Home Blog Page 1236

‘संसद को गिरा दो और वहां…’ शायर मुनव्वर राणा के फिर बिगड़े बोल, हंगामा होने के बाद…

0

मशहूर शायर मुनव्वर राणा अक्सर ही अपने विवादित बयानों और शायरी को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बने रहे है। एक बार फिर से उन्होनें एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसको लेकर बवाल मच गया। मुनव्वर राणा ने ट्वीट कर लिखा- ‘संसद को गिराकर…वहां कुछ खेत बना दो।’ उनकी इस ट्वीट के बाद काफी हंगामा सोशल मीडिया होने लगा, जिसको देखने हुए मुनव्वर राणा ने अपनी उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक लोग उनकी इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले चुके थे, जो अब वायरल हो रहा है।

मुनव्वर राणा ने क्या किया था ट्वीट?

उन्होनें ट्वीट कर कहा था- ‘इस मुल्क को कुछ रोटी तो मिलेगी.. संसद को गिराकर वहां कुछ खेत बना दो, अब ऐसे ही बदलेगा किसानों का मुकद्दर.. सेठों के बनाए हुए गोदाम जला दो, मैं झूठ के दरबार में सच बोल रहा हूं.. गर्दन को उड़ाओ, मुझे या जिंदा जला दो।’

ट्वीट डिलीट की, दी सफाई…

मुनव्वर राणा की इस ट्वीट के बाद ही हंगामा होना शुरू हो गया, जिसको देखते हुए उन्होनें अपनी इस ट्वीट डिलीट किया। लेकिन तब तक वो वायरल होना शुरू हो चुकी थी। ट्वीट डिलीट करने के बाद मुनव्वर राणा की तरफ से इस पर सफाई भी दी। उन्होनें कहा कि वो पुरानी संसद भवन गिराने की बात कर रहे थे। सफाई देते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि जब नया संसद भवन बन रहा है, तो पुरानी इमारत को गिरा देना चाहिए। तब ही वहां नई इमारत का निर्माण होगा। वहां पर कुछ खेत बना देने चाहिए, जिसने किसानों को भरपेट भोजन मिल सके, इसमें कोई गलत बात नहीं। ये सफाई उन्होनें एक निजी चैनल से बात करते हुए कही।

मुनव्वर राणा ने आगे ये भी कहा कि मुल्क में इमरजेंसी लगी हुई है, जैसे ही जुबान खोलते है, तो शायर को गालियां पड़ने लगती है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि मुनव्वर राणा देश के मशहूर शायरों में से एक है। उनकी शायरी दुनियाभर में सुनी जाती हैं। लेकिन बीते कुछ समय से वो अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे है।

पहले भी विवादित बयानों को लेकर रहे हैं सुर्खियों में…

इससे पहले उन्होनें फ्रांस में कॉर्टून को लेकर जो आतंकी हमले हुए, उस पर भी विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर खूब हंगामा हुआ। मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर कोई उनके माता पिता या फिर भगवान का गंदा कॉर्टून बनाता है, तो वो भी उसकी हत्या कर देंगे। उन्होनें कहा था- ‘अगर कोई हमारे माता पिता या भगवान का गंदा, आपत्तिजनक कॉर्टून बनाता, तो हम उसको मार देंगे।’

इसके बाद वो अपने इस बयान को लेकर चौतरफा विवादों में घिर गए। जिसके बाद सफाई पेश करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा था फ्रांस में जो भी कुछ हुआ, वो गलत था। इस्लामी मजहब से छेड़छाड़ कर कॉर्टून बनाना भी गलत था और कॉर्टूनिस्ट (शिक्षक) की हत्या करने की घटना भी गलत थीं।

जानिए कैसा रहेगा 11 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता. वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है. तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 11 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा. कामकाज में बेहतर परिणाम मिलेंगे. व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

वृषभ राशि- आपका दिन मिला-जुली बीतेगा. पैसों से जुड़े लेन-देन करने से बचें. कार्यक्षेत्र से अच्छी खबर मिलेगी. किसी भी चीज को लेकर ज्यादा उत्साह ना दिखाएं.

मिथुन राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा. कामों में आ रही रुकावटें दूर होगीं. पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा. नए कामों में आपका मन लगेगा.

कर्क राशि- आज का आपका दिन परेशानियों से भरा बीतेगा. व्यापार में नुकसान होने के आसार है. मनचाहे काम पूरे ना होने से हताश हो सकते हैं. हर परिस्थिति में संयम से काम लें.

सिंह राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों का दिन बढ़िया बीतेगा. आज के दिन किसी भी काम में जल्दबाजी ना करें. दोस्तों से दिल की हर बात शेयर करें.

कन्या राशि- आपका दिन बहुत बढ़िया बीतेगा. लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी दूर होने के आसार. संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी. उधार दिए पैसे वापस मिल सकते है.

तुला राशि- छात्रों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा बीत सकता है. मन मुताबिक काम ना होने से आप परेशान रह सकते हैं. नकारात्मक विचार मन में आएंगे. आज के दिन परिवार का हर परिस्थिति में साथ मिलेगा.

वृश्चिक राशि- आपका दिन ठीक-ठाक बीतेगा. कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन किसी से झगड़ा हो सकता है. गुस्से पर काबू रखें.

धनु राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा. कामकाज से आ रही बाधाएं दूर होगी. परिवार में थोड़ा टेंशन का माहौल रह सकता है. नए काम शुरू करने से बचें.

मकर राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा. अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. माता-पिता की सलाह के बिना कोई काम ना करें.

कुंभ राशि- आपका दिन बहुत अच्छा बीतेगा. मन प्रसन्न रहेगा. बिगड़े काम बनेंगे. आज के दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.

मीन राशि- आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा बीतेगा. किसी भी अनजान व्यक्ति से मदद लेने से बचें. खर्चे बढ़ने के आसार है. जीवनसाथी के साथ दिल की हर बात को शेयर करें.

बुमराह-सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, स्मिथ ने की बेईनामी…इन वजहों से विवादों में घिरा रहा ...

0

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला गया। ये मैच ड्रा हुआ। ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जबकि दूसरे में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थीं। अब तीसरे मैच ड्रा हो गया।

ड्रा हुआ सिडनी टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहली पारी में कंगारुओं ने 338 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी 224 रनों पर ही सिमट गई थीं। पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बना ली थीं। इसके बाद दूसरी पारी में 312 रन बनाए और अपनी पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही टीम इंडिया को 407 रनों का लक्ष्य दूसरी पारी में बनाने को दिया। लेकिन टीम इंडिया ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को नहीं जीतने दिया और मुकाबला ड्रा कराया।

स्मिथ ने की बेईमानी की कोशिश

सिडनी टेस्ट में कई घटनाएं ऐसी हुई, जिसको लेकर ये मैच विवादों में घिरा रहा। सिराज, बुमराह पर ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों नस्लीय टिप्पणी की, जिसकी आलोचना हर किसी ने की। इसके अलावा मैच में पांचवें दिन जब ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत के अपने मंसूबों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा था, तो एक बार फिर से स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने चीटिंग करने की कोशिश की।

दरअसल, 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी। रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा ने मैच में 52 रनों की पारी खेली, जबकि शुभगल गिल ने 31 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे केवल 4 ही रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम इंडिया की पारी को चेतेश्वर पुजारा और चोटिल ऋषभ पंत ने काफी अच्छे से संभाला। पुजारा ने 77 रनों की पारी खेली, जबकि पंत शतक लगाने से चूक गए। वो 97 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

पुजारा और पंत के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें एक तरफ बढ़ रही थीं, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के इरादों पर पानी फिर रहा था। कंगारु इस जोड़ी को तोड़ने में नाकाम होते हुए नजर आ रहे थे। जब गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब नहीं हो रहे थे, तो इस दौरान स्मिथ बेईमानी पर उतर आए।

मैच की चौथी पारी में ड्रिंक्स ब्रेक हुआ, तो इस दौरान पंत पानी पीने चले गए। स्मिथ ने इस मौके का फायदा उठाया और उन्होनें अपने जूते से पिच को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। स्मिथ की ये हरकत कैमरे को कैद हो गई। फुटेज में स्मिथ बल्लेबाजा के मार्क को पैर से मिटाते हुए नजर आ रहे है। लेकिन फिर क्रीज पर लौटने के बाद पंत ने अपने बल्ले से पिच के हिस्से को फिर से समतल कर दिया।

पहले भी कर चुके हैं नियमों का उल्लंघन

स्मिथ ने ये जो हरकत की उसकी खूब आलोचना सोशल मीडिया पर हो रही है। ये ICC के नियमों का उल्लंघन है। ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.10 के तहत इसे अपराध मानात जाता है और इसको अनुचित खेल की कैटेगिरी में रखा जाता है। ICC के नियमों के मुताबिक ‘फील्डर जानबूझकर और टालने योग्य तरीके से पिच को नुकसान पहुंचाता है उसे लेवल 1 या लेवल 2 का अपराध माना जाएगा।’ अब देखने वाली बात ये होगी कि ICC स्मिथ की इस हरकत पर कोई एक्शन लेती है या नहीं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी स्मिथ 2018 में बॉल टैंपरिंग को लेकर विवादों में घिर चुके है, जिसको सैंडपेपर गेट स्कैंडल के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान स्मिथ टीम के कैप्टन थे और इसके चलते उनको कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। साथ में एक सा का बैन भी उन पर लगा दिया गया था। स्मिथ ही नहीं इस घटना में शामिल डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्राफ्ट पर भी बैन लगा दिया गया था।

बुमराह-सिराज पर नस्लीय टिप्पणी का वीडियो वायरल

वैसे सिडनी टेस्ट कई वजहों से विवादों में घिरा हुआ है। बुमराह और स्मिथ पर नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सुर्खियों में है। ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कई ऐसे कमेंट किए थे, जो काफी भद्दे थे। दर्शकों ने इस खिलाड़ियों को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘मंकी’ तक कहा गया। जिसके बाद टीम इंडिया ने इसकी शिकायत भी की। इसकी एक वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

खुद चीनी डॉक्टर ने ही खोल दी अपने देश की वैक्सीन की पोल, बताया ‘मौत का इंजेक्शन’, लेक...

0

कोरोना महामारी के आने के बाद दुनिया को चीन को देखने का नजरिया बदल गया। दुनिया में इस वायरस को फैलाने का जिम्मेदार कई लोग चीन को ही मानते है। कोरोना वायरस को लेकर चीन सवालों के घेरे में हैं। चीन पर महामारी से जुड़ी जानकारी छिपाने, इसे पूरी दुनिया में फैलाने समेत कई आरोप लग चुके है। जिस चीन के वुहान शहर से ये वायरस फैला, वहां तो आम जनजीवन पटरी पर लौट चुका है। लेकिन दुनिया के कई देशों में वायरस अभी भी कहर मचा रहा है। कोरोना को लेकर सवालों में घिरा चीन अब भी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा।

चीनी डॉक्टर का चौंका देने वाला खुलासा

सभी देश इस वक्त इन कोशिशों में जुटे हैं कि वो अपने देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करा दें, जिससे हालात सामान्य हो जाए। ब्रिटेन, अमेरिका समेत कई देशों में वैक्सीन लगना भी शुरू हो गई। चीन ने भी कोरोना वैक्सीन बनाने पर काफी तेजी से काम किया। वैक्सीन बनने के बाद चीन अब इसका डंका पूरी दुनिया में पीट रहा है। लेकिन चीन की वैक्सीन की पोल अब खुद वहां के डॉक्टर ने खोल कर रख दी है।

चीन के ही एक डॉक्टर ने अपने देश की वैक्सीन को ‘मौत का इंजेक्शन’ बताया है। शंघाई के डॉक्टर ताओ लिना ने ये दावा किया कि चीन की वैक्सीन दुनिया की सबसे असुरक्षित वैक्सीन है। इसमें 73 साइड इफेक्ट है। उन्होनें इस वैक्सीन को नहीं लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद इंजेक्शन एरिया में दर्द, सिर दर्द, हाई ब्लड प्रेशर, दिखाई नहीं देना, स्वाद खत्म होना और पेशाब में समस्या समेत कई साइड इफेक्ट है।

बयान से क्यों पलट गए चीनी डॉक्टर?

लेकिन इसके बाद चीनी डॉक्टर अपने बयान से पलटी मार गए। फिर उन्होनें इस वैक्सीन को दुनिया की सबसे सुरक्षित बता दिया। ताओ लिना ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उनके मुताबिक वैक्सीन को लेकर कुछ चिंताएं हैं, लेकिन वो गंभीर नहीं। उन्होनें अपने लापरवाही से दिए बयान के लिए माफी भी मांगी। लेकिन अपने बयान से चीनी डॉक्टर के पलटने की क्या वजह है ये किसी को नहीं पता। कई लोग ये कहते नजर आ रहे हैं कि चीनी डॉक्टर ने किसी दबाव में आकर या फिर जान को खतरा होने की वजह से अपना बयान बदला।

चीनी वैक्सीन को मिल चुका है अप्रूवल

आपको जानकारी के लिए ये बता दें कि चीनी वैक्सीन को साइनोफॉर्म नाम की एक कंपनी ने तैयार किया। एक जनवरी को ही इसे अप्रूव किया गया है। चीन की ओर से ये दावा किया गया है कि ये वैक्‍सीन 79.34 प्रतिशत कारगर है। चीन अपने करोड़ों लोगों को ये वैक्सीन फरवरी मध्य से देने जा रहा है। अभी वहां ये वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों और काम करने वालों लोगों को दी जाएगी। सिर्फ यही नहीं इस वैक्सीन का निर्यात चीन, पाकिस्तान समेत कई देशों को करने की तैयारी में हैं।

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा: सरकारी अस्पताल में झुलसने से 10 नवजात बच्चों की मौत, ये...

0

महाराष्ट्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, शनिवार देर रात महाराष्ट्र के भंडारा में एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। जिसमें झुलसने की वजह से 10 नवजात की मौत हो गई। अस्पताल की न्यूबॉर्न केयर यूनिट में 17 नवजात शिशु थे, जिसमें से 10 ने दम तोड़ दिया। यहां पर उन बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है।

7 नवजातों को ही बचाया जा सका

मिली जानकारी के मुताबिक ये आग देर रात करीब दो बजे लगी। नर्स से वॉर्ड से धुआं निकलता देखा। जब उसने दरवाजा खोला तो चारों तरफ धुआं ही धुआं था। इसके बाद नर्स ने अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी। फिर फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। जिन्होनें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य किया। लेकिन इस दौरान केवल 7 को ही सुरक्षित बचाया जा सका। हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई, उनकी उम्र एक दिन से लेकर तीन महीने तक की बताई जा रही है।

अस्पताल में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है। इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दुख जताया।

सीएम ठाकरे ने दिए जांच के आदेश

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सीएम ठाकरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की। हादसे पर राजेश टोपे ने कहा कि ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिन मासूमों की जान दम घुटने की वजह से हुई है, उनका पोस्टमार्टम नहीं होगा। घटना के पीछे की असल वजह का पता लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ में स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया।

अस्पताल की लापवाही से हुआ हादसा?

वहीं नवजात शिशुओं की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हॉस्पिटल के बाहर भीड़ जमा है। कई लोग ये कह रहे हैं कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ।

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में कोल्हापुर के एक सरकारी हॉस्पिटल में आग लग गई थी। जिसकी वजह भी शॉर्ट सर्किट ही बताई गई थी। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा था और उस दौरान वहां पर करीब 400 से अधिक मरीज भर्ती थे। हालांकि इस  हादसे में आग लगने के चलते उनको कोई नुकसान नहीं हुआ था।

जानिए कैसा रहेगा 09 जनवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 09 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। कामों में आ रही दिक्कतें कुछ कम होने के आसार है। आज के दिन नेगिटिविटी से दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। घर में चली आ रही परेशानी कम होने के आसार है। भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। बाहर का खाने से आज के दिन बचें।

मिथुन राशि- दिन आपका शानदार बीतेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज खुद को साबित करने के अवसर मिलेंगे। घर में खुशियां रहेगी। लव लाइफ भी सामान्य रहेगी।

कर्क राशि- आपका दिन अनुकूल रहेगा। पार्टनर के साथ बढ़िया वक्त बिताएंगे। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। नए काम शुरू ना करें।

सिंह राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आज कोई भी फैसला परिवार की सलाह के बिना ना लें। पैसों का लेन देन करने से बचें।

कन्या राशि- दिन आपका अच्छा रहेगा। परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगीं। किसी भी काम को पूरा करने में जल्दबाजी ना दिखाएं। परिवार में थोड़ा टेंशन का माहौल रहेगा।

तुला राशि- दिन आपका ठीक ठाक रहेगा। खर्चे बढ़ने की संभावना है। आज के दिन कोई भी फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर लें। हर परिस्थिति में कुछ खास लोगों का साथ मिलेगा।

वृश्चिक राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा। पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है।

धनु राशि- दिन आपका सामान्य बीतेगा। तनाव से मुक्ति मिलेगी। आज के दिन किसी की बातों में ना आएं। अपने सारे फैसले खुद ही लें।

मकर राशि- दिन आपका मिला जुला रहेगा। संतान की तरफ से परेशान करने वाली खबर मिल सकती है। किसी नए काम को हाथ में ना लें। परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं।

कुंभ राशि- नए शुरुआत के लिए दिन अच्छा है। आपका दिन शानदार बीतेगा। लंबे समय से जिस चीज को चाह रहे है, वो आज आप खरीद सकते है। सेहत बढ़िया रहेगी।

मीन राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा ना करें। निजी चीजें शेयर ना करें। भाई/बहन के साथ दिल की हर बात शेयर करें।

जानिए कौन सी है वो ऐप, जो Whatsapp को पछाड़कर बन गई नंबर 1? कैसे अचानक बढ़ी इसकी पॉपु...

0

नए साल के आते ही पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया, जो 8 फरवरी से लागू हो जाएगीं। ऐसा बताया जा रहा है कि जो भी यूजर इन पॉलिसी को Accept नहीं करेगा, उसका Whatsapp अकाउंट चलना बंद हो जाएगा। अब इस नई पॉलिसी से लोगों को अपनी प्राइवेसी की चिंता सताने लगी है। वहीं कुछ लोग इसे Whatsapp की दादागिरी भी बता रहे हैं। हालांकि Whatsapp की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि नए प्राइवेसी अपडेट से प्राइवेट चैट्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Whatsapp से स्विच करने लगे लोग?

Whatsapp की नई पॉलिसी के बीच अब अचानक ही Signal ऐप की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ने लगी है। लोग Whatsapp की इन नई प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से अब प्राइवेसी फोकस्ड Signal App पर स्विच करने लगे हैं। यही वजह है कि ये ऐप भारत समेत दुनिया के कई देशों में ऐपल के ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप बन गया।

ऐपल स्टोर पर बनी नंबर-1 फ्री ऐप

Signal ने ऐपल ऐप स्टोर के टॉप फ्री ऐप्स का चार्ट ट्वीट किया, जिसमें ये ऐप नंबर वन पर देखने को मिल रहा है। भारत में भी ऐपल स्टोर पर इस ऐप ने Whatsapp को पछाड़कर पहले नंबर की पोजिशन पर कब्जा जमा लिया। इसके अलावा जर्मनी, फ्रांस, हॉन्ग कॉन्ग, स्विटजरलैंड, फिनलैंड और ऑस्ट्रिया में भी Signal ने Whatsapp को पीछे छोड़ दिया। वहीं हंगरी और जर्मनी में ये ऐप गूगल प्ले स्टोर में भी टॉप फ्री ऐप बन गई है।

इस ट्वीट के बाद अचानक बढ़ी पॉपुलैरिटी

वैसे Signal की अचानक ही इस बढ़ रही पॉपुलैरिटी का श्रेय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को भी जाना चाहिए। जेफ बेजॉफ को पछाड़कर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं। बीते दिनों उन्होनें एक ट्वीट कर Signal ऐप को लोगों से डाउनलोड करने को कहा था, जिसके बाद अचानक ही इस ऐप की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई।

Signal ऐप का पूरा फोकस यूजर्स की प्राइवेसी पर ही होता है। ऐप की टैगलाइन ही ये है- ‘Say Hello To Privacy’। कंपनी ये दावा करती है कि वो ऐसे सिस्टम का यूज कर रही है, जिसे क्रैक कर पाना नामुमकिन है। Signal ऐप में यूजर्स को मैसेज भेजने, ऑडियो/वीडियो कॉल करने, फोटो, वीडियो, लिंक भेजने की सुविधा मिलती है। इस ऐप पर ग्रुप्स भी बनाए जा सकते है, जिसके मेंबर्स की संख्या 150 तक होती है।

'जब मैनें पहली बार अपने पिता को टूटते हुए देखा’, जानिए किस किस्से को याद कर इमोशन...

महानायक अमिताभ बच्चन ने बीते 50 से भी ज्यादा सालों बॉलीवुड पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। 78 साल की उम्र में भी वो जितने फिट और एक्टिव हैं, उतना शायद ही कोई दूसरा एक्टर होगा। बिग बी इस उम्र में भी अपना रिएलिटी शो केबीसी समेत कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

जब कुली की शूटिंग के दौरान हुआ था हादसा

अमिताभ बच्चन की जिंदगी में कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब वो मौत को हराकर वापस आए है। ऐसा ही एक उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था। इस हादसे के बाद लंबे समय तक बिग बी मौत से लड़ते रहे। उनके साथ हुए इस एक्सीडेंट की खबर ने उनके परिवार समेत तमाम चाहने वालों को परेशान कर दिया था। जिसके बाद उनकी सलामती के लिए हर जगह दुआ मांगे जाने लगी थीं।

क्यों याद आया अमिताभ को वो किस्सा?

उन घटना को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने याद किया और इमोशनल हो गए। दरअसल, ट्विटर पर बिग बी के 45 मिलियन फॉओलर्स पूरे हो गए। इस मौके पर एक फैन ने उनकी थ्रोबैक फोटो को शेयर किया। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन, उनके पिता और अभिषेक नजर आ रहे हैं।

‘एक्सीडेंट के बाद घर लौटा तो…’

फैन ने तो इस फोटो को शेयर करते हुए 45 मिलियन फॉओलर्स पूरे होने पर बधाई दी। लेकिन एक दौरान अमिताभ बच्चन की पुरानी यादें ताजा हो गईं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होनें कहा- ‘ये कैप्शन बता रहा है कि मेरे ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स हो गए..थैंक यू जैस्मिन..लेकिन ये तस्वीर और भी बहुत कुछ कहती है..ये वो पल था जब मैं कुली एक्सीडेंट से ठीक होकर घर लौटा। ऐसा पहली बार हुआ था जब मैनें अपने पिता को टूटते देखा। अभिषेक भी बड़ी चिंता में मुझे दिखा।’

अमिताभ ने ये किस्सा शेयर कर अपने फैंस को भी इमोशनल कर दिया और उस हादसे की एक बार फिर से याद दिलाई। उनके इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है। बता दें कि 26 जुलाई 1982 को पुनीत इस्सर के साथ एक फाइन सीन की शूटिंग में अमिताभ बच्चन को चोट लगी थी, जिसके बाद वो काफी समय  तक अस्पताल में रहे थे।

‘एक मुट्ठी चावल’ मिशन से बंगाल विजय? जानिए किसको साधने में जुटी बीजेपी, क्या ये साबित...

0

पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने है। जिसको लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज होने लगी। बीजेपी पूरी कोशिशों में हैं कि वो इस बार ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल कर दें और बंगाल पर अपना कब्जा जमा ले। वहीं ममता बनर्जी के सामने अपनी कुर्सी बचाने की चुनौती है।

बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है। अलग-अलग अभियान और  प्रचार के जरिए वो बंगाल की जनता को साधने को कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को एक दिन के दौरे पर पश्चिम  बंगाल पहुंचे। यहां पर उन्होनें बीजेपी के मिशन ‘एक मुट्ठी चावल’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होनें एक जनसभा को भी संबोधित किया और ममता बनर्जी पर जुबानी वार किए। नड्डा ने क्या क्या कहा वो आपको बताएंगे, लेकिन पहले ये बताते हैं कि बीजेपी का ये ‘एक मुट्ठी चावल’ अभियान आखिर है क्या…?

क्या है बीजेपी का एक मुट्ठी चावल कैम्पेन?

बीजेपी के इस अभियान के तहत जेपी नड्डा किसानों से एक मुट्ठी चावल लेंगे और ये कार्यक्रम 24 जनवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता 73 लाख के करीब किसानों से डोर-टू-डोर जाकर मुकालात करेंगे। उनसे एक मुट्ठी चावल लिए जाएंगे। किसानों से लिए गए इस चावल से बीजेपी 25 से 30 जनवरी तक एक कम्युनिटी किचन चलाएगी, जिसमें किसानों और गरीबों को खाना दिया जाएगा।

‘दुर्गा मां की सौगंध खाएंगें कि…’

जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए रैली को संबोधित किया और कहा कि एक मुट्ठी चावल किसानों से मैनें दान में लिए और आगे जाकर भी लूंंगा। 24 जनवरी तक हमारे कार्यकर्ता 40 हजार ग्रामसभाओं में जाएंगे और वो किसानों से अन्न लेंगे। इसके साथ ही दुर्गा मां की सौगंध भी खाएंगे कि उनकी लड़ाई बीजेपी का कार्यकर्ता लड़ेगा। हमारी सरकार अगर सत्ता में आती है तो किसानों के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेगी।

इस अभियान की शुरुआत करते हुए नड्डा ने कहा कि आप लोगों ने हमारा जो स्वागत किया, जो जोश दिखाया उससे ये साफ हो गया कि ममता सरकार को दरवाजे दिखाने का फैसला आपने कर लिया है। बीजेपी की सरकार पश्चिम बंगाल सरकार में बनने जा रही है।

ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र की योजनाओं में वो अपना नाम लगाकर यहां पर चला रही है। लेकिन ममता दीदी नाम बदलने से क्या क्या बदल देगी। लोगों के दिलों में नरेंद्र मोदी बसते हैं। ममता ने ये वादा बंगाल की जनता से किया था कि वो मां, माटी और मानुष के लिए काम करेगीं। लेकिन उन्होनें तोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया।

‘अब पछताए होत क्या..जब चिडिया चुग गई खेत..’

बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के बजट को 6 गुना तक बढ़ाया। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी लागू किया। अब जब ममता की जमीन खिसक गई है, तो उनको किसानों की याद आ रही हैं। लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत..बंगाल की जनता ये तय कर चुकी है कि आपको जाना है और बीजेपी को लाना है।

बता दें कि जेपी नड्डा एक दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल आए हुए हैं। नड्डा ने बर्दमान पहुंचकर यहां पर राधा गोविंद मंदिर में पूजा भी की। इसके अलावा वो दोपहर का खाना किसान के घर खाएंगे। साथ ही नड्डात का बर्दवान में 9 किलोमीटर लंबा रोड शो करने का भी प्लान है, जो क्लॉक टावर से लार्ड कर्जन गेट तक चलेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले जब जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर आए थे तो उनके काफिले पर हमला हुआ था। बीजेपी ने ये आरोप लगाया कि ये हमला TMC समर्थकों ने किया। इस दौरान कई बीजेपी नेताओं को चोट भी आई थीं। ये मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था।

3 रन आउट, 2 खिलाड़ी चोटिल: टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन

0

भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल भी खत्म हो गया। सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया पर भारी पड़ती हुई नजर आई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 96 रन दो विकेट के नुकसान पर था। तीसरे दिन अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने खेल की शुरुआत की। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे सरेंडर करना शुरू कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने बना ली बढ़त

टीम इंडिया की पहली पारी का अंत 244 रनों पर हो गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 94 रनों से लीड लेने में कामयाब हुई। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी की भी शुरूआत हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए और फिलहाल मैच में 197 रनों की लीड बना ली।

ये तीन खिलाड़ी हुए रन आउट

आज का दिन टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा। आज तीन-तीन खिलाड़ी रन आउट हुए, जबकि दो प्लेयर मैच के दौरान चोटिल भी हुए।

पहली पारी में हनुमा विहारी (4), रविचंद्रन अश्विन (10) और जसप्रीत बुमराह (0)  रन आउट हुए। इस दौरान टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। भारत के टेस्ट इतिहास में एक पारी में सातवीं बार तीन या फिर उससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए। 12 साल पहले भी ऐसा ही हुआ था। 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में टीम खिलाड़ी दूसरी पारी में रन आउट हुए थे। इसमें वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण का नाम शामिल है।

टीम इंडिया की पारी के 68वें ओवर में नाथन लियोन की बॉल को हनुमा विहारी ने मिड ऑन की तरफ खेला। इस दौरान वो रन लेने के लिए भागे। वहां पर खड़े हुए जोश हेजलवुड ने ड्राइव लगाकर गेंद को लपका और विकेट पर डायरेक्ट थ्रो मारकर विहारी को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद 93वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन रन आउट हो गए। कैमरन ग्रीन की बॉल को जडेजा ने मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन लेना चाहा। इस दौरान वहां पर खड़े पैट कमिंस ने कीपर के एंड पर थ्रो किया। अश्विन क्रीज पर पहुंच नहीं पाए और आउट हो गए।

फिर 97वें ओवर में बुमराह रन आउट हो गए। स्टार्क की बॉल पर जडेजा ने 2 रन लेने की कोशिश की। इस दौरान वहां पर दो रन लेना मुश्किल था। लेकिन फिर भी वो भाग पड़े। लाबुशेन के डायेक्टर थ्रो से बुमराह पवेलियन लौट गए।

पंत और जडेजा हुए चोटिल

इसके अलावा आज मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा चोटिल भी हुए। पंत के कोहनी में गेंद लगी जबकि रवींद्र जडेजा का अंगुठा चोटिल हो गया। इस दोनों खिलाड़ियों के बिना ही टीम इंडिया दूसरी पारी में  गेंदबाजी करने के लिए मैदान में उतरी। पंत की जगह पर साहा विकेटकीपिंग करने आए। जबकि जडेजा की जगह 12वें खिलाड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल फील्डिंग करने उतरे। दोनों खिलाड़ी को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा। अब तक इस चार मुकाबलों की इस टेस्ट सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके है, जो फिलहाल एक-एक से बराबर है। टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है और सीरीज में बढ़त बनानी है, तो आगे कुछ कमाल करके दिखाना होगा।