Home Blog Page 1112

Dadi Hriday Mohini Death: कौन थीं राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी? जिनको प्राप्त था दिव्य ...

0

चेहरे पर मीठी मुस्कान
और आंखों में परमात्मा की चमक रखने वाली प्रजापिता ब्रह्मकुमारी की प्रमुख
राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी इस दुनिया में नहीं रहीं। गुरुवार को मुंबई के एक
अस्पताल में उन्होनें अंतिम सांस लीं। उनकी उम्र 94 साल की थीं। दादी ह्दय मोहिनी
का पिछले 2 हफ्तों से अस्पताल में इलाज चल रहा था।

13 मार्च को होगा
अंतिम संस्कार

दादी हृदय मोहिनी के पार्थिव शरीर को अबू रोड स्थित
आध्यात्मिक संगठन मुख्यालय लेकर आया जाएगा। यहां उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन
के लिए रखा जाएगा। वहीं 13 मार्च शनिवार को
हृदय मोहिनी का अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने दुख भी जताया।  

राजयोगिनी दादी ह्दय मोहिनी को दिव्य
दृष्टि का वरदान मिला हुआ था। दादी हृदय मोहिनी परमात्मा मिलन भी कराती रही है।
उनके शरीर के जरिए परमात्मा शिव का मिलन होता रहा है
 इनको संदेशी भी कहा जाता है। 

कौन थीं राजयोगिनी
दादी
हृदय
मोहिनी
?

एक जुलाई 1926 को हृदय मोहिनी का जन्म हैदराबाद पाकिस्तान के
सिंध में हुआ। जब वो केवल 9 वर्ष की थीं, तब ही से 
संस्थान से जुड़ गई थीं। इसके बाद उन्होनें पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। पहले दादी हृदय मोहिनी लखनऊ और दिल्ली
में इस संस्थान से जुड़ी हुई थीं।
इसके बाद वो राजस्थान की माउंट आबू
संस्थान से जुड़ गई थीं।

चौथी
कक्षा तक ही पढ़ाई

उनके
बचपन का नाम शोभा था। लेकिन जब वो संस्थान से जुड़ी, तो प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने
इसको नाम गुलजार रख दिया। जब ईश्वरीय अवतरण आरंभ हुआ, तो उनका नाम दादी ह्दय
मोहिनी पड़ गया। जब वो 8 साल की थीं तो उन्होनें ब्रह्मा बाबा द्वारा खोले ओम
निवास बोर्डिंग स्कूल में दाखिला ले लिया। यहां पर उन्होनें चौथी कक्षा तक की
पढ़ाई की। इस दौरान स्कूल में संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका से वो इतना ज्यादा
प्रभावित हुई कि उन्होनें छोटी सी उम्र में ही अपना जीवन उनके जैसे ही बनाने का
फैसला ले लिया।

ऐसा
था उनका व्यक्तित्व

दादी
हृदय मोहिनी की जो सबसे बड़ी खासियत थी वो उनका गंभीर व्यक्तित्व बताया जाता है। बचपन
से ही वो गहन चिंतन की मुद्रा में रहती थीं। 8-9 साल की उम्र में ही उनको दिव्य
लोक की अनुभूति होने लगी। दादी का जीवन सादगी
, सरलता और सौम्यता की मिसाल रहा। बचपन
से ही विशेष योग-साधना की वजह से उनका व्यक्तित्व काफी दिव्य हो गया था। जिसके
चलते उनके संपर्क में जो लोग आते थे उनको तपस्या और साधना की अनुभूति होती थी।

जब
दादी हृदय मोहिनी 14 साल की थीं, तो ब्रह्मा बाबा के साथ उन्होनें काफी मुश्किल
योग साधना की। इस दौरान सालों तक खाना पीना छोड़कर वो दिन रात योग साधना में लगी
रहीं। बाबा उनको एक-एक हफ्ते का मौन कराया करते थे। जिसके बाद से ही दादी का ऐसा
स्वभाव बन गया था कि वो जितना काम हो उतना ही बात किया करती थीं। वो आखिरी वक्त तक
मौन में ही रहीं।

1969
में बन गई थीं परमात्मा दूत

18
जनवरी 1969 को जब संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का निधन हुआ तो दादी हृदय
मोहिनी को परमात्मा संदेशवाहक और दूत बनकर लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और दिव्य
प्रेरणा देने की भूमिका निभाई। 2016 तक उन्होनें संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में
आने व लों लोगों को परमात्मा का संदेश दिया और योग तपस्या को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित
भी किया।

पिछले
साल बनी थीं मुख्य प्रशासिका

जब
पिछले साल 27 मार्च को संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजियोगिनी दादी जानकी का
निधन हुआ
, तो उसके बाद दादी हृदय मोहिनी को संस्थान की मुख्य
प्रशासिका नियुक्त किया गया। वो लंबे वक्त से अस्वस्थ थीं, लेकिन इसके बाद भी दिन
रात लोगों के कल्याण में लगी रहती थीं।

राजयोगिनी
दादी हृदय मोहिनी को नॉर्थ उड़ीसा विश्वविद्यालय बारीपाड़ा से डॉक्टर ऑप लिटरेचर
की उपाधि मिलीं। उनको ये उपाधि उड़ीसा के प्रभु के संदेशवाहक के तौर पर
आध्यात्मिकता का प्रचार प्रसार करने के लिए और समाजसेवा में अपना योगदान देने के
लिए मिली थीं। 

Dandi March: देश में शुरु हो गई आजादी के 75वें साल की तैयारी, अमृत महोत्सव को हरी झंड...

0

अगले साल देश की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले है। जिसे लेकर केंद्र सरकार और तमाम राज्य सरकारें अपनी तैयारियों में जुटी है। इस मौके को यादगार और शानदार बनाने के लिए देश के कई हिस्सों में अभी से ही अमृत महोत्सव (Azadi Amrit Mahotsav) शुरु हो रहा है। 

आज गुजरात में हो रहा दांडी मार्च (Dandi March) भी इसी महोत्सव का हिस्सा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अहमदाबाद में इस महोत्सव को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर सभी सत्याग्रहियों को नमन किया है।

अमित शाह ने किया सत्याग्रहियों को नमन

अमित शाह (Amit Shah) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, ‘1930 में आज ही के दिन अंग्रेजों के क्रूर नमक कानून के विरोध में गांधी जी ने साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह की शरुआत की जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिलाकर रख दी और भारतीय स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दी। दांडी मार्च के सभी सत्याग्रहियों को कोटिश: नमन।‘

दरअसल, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी साल 1930 में आज ही के दिन 12 मार्च को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से 78 सत्याग्रहियों के साथ दांडी यात्रा पर निकले थे। 24 दिन की लंबी यात्रा और 386 किलो मीटर की सफर के बाद सभी सत्याग्रही दांडी पहुंचे थे और 6 अप्रैल 1930 को समुद्र के किनारे नमक बनाकर अंग्रेजों के कानून को तोड़ दिया था। जिसके बाद सभी सत्याग्रहियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

गुजरात में 75 जगहों पर होंगे कार्यक्रम

बता दें, आज पीएम मोदी (Narendra Modi) इस महोत्सव को हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इस मार्च में 81 पदयात्री शामिल होंगे और ये पदयात्री 386 किलो मीटर की यात्रा कर 5 अप्रैल को दांडी पहुंचेंगे। खबरों के मुताबिक दांडी मार्च के दौरान गुजरात में स्वतंत्रता संग्राम और महात्मा गांधी से जुड़े स्थलों पर कई कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है। राज्य में 75 जगहों पर राष्ट्रप्रेम और जनचेतना से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दिल्ली और यूपी में भी तैयारी तेज

बीजेपी शासित यूपी में आज से आजादी से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काकोरी स्थित शहीद स्मारक से अमृत महोत्सव की शुरुआत करेंगे। वहीं, दिल्ली सरकार भी आजादी के 75 वें साल को पूरे धूम-धाम से मनाने की तैयारी में है। 

दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम को आजादी महोत्सव नाम दिया है। दिल्ली में 75 हफ्ते तक देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा। आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली सेलिब्रेट्स फ्रीडम एट 75 (Delhi celebrates freedom at 75) का उद्घाटन करेंगे।

जानिए कैसा रहेगा 13 मार्च को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे
जीवन में पड़ता है
जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का
सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन
में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे
में आपके सितारे क्या कहते हैं और
 13 मार्च
का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

मेष राशि- आपका
दिन बढ़िया
  गुजरने
वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगी। मेहनत के नतीजे मिलते दिखेंगे। स्वास्थ्य का आज
थोड़ा ज्यादा ध्यान रखें।

वृषभ राशि- दिन आपका सामान्य रहेगा। मानसिक
तौर पर परेशान रहेंगे। कामकाज के सिलसिले में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
हर परिस्थितियों में खास दोस्तों का साथ मिलेगा।
    

मिथुन राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। लंबे वक्त
से रुके काम पूरे होने की संभावना है। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। जल्दबाजी में आज
कोई भी फैसला लेने से बचें।

कर्क राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। परेशानियां
कम होगी। मन प्रसन्न रहेगा। आज के दिन आपको किसी से भी पैसों का लेन देन करने से
बचने की जरूरत है।

सिंह राशि- दिन की
शुरुआत परेशानियों से होगीं। नए काम की शुरूआत में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
दिन आपका मिला जुला रहने वाला है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें।

कन्या राशि- परिवार में टेंशन का माहौल रहेगा।
किसी करीबी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतत रहेंगे। हर परिस्थिति में संयम बनाए
रखें। ज्यादा तनाव लेने से बचें।

तुला राशि- दिन आपका शानदार बीतेगा। आज
परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे। कोई अच्छी खबर भी मिलने के आसार है। जिस
काम को आज मेहनत और लगन के साथ करेंगे
, उसमें सफलता जरूर मिलेगीं।

वृश्चिक राशि- दिन ठीक ठाक बीतेगा। आर्थिक
परेशानियां बनी रहेगीं। मन थोड़ा अशांत रहेगा। दिल की हर बात जीवनसाथी के साथ शेयर
करें।

धनु राशि- आपका दिन अच्छा रहने वाला है।
नौकरीपेशा लोगों को आज मेहनत के नतीजे मिलते दिखेंगे। अनजान लोगों की मदद करें।
परिवारवालों को थोड़ा वक्त जरूर दें।
  

मकर राशि- दिन आपका सामान्य रहेगा। पुरानी
परेशानियां कम होगीं। छात्रों को आज अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। बिजनेस में कोई
भी जोखिम भरा फैसला लेने से बचें।
  

कुंभ राशि- आपका
दिन बढ़िया रहेगा। आर्थिक स्थितियां मजबूर रहेगीं। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर
मिल सकती है। आज आपको किसी भी यात्रा पर जाने से बचना चाहिए।

मीन राशि- आपको
थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। कुछ दुश्मन आज आपको ठेंस पहुंचाने की कोशिश कर
सकते है। आसपास हो रही गतिविधियों पर ध्यान रखें। नया काम शुरू करने से बचें।

जानिए कैसा रहेगा 12 मार्च को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव
हमारे जीवन में पड़ता है
, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे
दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल
आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के
दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और
12 मार्च का दिन
आपके लिए कैसा रहेगा

मेष राशि- आपका दिन बढ़िया बीतने वाला है। मेहनत से किए कामों में सफलता हाथ लगेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। ज्यादा थकावट की वजह से स्वास्थ्य डामाडोल रह सकता है।  

वृषभ राशि- दिन आपका सामान्य रहने वाला है। आर्थिक समस्याएं कम होगीं। नई चीज खरीद सकते हैं। आज के दिन अनजान लोगों  से थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।   

मिथुन राशि- दिन आपका टेंशन से भरा बीतेगा। मन मुताबिक काम नहीं होने पर परेशान रहेंगे। बिजनेस में उतार   चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहेगा। 

कर्क राशि- दिन आपका भाग दौड़ से भरा बीतेगा। संतान की तरफ से परेशान करने वाली मिल सकती है। आज के दिन किसी यात्रा पर ना जाएं। दिन आपका मिला जुला रहेगा। 

सिंह राशि- आपका दिन ठीक ठाक रहेगा। आज अचानक धन लाभ हो सकता है। नए चीजें खरीदने के लिए दिन शुभ है। सोशल मीडिया का संभलकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। 

कन्या राशि- दिन की शुरुआत अच्छी होगी। बिगड़े काम बनने के आसार है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज अपने परिवारवालों के लिए कुछ वक्त जरूर निकालें। 

तुला राशि- दिन आपका परेशानियों से भरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार की आर्थिक स्थिति डामाडोल रहेगी। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें।

वृश्चिक राशि- दिन आपका अच्छा रहेगा। तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। रुके काम पूरे होने की संभावना है। छात्रों को मेहनत के नतीजे मिलेंगे। 

धनु राशि- दिन आपका सामान्य रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को आज अपनी काबिलियत साबित करने के अवसर मिलेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। अपने खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें।  

मकर राशि- दिन आपका अच्छा रहेगा। आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा सकते है। परिवार का माहौल बढ़िया रहने वाला है। स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। 


कुंभ राशि- आज के दिन थोड़ा सावधान रहें। आसपास हो रही हर गतिविधि पर नजर रखें। किसी भी काम में जल्दबाजी दिखाना भारी पड़ सकता है। माता पिता  की सलाह के बिना कोई काम ना करें। 

मीन राशि- दिन आपका शानदार बीतेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। पैसों से संबंधित परेशानियां कम होगीं। आज लव लाइफ में थोड़ा तनाव रह सकता है। 

चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भारतीय जनता पार्टी…नंदीग्राम मामले ...

0

पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। बीते दिन बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर कथित रुप से हमले की घटना सामने आई। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उनकी पार्टी टीएमसी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

वहीं, बीजेपी ने इसे सहानुभूति बटोरने की कोशिश करार दिया। हालांकि, अब मामला चुनाव आयोग के समक्ष पहुंच चुका है। बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की है। इसी बीच ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर देश की अन्य विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

‘चुनाव जीतने के लिए कोई…’

बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया है। आज गुरुवार को उन्होंने कहा कि ‘इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। भाजपा और RSS इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।’

‘यहीं है बीजेपी का चरित्र’

दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने भी ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, बंगाल में जो किया गया है वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। एक सिटिंग मुख्यमंत्री के साथ इस तरह के हमले करवाना, यह भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट है और ये उनका चरित्र भी है।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं। यह मेरे घर में भी घुस गए थे, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करके आए हैं। तोड फोड़ करना, मार पिटाई करना, लोगों की हत्या कराना इनके चरित्र में है। यह भारतीय जनता पार्टी है या भारतीय झूठ पार्टी… उस पर क्या यकीन करें।

'मसीहा ऐसे नहीं होते…', महाशिवरात्रि पर सोनू सूद ने ऐसा क्या बोल दिया, ...

देश में जब पिछले
साल कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने लगा और लॉकडाउन लगा, तो सभी लोग अपने घरों
में बंद हो गए थे। लेकिन इस दौरान एक
बॉलीवुड का ऐसा सितारा भी था, वो सड़कों पर आया लोगों की मदद करने के लिए। जी हां,
हम बात सोनू सूद की कर रहे हैं। सोनू सूद ने पिछले साल ना जाने कितने जरूरतमंद
लोगों की मदद की। इस दौरान किसी ने उनको
मसीहाबताया, तो किसी ने रियल लाइफ हीरो

सोशल
मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर सोनू

सोनू
सूद का मदद करने का सिलसिला आज भी जारी है, जिसके लिए वो सुर्खियों में बने रहते
हैं। लेकिन अब सोनू एक गलत चीज को लेकर चर्चाओं में आ गए है। दरअसल, महाशिवरात्रि
के अवसर पर सोनू सूद ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जो लोगों को पसंद नहीं आया और इसकी
वजह से उनको जमकर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा। इस वक्त ट्विटर पर
#WhoTheHellAreUSonuSood
जमकर
ट्रेंड कर रहा है।

सोनू
सूद ने किया ये ट्वीट

दरअसल,
गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सोनू सूद ने ट्वीट कर लोगों को शुभकामनाएं
दीं। उन्होनें ट्वीट कर कहा-
शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं,
किसी
की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं। ओम नम
: शिवाय।’ सोनू की ये ट्वीट सोशल मीडिया पर लोगों
को पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होनें एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।


ईद-क्रिसमस पर क्यों नहीं देते ज्ञान

इस
दौरान कई लोगों ने सोनू सूद की उस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करना शुरू कर दिया,
जिसमें वो ईद की बधाई देते हुए नजर आए। इसको शेयर करते हुए लोगों ने सोनू सूद को
खूब सुनाया। एक यूजर ने
सोनू सूद की पोस्ट पर कमेंट करते हुए
लिखा-
आ गए ज्ञान बांटने…कभी ईद,
बकरीद
पर भी बोल दिया करो।

दूसरे यूजर ने कहा- प्यार से पूछ रहे हैं, ये दोगलापन क्यों, सिंपल
विशेज क्यों नहीं जैसे ईद गुड़ फ्राइडे पर देते। ज्ञान क्यों
? मसीहा तो डबल स्टेन्डर्ड वाला नहीं होता।

एक यूजर ने ये भी
लिखा-
अच्छी बात है कि सोनू ने लॉकडाउन के समय लोगों की
मदद की थी। लेकिन इससे उनको ये हक नहीं मिल जाता कि हिंदुओं के ऊपर हो जाएं और
उनको ये बताएं कि त्योहार कैसे मनाना है।

एक और यूजर ने सोनू
सूद पर भड़कते हुए कहा-
दिवाली
पर पटाखे ना चलाओ
होली पर पानी से ना खेलोआदि के बाद महाशिवरात्रि पर ज्ञान। चलो
अच्छी बात है
तो जनाब ये सारा
ज्ञान ईद पर
क्रिसमस पर कहां चला
जाता है
? तब क्यों नहीं ज्ञान दिया जाता कि बिना खून बहाए बिना पेड़ काटे अपने त्योहार मनाए।

नंदीग्राम हादसा अगर साजिश है तो जांच की मांग क्यों नही कर रही हैं CM…बोले अधीर ...

0

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर सियासत चरम पर है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से इस मामले पर तरह-तरह की बयानबाजियां की जा रही है। टीएमसी लगातार इसे बीजेपी की साजिश बता रही है। दूसरी ओर बीजेपी के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और साथ ही बंगाल की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। इसी बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।

नंदीग्राम हादसा एक साजिश है तो…

कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने आज गुरुवार को कहा कि अगर नंदीग्राम हादसा एक साजिश है तो सीएम ममता बनर्जी CBI, NIA, CID या SIT जांच की मांग क्यों नहीं करती? कांग्रेस नेता ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘टीएमसी के लोग साजिश का बहाना बनाकर जनता से सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं ताकि चुनाव में लाभ मिल सके। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, घटना के समय पुलिस और सीसीटीवी के सबूतों के आधार पर सच सामने आ सकता है लेकिन अभी तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? ‘

कैलाश विजयवर्गीय ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, बीजेपी के पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस के नेता इस मुद्दे का राजनीति कर रहे हैं। हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। बीजेपी नेता ने चुनाव आयोग से राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त सुरक्षा बल भेजने की मांग की।

चुनाव आयुक्त से मिले टीएमसी नेता

बता दें, इस मामले को लेकर टीएमसी नेताओं के एक समूह ने आज चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया। कोलकाता में चुनाव आयुक्त से मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि जो कोई भी दीदी पर हुए हमले के लिए जिम्मेदार है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में एक बीजेपी नेता को भी घसीटा है।

टीएमसी नेता ने कहा कि ‘9 मार्च को EC ने DGP को बदल दिया। 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया था कि,’ आप समझ जाएंगे कि शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है और 6 बजे ममता दीदी के साथ ये हादसा हो गया।‘

पहले DGP बदला, फिर ममता बनर्जी के साथ हो गया 'हादसा'…TMC सांसद से बताई ...

0

बंगाल चुनावों को
लेकर दिन पर दिन राज्य का सियासी पारा चढ़ता ही चला जा रहा है। बीते दिन मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी चोटिल हो गई, जिस मामले ने लगातार तूल पकड़ा हुआ है। जहां एक तरफ
TMC इस घटना को हमलाऔर साजिशबताते हुए नजर आ रही हैं। वहीं बीजेपी और
कांग्रेस ममता बनर्जी पर
नाटककरने का आरोप लगा
रही हैं।

TMC सांसद ने यूं जोड़ी कड़ियां

ममता की चोट पर राजनीति
थमने का नाम नहीं ले रहीं।
TMC इसको चुनाव आयोग तक पहुंच
गई और इसकी शिकायत भी की। वहीं
TMC के एक सांसद ने ममता
बनर्जी के साथ नंदीग्राम में हुई इस घटना की पूरी क्रोनोलॉजी भी समझाई।
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस घटना की कड़ियां
जोड़ते हुए कहा कि पहले चुनाव आयोग ने
DGP को हटाया और इसके
बाद ममता बनर्जी पर हमला हो गया।

मीडिया से बात करते
हुए
TMC सांसद बोले- ‘9 मार्च को चुनाव आयोग
ने
DGP को बदल। इसके बाद 10 मार्च को बीजेपी के एक सांसद ने सोशल मीडिया पर
पोस्ट किया-
आप समझ जाएंगें 5 बजे के
बाद क्या होने वाला है और उसके बाद शाम 6 बजे ममता दीदीद पर के साथ ये हुआ।
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हम ऐसे बर्ताव और
घटनाओं की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि सच सामने आए।

डेरेक
ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ
, उसके कुछ मिनट बाद ही उस पर गलत बयानबाजियां
शुरू हो गई थीं। आप डॉक्टरों से जाकर उनका हाल जानें। वहीं इस दौरान उन्होनें ये
भी बताया कि
हमने
चुनाव आयोग को जानकारी दी कि हमें पहले से ही शक था कि ममता बनर्जी पर हमले हो
सकता है,

फिर
भी उनकी सुरक्षा में चूक क्यों की गई। इस तरह के हमले चुनाव आयोग पर भरोसे को कम
करते हैं।

अस्पताल
से सामने आया ममता का वीडियो

वहीं
इसी बीच ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों के लिए अस्पताल से एक वीडियो भी जारी किया।
जिसमें उन्होनें कहा कि इस हमले में उनको काफी गंभीर चोटें आईं। ममता बोलीं कि
उनके हाथ पैर में काफी दर्द हैं। लेकिन वो जल्द ही बाहर आएगीं और व्हीलचेयर पर
चुनाव प्रचार करेगीं।

नामांकन
भरने गई थीं नंदीग्राम

गौरतलब
है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से चुनावी
मैदान में उतरी हैं। जहां उनकी टक्कर कभी उनके ही करीबी रहे, लेकिन अब बीजेपी में
शामिल हो चुके शुभेंदु अधिकारी से होगीं। बुधवार को नामांकन भरने के लिए ही ममता
बनर्जी नंदीग्राम गई थीं। इसी दौरान शाम के वक्त उनके साथ ये घटना घटीं। डॉक्टरों
ने बताया कि इस घटना में ममता को कई गंभीर चोटें लगी और उनके पैर पर प्लास्टर भी
चढ़ाया गया है। 

असम: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, कई बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

0

असम विधानसभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Election 2021) को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोबारा से सत्ता में लौटने की पूरी कोशिशों में लगी है। तो वहीं, दूसरी ओर अन्य क्षेत्रीय पार्टी और कांग्रेस से इस चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। असम में तीन चरण में चुनाव होने वाले है, जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। 

राज्य में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होने वाला है। साथ ही 1 अप्रैल को 39 और 5 अप्रैल को 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होने है। बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अभी तक 74 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दिया है। इस चुनाव में बीजेपी ने कई बड़े नेताओं का टिकट भी काटा है। 

जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। बीजेपी के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है जबकि कुछ ने कांग्रेस का दामन भी थाम लिया है। इसी बीच खबर है कि बीजेपी के 2 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। जिसमें से एक नेता असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

लंबे समय से RSS से जुड़े हैं देव

बीजेपी विधायक दिलीप कुमार पॉल और शिलादित्य देव ने बीते दिन बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनके खिलाफ साजिशें रची हैं। शिलादित्य देव पिछले कई सालों से बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं। 

बीजेपी ने इस चुनाव में उनका पत्ता काट दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि ‘अंतत: मुझे बीजेपी से निकाल बाहर किया गया है।‘ वह असम के होजई विधानसभा सीट से विधायक थे। 

बताया जा रहा है कि उन्होंने कई बार तमाम मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी की थी। वहीं, असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता दिलीप कुमार पॉल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ दी। 

बीजेपी ने काटे 11 विधायकों के टिकट

इससे पहले बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री सुम रोंगहांग ने दीफू विधानसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीते रविवार को वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। सिपाझार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बिनंदा सैकिया को भी टिकट नहीं मिला है। बीजेपी ने 11 वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं। ऐसे में प्रदेश की सियासत में इस बात की चर्चा तेज है कि आने वाले कुछ ही दिनों में कई नेता बीजेपी को अलविदा कह सकते हैं। 

92 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी बीजेपी

बता दें, 124 विधानसभा सीटों वाले असम में अप्रैल महीने में चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ चुनावी दंगल में है। असम विधानसभा चुनाव 2021 में बीजेपी 92 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि AGP 26 और UPPL 8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी को 60 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, AGP 14 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जिसके बाद बीजेपी ने AGP के साथ मिलकर सरकार बनाई। इस बार भी बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।

Roohi Review: क्या स्त्री की तरह लोगों का दिल जीत पाई 'रूही'? जानिए क्या है फ...

आज सिनेमाघरों पर
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर स्टारर रिलीज हुई हैं। कोरोना महामारी के प्रकोप के
चलते पिछले साल महीनों तक थिएटर्स बंद पड़े। लेकिन थिएटर्स खुल चुके हैं
लेकिन अब तक किसी बड़े स्टार की फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई। ऐसे
में रूही को लॉकडाउन के बाद की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है
जो थिएटर में रिलीज हुईं। 

 

रूही एक हॉरर कॉमेडी
फिल्म है। साल
 2018 में राजकुमार और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री आई थी। रूही भी उस
फिल्म के बैनर तले ही बनी है
जिसके स्त्री बनी थीं। स्त्री के हिट होने के बाद
अब लोगों को रूही से भी काफी उम्मीद है। लेकिन क्या ये फिल्म उन उम्मीदों पर खड़ा
उतर पाएगी
ये सबसे बड़ा सवाल हैआइए हम आपको इस मूवी की कहानी और सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू के
बारे में बता देते है…

 

क्या है फिल्म की कहानी?

 

बात सबसे पहले रूही की
कहानी की करते हैं…फिल्म की शुरुआत एक छोटे से शहर
 बागड़पुर‘ से होती है। भंवरा (राजकुमार राव) और कट्टानी(वरुण शर्मा) एक न्यूजपेपर में काम करते है। यहां पर सदियों से एक पुरानी प्रथा
चली आ रही है
जिसका नाम है पकड़ विवाह। इस प्रथा के मुताबिक
दुल्हन को किडनैप कर उसकी शादी कराई जाती है। खास बात तो ये कि किसी को इस प्रथा
से आपत्ति भी नहीं।
 

 

भंवरा
और कट्टानी अपने काम के भी ये काम करते हैं। वो लड़कियों को किडनैप कर उनकी
जबरदस्ती शादी कराते हैं। इस दौरान ये दोनों एक ऐसी लड़की को किडनैप कर लेते है
जो दिखने में तो आम लड़कियों की ही तरह हैलेकिन ऐसी होती नहीं। इन्होनें रूही को किडनैप किया होता हैजिसमें आफ्जा की आत्मा ने कब्जा किया होता है। जाहें एक तरफ भंवरा
रूही के प्यार में पड़ जाता है
तो वहीं कट्टानी आफ्जा के प्यार में। जिसके बाद इन
सभी के जिंदगी में कई मोड़ आ जाते हैं…

 

कैसे है राजकुमार-जान्हवी एक्टिंग?

 

एक्टिंग
की बात करें तो राजकुमार एक बार फिर से दिल जीतने में कामयाब बताए जा रहे है। वहीं
वरुण शर्मा भी अपनी कॉमिक टाइमिंग के जरिए एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाते इस
पिक्चर के जरिए नजर आएंगे। बात जान्हवी की एक्टिंग की करें तो वो एवरेज बताई जा
रही है। फिल्म का डायरेक्शन हार्दिक मेहता ने किया।


सोशल मीडिया पर मिल रहा
मिक्स रिस्पॉन्स

 

अब बात
करते है कि आखिर सोशल मीडिया पर इस फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है
क्या लोग इसे पसंद कर रहे हैआइए
आपको बताते है फिल्म को लेकर ट्विटर पर दिए गए कुछ लोगों के दिए गए रिव्यू के बारे
में…


ट्विटर पर रूही को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू
देते हुए लिखा-
 एक शब्द में- एंटरटेनिंग…राजकुमार और वरुण की कैमिस्ट्री फिल्म की
हाइलाइट है
जो आपको हंसाएगी…लेकिन स्टोरी और प्लॉट थोड़ा
कंफ्यूजिंग है। जाह्नवी और दूसरे किरदारों ने भी फिल्म में अच्छा काम किया।


 

एक
अन्य यूजर ने लिखा-
 फिल्म का पहला पार्ट स्लो और ड्रैगिंग रहा। दूसरे पार्ट में मूवी ने
थोड़ी रफ्तार पकड़ी। देखने वाली फिल्म है…स्क्रिप्ट खराब है…जाह्नवी और
राजकुमार ने अच्छा काम किया।



 

वहीं एक
यूजर ने फिल्म का नेगिटिव रिव्यू देते हुए लिखा-
 भयानक सिरदर्द वाली फिल्म…जान्हवी कपूर की भयानक
एक्टिंग…अगर वो कुछ और फिल्मों में ऐसे ही काम करना जारी रखेगीं
तो उनको इंडस्ट्री से रिटायर हो जाना चाहिए…पहली बार राजकुमार राव
की थोड़ी ओवरएक्टिंग लगीं…म्यूजिक एवरेज था..नतीजा डिजास्टर फिल्म…खुद को
बचाने के लिए कृप्या इसें स्किप करें।