है. कम्पनी ने 3500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. लेकिन जिस तरह उबर ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है उसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

दरअसल, उबर ने सिर्फ तीन मिनट की जूम (Zoom) के जरिए की गई एक वीडियो कॉल पर 3500 कर्मचारियों को निकाल दिया. उबर ने कर्मचारियों को वीडियो कॉल पर कहा कि कोरोना वायरस बहुत बड़ी चुनौती बन गया है. व्यापार में बहुत मंडी है और कम्पनी के पास कई कर्मचारियों के लिए काम नहीं है.

वीडियो कॉल पर उबर ने कर्मचारियों से कहा कि हमने 3500 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है. आपका काम काफी प्रभावित हुआ है और आज आपका उबर के साथ काम करने का आखिरी दिन है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उबर के इस कदम की जमकर निंदा कर रहे है. लोगों का कहना है कि कम्पनी को कर्मचारियों को निकालने से पहले एक नोटिस देना चाहिए था. इस तरह अचानक कॉल करके 3500 कर्मचारियों की नौकरी छीनना सही नहीं है.

उबर कस्टमर सर्विस के प्रमुख रॉफिन शेवलॉ ने वीडियो कॉल के जरिए कर्मचारियों को नौकरी से निकाला. हालांकि इस दौरान शेवले ने कर्मचारियों का उबर के साथ जुड़े रहने और योगदान देने के लिए धन्यवाद कहा. उबर ने कहा कि उनकी कैब सर्विस का बिजनेस आधे के करीब हो गया है.

हालांकि अचानक निकाले गए इन कर्मचारियों को कम्पनी ने कुछ पैसे दिए है. जानकारी के मुताबिक उबर को इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. कम्पनी ने अपनी बाइक और स्कूटर का कारोबार भी बंद कर दिया है.

#VizagGasTragedy: जानिए कितनी खतरनाक है वो गैस, जो LG पॉलिमर उद्योग से हुई लीक?

0

कोरोना काल के बीच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार को एक बहुत बड़ा हादसा हुआ. आरएस वेंकटपुरम के एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फॉर्मा कम्पनी में अचानक रासानियक गैस लीक होने लगी. इस भयंकर हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, तो वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए है. इसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल है.

गुरुवार तड़के हुआ हादसा

ये हादसा गुरुवार तड़के 2.30 बजे हुआ. जहरीली गैस लीक होने की वजह से आसपास का तीन किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित हुआ है. पांच गांवों को खाली कराया गया है. सैकड़ों लोगों को उल्टी, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. गैस लीक होने की वजह से कई लोग सड़कों पर ही बेहोश होकर गिर गए थे.

स्टीरीन गैस हुई लीक

प्लांट से जो गैस लीक हुई है, वो स्टीरीन बताई जा रही है. जिसकी वजह से सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हुई है. ये गैस इतनी खतरनाक है कि इसकी वजह से लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं. इतना ही नहीं ये गैस लोगों के देखने और सुनने की क्षमताओं को भी प्रभावित कर सकती है.

कितनी खतरनाक है ये गैस? 

इस जहरीली गैस के संपर्क में अगर कोई व्यक्ति सीधे तौर पर आ जाता है, तो उसको कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आमतौर पर स्टीरीन गैस का इस्तेमाल प्लास्टिक यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड बनाने वाले प्लांट में किया जाता है. लोगों को आंखो में जलन से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ये गैस इथाइल बेंजीन से बनती है.

एक स्टडी में ये बताया गया है कि अगर ये गैस किसी व्यक्ति के सीधा संपर्क में आ जाती हैं, तो कैंसर जैसी बीमारी की वजह भी बन सकती है. हालांकि एक्सपर्ट्स की इसको लेकर अलग-अलग राय है.

इसके अलावा गैस के संपर्क में आने वाले लोगों को स्किन प्रॉब्लम की समस्याएं भी हो सकती है. इसके अलावा उल्टी होना, जी घबराना, खुजली जैसी परेशानियां भी हो सकती है. वहीं ये खतरनाक गैस लोगों के नर्वस सिस्टम पर भी असर डालती है. साथ ही पैंक्रियाटिक कैंसर को भी जन्म दे सकती है.

बचाव के उपाय…

विशाखापट्टम में हुए हादसे को लेकर कुछ हिदायतें जारी की है. इसके मुताबिक लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा लोगों को मास्क पहने या फिर गीले कपड़े को मुंह पर बांधने की भी हिदायतें भी दी जा रही है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति ठीक महसूस नहीं कर रहा तो वो एंटी एलर्जिक दवा सिट्राजीन (Citrizen) ले सकता है. वहीं गैस के असर को खत्म करने के लिए दूध, केला और गुड जैसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है.

ऋषि कपूर के साथ काम करके इरफान खान का ‘सपना’ हुआ था पूरा, इस फिल्म में दोनों साथ आए थ...

कोरोना काल के बीच ये हफ्ता फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बुरा साबित हो रहा है. दो दिनों में बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार को इरफान खान गंभीर बीमारी से लड़ते-लड़ते हार गए. इरफान के निधन की खबर से अभी पूरा देश सदमे में था. इसी बीच ऋषि कपूर भी दुनिया छोड़कर चले गए. दोनों ही एक्टर लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. 2 दिनों में हुई इन दो दिग्गज कलाकारों की कमी हमेशा बॉलीवुड में खलेगी.

ऋषि और इरफान ने साथ में एक फिल्म में काम किया था. दोनों निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डी डे’ में एक साथ नजर आए थे. कुछ सालों पहले इरफान खान ने इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होेनें फिल्म में ऋषि के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है. ये दोनों ही एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे है, तो ऐसे में ऋषि को लेकर इरफान खान की कहीं हुईं ये बातें आपको भी भावुक कर देगी.

‘डी डे’ में दोनों ने साथ किया था काम

दरअसल, इरफान खान ने फिल्म ‘डी डे’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा इंटरव्यू में शेयर किया था. उन्होेनें बताया था  जब फिल्म की शूटिंग खत्म होती थीं, तब वो सब ऋषि कपूर के चारों तरफ बैठ जाया करते थे. ऋषि कपूर के पास बहुत कहानियां हुआ करती थी, जिसे वो हमें सुनाते थे और हमारा मनोरंजन करते थे. वो एक असाधारण एक्टर हैं और उनके साथ काम करके मुझे काफी अच्छा लगा.

इंटरव्यू में इरफान खान ने भी कहा था कि ऋषि कपूर के साथ काम करना उनका सपना था. इरफान ने कहा था- ‘ऋषि कपूर के साथ काम करना मेरे सपने के पूरे होने जैसा है. ये एक ऐसा सपना था जिसे मैनें कभी पूरा होने के बारे में सोचा नहीं था.’

फिल्म ‘डी डे’ साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में इरफान एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आए थे, तो वहीं ऋषि कपूर ने अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल निभाया था.

बता दें कि दो साल पहले ऋषि कपूर को कैंसर से बारे में पता चला था. इसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे. वहां लंबे समय तक उनका इलाज चला था. पिछले साल सितंबर में वो इलाज करवाकर वापस लौटे थे. बीती रात ऋषि को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

मरने से पहले ये चाहते थे ऋषि कपूर, इंटरव्यू में बताई थी अपनी आखिरी इच्छा!

कपूर खानदान लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करता आ रहा है. इसी कपूर फैमिली का आज सबसे चहेता सदस्य ऋषि कपूर का निधन हो गया है. ऋषि को युवा पीढ़ी भी बहुत पंसद करती थी. वो जिंदादिल इंसान होने के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी काफी जाने जाते थे. ऋषि कपूर के निधन से ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश गम में डूबा हुआ है.

ऋषि पिछले 2 सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे. साल 2018 में उन्हें पता चला था कि वो कैंसर से पीड़ित हो गए हैं. इसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका गए थे. वहां उनका इलाज करीब एक साल तक चला था. इलाज के बाद पिछले साल सितंबर के महीने में वो भारत वापस लौटे थे. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वो अचानक इस तरह से इस दुनिया को छोड़कर चले जाएंगे.

जब ऋषि कैंसर से जंग लड़ रहे थे, उस समय भी वो ना सिर्फ खुद को पॉजिटिव रखते थे बल्कि डॉक्टरों को भी हंसाते रहते थे. ऋषि कपूर के अलग करियर की बात करें तो वो काफी शानदार रहा. 1973 से लेकर अभी तक उन्होनें बहुत सारी फिल्मों में काम किया और उनकी बहुत सारी फिल्में सुपरहिट भी हुई. लेकिन पर्सनल जिंदगी में ऋषि की एक इच्छा थी, जो पूरी नहीं हो पाई.

दरअसल, ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में ऋषि ने अपनी ये इच्छा जाहिर भी की थी. उन्होनें कहा था कि मैं चाहता हूं कि मेरी मौत से पहले रणबीर शादी कर लें. इस इंटरव्यू में ऋषि ने रणबीर के आलिया संग रिश्ते पर भी बात की थी. उन्होनें कहा था कि दोनों के बीच के रिश्ते के बारे में हर कोई जानता है. इसमें कुछ भी कंफर्म करने वाली बात नहीं है.

ऋषि कपूर ने कहा था कि जब मेरे शादी हुई थी मैं 27 साल का था और अब रणबीर 35 के हो चुके हैं. इस इंटरव्यू में ऋषि ने ये भी कहा कि रणबीर अपनी मर्जी से किसी से भी शादी कर सकते हैं, उन्हें इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है. ऋषि ने कहा था कि जब रणबीर शादी के लिए तैयार हो जाएंगे, तो वो बहुत खुश होंगे क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है.

इतना ही नहीं इस इंटरव्यू में ऋषि ने रणबीर के बच्चों को खिलाने की भी इच्छा जताई थी. उन्होनें कहा था कि वो रणबीर के बच्चों को गोद में खिलाना चाहते हैं.

गौरतलब है कि रणबीर कपूर की शादी की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. कई बार ऐसी खबरें आईं है कि रणबीर जल्द ही गर्लफ्रेंड आलिया संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आलिया कई बार कपूर फैमिली से मिलती हुई नजर आईं है. उनको कई बार कपूर फैमिली के साथ पार्टी वगैरह में देखा गया है. लेकिन रणबीर और आलिया ने अभी तक शादी नहीं की और मौत से पहले ऋषि कपूर की ये आखिरी इच्छा अधूरी ही रह गई.

ऋषि कपूर और नीतू सिंह अपनी ही शादी में हो गए थे बेहोश, वजह थी अलग-अलग

ना सिर्फ सिनेमा के लिए बल्कि ये समय पूरे देश के लिए काफी बुरा चल रहा है. इरफान खान के दुनिया को अलविदा कहे हुए 24 घंटे का समय भी नहीं हुआ था, इसी बीच एक और दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का निधन हो गया. ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो गए थे. बीती रात ही ये खबर आईं थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ऋषि कपूर जितने अच्छे एक्टर थे, उससे भी कई ज्यादा अच्छे इंसान थे. नीतू संग ऋषि का रिश्ता बहुत खास था. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. जब ऋषि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे, तब नीतू ने उनका बहुत साथ निभाया. एक इंटरव्यू में ऋषि ने नीतू की खूब तारीफ की थी और बताया था कि कैसे मुश्किल की इस घड़ी में वो उनका साथ निभा रही हैं.

शादी के दौरान दोनों हुए थे बेहोश

ऋषि और नीतू 22 जनवरी 1980 को शादी के बंधन में बंधे थे. इनकी शादी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी. शादी के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी, जिसने वहां मौजूद हर किसी को परेशान कर दिया था. दरअसल, शादी के दौरान ऋषि और नीतू दोनों बेहोश हो गए थे.

जी हां, इस किस्से के बारे में खुद नीतू ने एक इंटरव्यू में बताया था. नीतू ने बताया था- ‘शादी के दौरान हम दोनों बेहोश हो गए थे. हालांकि हम दोनों के बेहोश होने की वजह अलग-अलग थी. मैं अपने लहंगे को संभालते हुए बेहोश हुई थी, तो वहीं ऋषि अपने आसपास इतनी सारी भीड़भाड़ देखकर परेशान हो गए थे और चक्कर खाकर गिर गए. इसके बाद जब हम दोनों ठीक हुए, तब शादी पूरी हुई.’

इलाज के लिए गए थे अमेरिका

बता दें कि दो साल पहले ऋषि कपूर को कैंसर से बारे में पता चला था. इसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे. वहां लंबे समय तक उनका इलाज चला था. इस गंभीर बीमारी के खिलाफ लड़ाई में नीतू सिंह ने हर पल ऋषि कपूर का साथ निभाया. इस दौरान वो एक दिन भी उनसे दूर नहीं रही. इसके अलावा बेटे रणबीर कपूर ने भी मुश्किल समय में अपने पिता का साथ दिया और साथ ही अपने परिवार को भी संभाला. वैसे तो रणबीर ज्यादातर अपने काम में बिजी रहते थे, लेकिन जब भी उन्हें समय मिलता था वो अपने पापा से मिलने जाया करते थे.

पिछले साल लौटे थे भारत वापस

अमेरिका से 11 महीने और 11 दिनों तक इलाज करवाने के बाद ऋषि पत्नी नीतू सिंह का हाथ थामे देश वापस लौटे थे. उस समय ऋषि के चेहरे पर एक मुस्कान थी, जिसको देखकर उनके फैन्स के दिल को राहत मिली थी. लेकिन किसी को कहां पता था कि ये मुस्कान ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. ऋषि कपूर के निधन की खबर से पूरा देश गम के माहौल में डूब गया है.

जब ऋषि कपूर बोले ‘मैं नहीं जाऊंगा बिहार’, नीतीश कुमार के इस फैसले से थे नाराज

बुधवार को एक्टर इरफ़ान खान (Irrfan Khan) और आज बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चल गए. 67 वर्षीय ऋषि कपूर ने गुरूवार को अपनी अंतिम सांस ली. उन्हें हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता था. वे देश के और सामाजिक मुद्दों पर हमेशा अपनी मजबूती से राय रखते थे. इसी कड़ी में बिहार सरकार में शराब बंद होने के फैसले पर भी उन्होंने सवाल दागे थे.

ऋषि कपूर का ये ट्वीट

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर कहा था, ‘बिहार (Bihar) सरकार ने शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाया है. दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है. जाग जाओ.बिहार (Bihar) तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा.’

ऋषि यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा था, ‘शराब के लिए 10 साल की जेल, अवैध तरीके से हथियार रखने पर पांच साल? वाह CM नीतीश! मैं बिहार (Bihar) नहीं आ रहा! 2016 में आप इतने अदूरदर्शी कैसे हो गए?’

अपनी फिल्म की फोटो की थी शेयर

इस ट्वीट में ऋषि ने 1983 में आई अपनी फिल्म कुली की एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा था, ‘कुली’ के दिनों से पीने की प्रैक्टिस कर रहा हूं. लेकिन सिगरेट और शराब नुकसानदायक है. कृपया इससे दूर रहें.’

अमिताभ बच्चन ने दी खबर

बता दें कि ऋषि कपूर के निधन की दुःखदायी खबर उनके अजीज मित्र और फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन ने दी है. ऋषि 2 साल से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. उनके भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि उनको सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके चलते उनकी फैमिली ने हॉस्पिटल में ऐडमिट करवाया था. उनकी तबियत फरवरी में बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें 2 बार हॉस्पिटल में एडमिट करवाने की नौबत आन पड़ी