Home Blog Page 1113

Bengal Elections 2021: ममता की चोट..साजिश या फिर हादसा? जानिए घटना पर किसने क्या कहा?

0

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच अब एक
बड़ा मुद्दा बन गया है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चोट। बुधवार को सीएम ममता
नामांकन के लिए नंदीग्राम गई थीं। यहां चुनाव प्रचार के दौरान ही ममता को चोट लग
गई। जिसके बाद उनको कोलकाता के
SSKM
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 


डॉक्टरों ने ममता की हेल्थ पर दी ये
अपडेट
 

अस्पताल में ममता
बनर्जी का एक्स-रे भी हुआ। अब ममता बनर्जी की हेल्थ पर बड़ी अपडेट सामने आई है।
डॉक्टरों ने बताया कि उनको बाएं टखरे और पैर की हड्डियों में गंभीर चोट लगी है।
साथ में उनके दाहिने हाथ
गर्दन और कलाई में भी चोट आईं। ममता
बनर्जी के पैर पर प्लास्टर चढ़ा है। डॉक्टरों के अनुसार इस घटना के बाद से ही ममता
बनर्जी सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत कर रही हैं। वहीं बंगाल
चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस (
TMC) आज अपना मेनिफेस्टो जारी करने वाली
थीं
, लेकिन अब वो जारी
नहीं होगा।
 


TMC-बीजेपी और कांग्रेस
का इस पर क्या कहना
?

चुनावों के बीच ममता बनर्जी को
लगी इस चोट को लेकर राज्य की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। जहां एक तरफ
TMC इसको साजिश बता रही है। ममता का कहना है कि उन पर हमला किया गया। 

ममता के अनुसार वो कार के बाहर खड़ी
थीं
, जिसका दरवाजा खुला हुआ था। वो रियापारा मंदिर में प्रार्थना करने
जा रही थीं। इसी दौरान कुछ लोग कार के पास आए और उन्होनें
 दरवाजे को धक्का दे
दिया। बनर्जी का कहना है कि कार का दरवाजा उनके पैर पर लगा। जिसके चलते उनके पैर
में सूजन आई और बुखार जैसा भी लग रहा है। उन्होनें
 इस घटना के पीछे राजनीतिक साजिश होने
का आरोप लगाया और कहा कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था।
 


ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक
बनर्जी ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि
 बीजेपीरविवार मई को बंगाल के लोगों की शक्ति को देखने के बाद खुद को कोसेगी।


इसके अलावा घटना को लेकर बीजेपी और
कांग्रेस ने ममता बनर्जी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। बीजेपी का कहना है कि ममता
बनर्जी नाटक कर रही है। यही नहीं बीजेपी ने तो घटना को लेकर सीबीआई जांच तक की
मांग कर दी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर कथित हमले पर प्रतिक्रिया
देते हुए कहा नंदीग्राम में ममता को मुश्किलें दिख रही हैं
, जिसकी वजह से वो सहानुभूति  पाने के लिए पाखंडकर रही हैं। 


चुनाव आयोग से शिकायत

वहीं ममता पर हुए इस कथित हमले
के मामले को लेकर
TMC ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की। कथित हमले को लेकर
निर्वाचन आयोग ने बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट तलब की। सीईओ ने
संबंधित जिला अधिकारी से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
 

जानिए कैसा रहेगा 11 मार्च को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव
हमारे जीवन में पड़ता है
, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे
दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल
आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के
दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 11 मार्च
 का दिन
आपके लिए कैसा रहेगा

मेष राशि- आपका दिन सामान्य रहने वाला है। मेहनत के फल मिलेंगे। मांगलिक कार्यों के लिए दिन शुभ है। शाम के वक्त आज आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है। 

वृषभ राशि-  दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। मन प्रसन्न रहेगा। आज के दिन  ज्यादा भाग दौड़ करने से बचें। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को नजरअंदाज ना करें। 

मिथुन राशि- दिन आपका ठीक ठाक बीतेगा। आर्थिक समस्याएं बढ़ने  की संभावना है। भविष्य की चिंता सताएगी।  हर परिस्थिति में परिवारवाले साथ खड़े रहेंगे। 

कर्क राशि- घर में परेशानी का माहौल रहेगा। किसी करीबी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। आपका दिन उतार चढ़ाव से भरा बीतेगा। पैसों का लेन देन करने से आज बचें। 

सिंह राशि- आपका दिन मिला जुला रहेगा। मेहनत के नतीजे मिलते देखते नजर आएंगे। मन थोड़ा अशांत रहेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें। 

कन्या राशि- दिन आपका बढ़िया रहेगा। लव लाइफ शानदार रहेगी। पार्टरन के साथ रोमांटिक दिन बिताएंगे। आज के दिन छात्रों को मेहनत के नतीजे मिलेंगे। 

तुला राशि- आपका दिन सामान्य रहेगा। आज आलस छोड़कर मन से सभी काम करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज सफलता हाथ लगेगीं। स्वास्थ्य ठीक ठाक बना रहेगा। 

वृश्चिक राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। कामकाज के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें। परिवारवालों को थोड़ा वक्त जरूर दें। 

धनु राशि- आज आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। दिन आपका बढ़िया रहेगा। बिजनेस में लाभ होने के आसार है। अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।  

मकर राशि- दिन आपका परेशानियों से भरा रहेगा। आज मन मुताबिक काम नहीं पूरे होने पर हताश रहेंगे। नेगिटिविटी से दूर रहें। दोस्तों के साथ दिल की हर बात शेयर करें। 


कुंभ राशि- आज कुछ करीबी आपको ठेंस पहुंचा सकते है। आप आज तनाव में  रहेंगे। कामों में मन नहीं लगेगा। हर परिस्थिति में भाई/बहन का साथ मिलेगा।

मीन राशि- दिन की शुरुआत बहुत अच्छी होगीं। सुबह सुबह कोई गुड न्यूज मिलने की संभावनाएं है। नौकरी के क्षेत्र में कामयाबी की राह पर बढ़ेंगे। घर में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा। 

नंदीग्राम मेरे लिए नई जगह नहीं, सभी लोग वोट देंगे और हमारी जीत होगी…नामांकन के ...

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आगामी चुनाव के लिए नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। आज बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनकी सीधी टक्कर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से होने वाली है। 

नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर दोहराया कि वह अपना नाम भूल सकती हैं लेकिन नंदीग्राम का नाम नहीं भूल सकती। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर को लेकर भी अपनी बात रखी।

‘नंदीग्राम मेरे लिए कोई नई जगह नहीं’

नामांकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि मेरी फीलिंग क्लीयर है, भवानीपुर मेरा घर है। वहां कोई समस्या नहीं थी, एक दिन टाइम देने से हो जाता है। हर कमेटी, हर क्लब, हिंदू-मुस्लिम सभी का प्यार मिलता है। उन्होंने कहा, नंदीग्राम मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है। नंदीग्राम में जो आंदोलन हुआ, 10 मार्च या 14 मार्च को…नंदीग्राम आंदोलन को साथ दिया था। सीएम बनर्जी ने कहा, किसान आंदोलन के लिए 26 दिन धरना दिया था। दरअसल, ममता बनर्जी मौजूदा समय में भवानीपुर से विधायक है। वह भवानीपुर से लगातार जीतती आ रही थी लेकिन इस बार उन्होंने भवानीपुर की जगह नंदीग्राम को चुना है।

नंदीग्राम के सभी लोग वोट देंगे

ममता बनर्जी ने आगे कहा, उन्होंने सोचा था कि सिंगुर या नंदीग्राम से चुनाव लड़ें। नंदीग्राम जब आई, उस समय कोई एमएलए नहीं था…सीट खाली थी। हमने पूछा कि क्या यहां से चुनाव लड़ें ? उन लोंगों ने समर्थन दिया था। 

उन्होंने कहा, नंदीग्राम केवल एक स्लोगन नहीं है, यहां से किसान आंदोलन शुरू हुआ है। मैं नंदीग्राम के लोगों को सैल्यूट करती हैं। सब कुछ भूल सकती हूं, अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम नहीं भूलूंगीं। नंदीग्राम के सभी लोग वोट देंगे, हमारी जीत होगी।

अधिकारी परिवार का गढ़ है नंदीग्राम

बता दें, पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी है। नंदीग्राम अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता है और यहां पर ममता बनर्जी की टक्कर पूर्व में उनके करीबी रह चुके सुवेंदु अधिकारी से है। अधिकारी इससे पहले टीएमसी की टिकट पर नंदीग्राम से जीतते आए हैं लेकिन इस बार वह बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में है। ऐसे में स्थिति क्या होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

किसानों की तुलना 'आतंकी' से कर बुरी फंसेंगी कंगना रनौत? मामले में कोर्ट ने प...

पिछले कई महीनों से
बॉलीवुड का कोई सेलिब्रिटी

लगातार चर्चाओं में बना हुआ
है
, तो वो कंगना रनौत ही है। कंगना को हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से
राय रखने के लिए जाना जाता है। लेकिन कितनी बार यही उनको भारी पड़ जाता है। बीते
दिनों कंगना जब काफी ज्यादा सुर्खियों में थीं
,
जब वो नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन
कर रहे किसानों पर अपनी खुलकर राय रखी थीं।
 

 

किसान आंदोलन पर दिया था विवादित बयान

इस दौरान कंगना ने
आंदोलन में शामिल किसानों की तुलना आतंकवादियों तक से कर दी थीं। जिस पर काफी
हंगामा हुआ। कंगना को इसके लिए खूब आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। लेकिन इसको
लेकर एक्ट्रेस की मुश्किलें अभी तक कम नहीं हुई। किसानों को
आतंकीवाली कंगना की
टिप्पणी का मामला कोर्ट में चल रहा है।
 


सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा ये… 

बुधवार को दिल्ली की
पटियाला हाउस कोर्ट में इसको लेकर सुनवाई। जिस दौरान कोर्ट ने मामले को लेकर कोर्ट
ने पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट (
ATR)
फाइल करने का आदेश दिया।

 

इस मामले की सुनवाई
करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता मनजिंदर सिरसा के वकील से सवाल किया कि अगर सोशल
मीडिया पर कोई कुछ कहता है
, तो वो आपके लिए इतना जरूरत क्यों होता है? देश में कितने लोग
ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं

 

इसके जवाब में
याचिकाकर्ता की तरफ से वकील ने जवाब
 
देते हुए कहा कि कंगना जो ट्वीट करती है, वो मीडिया में पब्लिश
होती हैं। जिसकी वजह से कंगना के द्वारा दिए गए इस तरह के बयान सांप्रदायिक तनाव
की वजह बन सकते हैं। इसको लेकर कोर्ट ने
 दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने की पुलिस को आदेश दिया कि वो 24 अप्रैल तक बताएं कि
मामले में क्या-क्या हुआ।

 

नबता दें कि कंगना के
खिलाफ ये याचिका दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह
सिरसा ने दाखिल की थीं। याचिका में कहा गया कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे
किसानों को लेकर कंगना ने आपत्तिजनक ट्वीट किया। जिससे किसानों खासतौर पर सिख
किसानों की छवि को नुकसान पहुंचा। इसको लेकर याचिकाकर्ता ने दिल्ली पुलिस में भी
शिकायत की
, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसलिए कोर्ट मामले में दिल्ली
पुलिस को धारा
156(3) के तहत केस दर्ज करने का आदेश दें। 

केरल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

0

देश के 5 प्रदेश में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप दे रही है। देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी असम में दोबारा अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है। और साथ ही अन्य राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए भी स्टार प्रचारकों को उतारा है। 

दूसरी ओर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने पार्टी नेतृत्व से अपनी नाराजगी पहले ही जाहिर कर दी है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और केरल कांग्रेस के बड़े चेहरों में से एक पीसी चाको (P.C Chacko) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

लोग चाहते हैं केरल में जीते कांग्रेस

आज बुधवार को केरल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी को करारा झटका देते हुए उन्होंने (P.C Chacko) इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, मैंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है और अपना इस्तीफा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है। कांग्रेस नेता ने इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा, मैं पिछले कई दिनों से इस पर विचार कर रहा था। उन्होंने कहा, केरल विधानसभा चुनाव में लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी जीते लेकिन कांग्रेस में गुटबाजी के कारण यह संभव नहीं। 

पार्टी हाई कमान ने नहीं दिया ध्यान

पीसी चाको ने कहा, केरल कांग्रेस की टीम के साथ काम करना मुश्किल है। इसके बाद मैंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। टिकट बंटवारे के मामले पर उन्होंने कहा पार्टी हाई कमान को बताने की कोशिश की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ ओमान चांडी और रमेश चेन्नीथला सीट को लेकर फैसला करते हैं। यह एक बहुत ही निराश करने वाली स्थिति है। मैंने इस मुद्दे को नोटिस में लाने की कोशिश की। मेरी हाई कमांड के साथ अच्छी बनती है लेकिन फिर भी मैं उनका ध्यान नहीं दिला पाया।‘

6 अप्रैल को है केरल में विधानसभा चुनाव

बता दें, 140 विधानसभा सीटों वाले केरल (Kerala Assembly Election 2021) में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। चुनाव से ठीक पहले पीसी चाको का इस्तीफा कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। वह पिछले 5 दशकों से कांग्रेस के साथ जुड़े थे। उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, उनका फिलहाल कोई फ्यूचर प्लान नहीं है और उनका किसी और पार्टी से कोई जुड़ाव भी नहीं है।

‘बीजेपी के डर से खुद को पहली बार ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही ममता बनर्जी’

0

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरुप देने में लगी है। बीजेपी इस चुनाव में मुख्य विपक्षी पार्टी के रुप में उभरकर सामने आई है और ममता बनर्जी को टक्कर देने का दावा कर रही है। दूसरी ओर कांग्रेस, ISF और वाम दलों ने मिलकर तीसरा फ्रंट बनाया है। 

ममता बनर्जी इन दिनों लगातार पूजा पाठ के साथ-साथ अपनी रैलियों में मंत्रोच्चार कर रही है। जिसे लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही हैं।

अधीर रंजन चौधरी ने बोला हमला

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘इस चुनाव में आम लोगों की कोई बात नहीं कर रहा। सिर्फ सोनार बांग्ला करके भाजपा और टीएमसी लोगों से वोट मांग रहे हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही हैं। पहले कहती थीं कि हिजाब पहनती हूं और मुसलमानों की हिफाजत करती हूं। अब तेवर बदल गए हैं और आजकल चंडी पाठ कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी भाजपा के डर से यह सब कर रही हैं।‘

2011 में लेफ्ट को हराकर सत्ता में आई थी ममता बनर्जी

बता दें, कांग्रेस, वाम दल और आईएसएफ ने बंगाल की जनता के लिए थर्ड फ्रॉन्ट तैयार किया है। जो आगामी चुनाव में टीएमसी और बीजेपी दोनों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं होगा। पश्चिम बंगाल की सियासत में कांग्रेस और वाम दलों का काफी पहले से वर्चस्व रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 में ममता बनर्जी ने वाम दलों को पराजित कर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।

गौरतलब है कि 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में 8 चरणों में मतदान होने वाले हैं। जिसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ममता बनर्जी के चेहरे पर चुनावी दंगल में है। तो वहीं, बीजेपी की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है और यहीं हाल कांग्रेस-वामदल और आईएसएफ गठबंधन का है।

कहीं झाड़ू, तो कहीं जिंदा केकड़ा…भारत के वो मंदिर जहां शिव जी को चढ़ाई जाती हैं...

0

महादेव का महापर्व महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाया जाता है। गुरुवार 11 मार्च को शिवभक्त धूमधाम से ये पर्व मनाएंगें। भोलेनाथ के बारे में ऐसा कहा जाता है कि उनका व्यवहार नाम की ही तरह भोला हैं। कोई भक्त उनको जो कुछ भी श्रद्धा के साथ चढ़ाता है, वो उसको खुशी खुशी स्वीकार लेते हैं। शिव जी को चढ़ावे में कई अनोखी चीजें चढ़ाई जाती हैं। आप भांग से लेकर धतूरा तक चढ़ाने की बात तो आप जानते होंगे। लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि शिव जी को कई ऐसी चीजें भी चढ़ाई जाती है, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती। आइए आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बताते हैं…

जिंदा केकड़ा

कभी किसी भगवान को क्या जिंदा केकड़ा प्रसाद के रूप में अर्पित करने की आप सोच सकते हैं? नहीं ना…लेकिन गुजरात के सूरत शहर के एक गांव में कुछ ऐसा ही होता है। यहां के उमरा गांव में एक भगवान शिव का मंदिर स्थित है जहां भक्त प्रसाद के रूप में उन्हें जिंदा केकड़ा चढ़ाते हैं। यहां शिव को सोमनाथ घेला महादेव के नाम से भी जाना जाता है। ये केकड़ा शिव को साल में सिर्फ एक बार षडतिला एकादशी के दिन चढ़ाया जाता है। इस 200 साल पुराने मंदिर में मान्यता है कि भगवान शिव पर जिंदा केकड़ा चढ़ाने से सभी तरह के रोगों से मुक्ति मिलती है।

सिगरेट

जहां एक तरफ हम सिगरेट को सेहत के लिए किसी जहर से कम नहीं मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के अर्की सोलन के एक मंदिर में ये भगवान शिव को अर्पित की जाती है। यहां लुटरू महादेव का मंदिर है जिसमें गुफा के अंदर मध्य भाग में 8 इंच लंबी प्राचीन प्राकृतिक शिवलिंग मौजूद है। आपको ये जानकर काफी आश्चर्य होगा कि इस स्वनिर्मित शिवलिंग में कई छेद हैं और इसकी प्रसिद्धि इसलिए भी है क्योंकि ये सिगरेट पीता है। भक्त शिवलिंग के गड्ढों में सिगरेट फंसा देते हैं और ये सिगरेट खुद ही सुलगने लगती है जैसे इसे कोई पी रहा हो. और तो और ये सिगरेट पूरी सुलग कर खुद ही बुझ जाती है। इसे कोई बुझाता नही।

मक्खन

हिमाचल के कुल्लू में ही एक और पुराना मंदिर है जिसको बिजली महादेव के नाम से जाना जाता है। ब्यास और पार्वती नदी के संगम के पास एक ऊंचे पर्वत पर स्थित इस मंदिर की मान्यता है कि यहां हर साल बिजली महादेव पर बिजली गिरती है। हर बार इस बिजली के प्रकोप से मंदिर को तो कुछ नहीं होता लेकिन हर बार शिवलिंग खंडित हो जाता है। जिसके बाद इस खंडित शिवलिंग को मक्खन से जोड़ा जाता है।

झाड़ू

उत्तर प्रदेश के संभल में एक ऐसा भी शिवमंदिर है जहां भोलेनाथ को झाड़ू चढ़ाई जाती है। ये शायद दुनिया का एकमात्र ऐसा मंदिर होगा जहां भगवान शिव को झाड़ू अर्पित की जाती है। इसके पीछे मान्यता है कि इसे चढ़ाने से त्वचा के रोगों से निजात मिलती है। पातालेश्वर नाम के इस मंदिर में भक्त एक हाथ में जल और दूसरे हाथ में झाड़ू लेकर मंदिर जाते हैं।

सिंदूर

मध्य प्रदेश में एक अनोखा मंदिर है। इटारसी से 17 किमी. दूर भगवान शिव का एक धार्मिक स्थल है, जिसका गौंड जनजाति का जुड़ाव है। मंदिर का नाम तिलक सिंदूर है। ऐसा कहा जाता है कि यहां शिवजी की प्रतिमा का सिंदूर से स्नान कराकर श्रृंगार किया जाता है।   

नाग-नागिन करते हैं पूजन

हरियाणा के पेहोवा के पास अरुणाय स्थित श्री संगमेश्वर महादेव का मंदिर है। बताया जाता है कि हर साल महाशिवरात्रि के त्यौहार पर यहां एक नाग नागिन का जोड़ा आता है और शांति से शिवलिंग की पूजा करके चला जाता हैष ख़ास बात ये है कि आज तक इस नाग नागिन ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। बताया जाता है कि देवी सरस्वती ने शाप से मुक्ति के लिए यहां शिव आराधना की थी।

जब हरियाणा विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर फूट-फूटकर रोने लगे सीएम खट्टर, बोले- मैं प...

0

उत्तराखंड के बाद हरियाणा की बीजेपी सरकार पर भी संकट के बादल छाए हुए है। किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा की बीजेपी-जेजपी गठबंधन वाली सरकार खतरे में हैं। हरियाणा विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस की तरफ से बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, जिस पर चर्चा फिलहाल जारी है। इसके बाद खट्टर सरकार का भविष्य तय होगा।


वहीं इससे पहले मंगलवार को हरियाणा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भावुक होकर सदन में ही रोने लगे थे। ऐसा क्या हुआ, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री की आंखों से आंसू झलक आए। आइए आपको इसके बारे में बता देते हैं…


दरअसल, महिला दिवस के दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों द्वारा रस्सी से खींचने के मुद्दे को हरियाणा के सीएम ने विधानसभा में उठाया। वो इसके बारे में बोलते हुए भावुक हो गए और बोले कि मैं बहुत भारी मन के साथ आज एक विषय के बारे में बताना चाह रहा हूं। 


खट्टर ने कहा कि पूरी दुनिया में महिला दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था। विधानसभा में भी पूरे सत्र का संचालन महिलाओं के लिए समर्पित था। जब इस दौरान मैनें टीवी देखा तो पता चला कि बंधुआ मजदूरों से भी बुरा व्यवहार महिलाओं के साथ किया गया। हरियाणा के सीएम ने कहा कि ये देखने के बाद वो पूरी रात सो नहीं पाए। 


इसके बाद खट्टर ने हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि मान लिया आप महंगाई के खिलाफ  प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन अच्छा होगा, अगर महिला विधायक ट्रैक्टर पर बैठी रहती और आप अपने विधायकों के साथ रस्सी खींच रहे होते।


हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन पर पलटवार किया। वो बोले कि रसोई गैस समेत दूसरी चीजों की बढ़ती कीमत का दर्द महिलाएं ही महसूस करती हैं। हुड्डा ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ जो महिलाएं दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर प्रदर्शन कर रही है उनकी परेशानियों से सरकार ने आंख मूंद ली हैं। 

IPL 2021: इस सीजन में सबकी छक्के छुड़ाएगी धोनी की CSK, जानें कितनी मजबूत हो गई है टीम

0

अगले महीने से क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार IPL की शुरुआत होने वाली है। सभी फ्रेंचाईजी अपनी तैयारियों में लगी हैं। IPL 2021 के पूरे मैच भारत में ही खेले जाने वाले हैं, जिसे लेकर BCCI अपनी तैयारियों में जुटा है। इस सीजन में सभी टीमों में नए धुरंधरों की एंट्री हुई है। 

ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल का IPL और भी रोमांचक होने वाला है। IPL की सबसे ज्यादा फैन बेस वाली टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर सभी की नजरें टिकी हुई है।क्योंकि इस टीम को तीन बार IPL चैंपियन बना चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस बार फिर से टीम की कमान संभालने वाले हैं। 

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली CSK ने इस सीजन में कई बड़े बदलाव किए हैं। जिसके बाद अब टीम काफी मजबूत हो गई है। इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि IPL 2021 में एम एस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में CSK चौथी बार चैंपियन बन सकती है।

‘चिन्ना थाला’ की वापसी

टी20 के स्पेशलिस्ट सुरेश रैना (Suresh Raina) इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा होंगे। पिछले सीजन में पारिवारिक कारणों की वजह से वह यूएई से लौट आए थे लेकिन इस साल उनके खेलने की उम्मीद जताई गई है। उनके खेलने से टीम की बैटिंग को मजबूती मिलेगी। IPL में रैना की परफॉरमेंस शुरु से ही लाजवाब रही है। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर है।

पीली जर्सी में दिखेंगे रॉबिन उथप्पा

टीम ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले उथप्पा इस सीजन में CSK के लिए खेलते दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने ट्रेडिंग के जरिए उन्हें टीम में शामिल किया। उथप्पा के करियर की बात करें तो IPL में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मौजूदा समय में चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है।

मोइन अली और गौतम बनेंगे संकट मोचक

फ्रेंचाइजी ने लोअर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी और स्पीन अटैक को मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के बेहतरीन स्पीनर मोइन अली (Moeen Ali) को टीम में शामिल किया है। पिछले साल वह विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। लेकिन इस बार चेन्नई ने 7 करोड़ की बड़ी रकम में उन्हें खरीद लिया। उनके अलावा बेहतरीन ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौथम (Krishnappa Gautham) पर भी CSK ने दांव खेला है।

IPL 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडु, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, कृष्णप्पा गौथम, जोश हेजलवुड, आर साई किशोर, मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भागनाथ वर्मा और सी हरि निशांत।

बंगाल में गाल खींचने पर सियासत: बीजेपी ने वीडियो शेयर कर TMC को घेरा, तो मिला कुछ यूं...

0

विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की सियासी पारा चरम पर पहुंची
हुई हैं। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। जहां एक तरफ बीजेपी की कोशिश
राज्य में अपने सत्ता हासिल करने की है। तो वहीं ममता बनर्जी के लिए भी अपनी
कुर्सी बचाए रखना
, चुनौतीपूर्ण होता जा रहा
है। क्योंकि TMC
 को इन
चुनावों में बीजेपी से काफी कड़ी टक्कर मिलती हुई नजर आ रही है।
 


बंगाल चुनाव को लेकर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। यहां
सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर होने का मौका नहीं छोड़ रहीं। अब बंगाल चुनावों
के बीच एक वीडियो को लेकर बवाल मच गया है। जिसमें TMC
 सांसद कल्याण बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
पार्टी की एक महिला विधायक के गाल खींचते हुए नजर आ रहे हैं।
 


इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने TMC को घेरा, तो वहीं पार्टी की तरफ से भी पलटवार किया गया। बीजेपी सांसद लॉकेट
बनर्जी ने कल्याण बनर्जी का वीडियो शेयर कर उन पर हमला बोला। उन्होनें ट्वीट कर
कहा- ‘TMC
 महिलाओं
को सशक्त कर रही?
 ये TMC सांसद कल्याण बनर्जी और जो निवर्तमान बांकुरा
महिला विधायक हैं
, जो टिकट नहीं मिलने की
वजह से नाराज थीं। शर्म आनी चाहिए।


हालांकि बीजेपी सांसद की इस ट्वीट पर खुद कल्याण बनर्जी ने जवाब
दिया। कल्याण बनर्जी ने भी एक वीडियो दूसरे एंगल से शेयर करते हुए कहा-
लॉकेट चटर्जी का ट्वीट उनके गंदे दिमाग को दिखाता
है। वो नहीं जानती कि एक भाई और बहन के बीच क्या रिश्ता होता है। पिछले 25
 सालों से आलोका मेरी बहन की तरह हैं। मैं बांकुरा
से हूं। गंदे दिमाग वाली लॉकेट बनर्जी को इसके बारे में मालूम होना चाहिए।
‘ 



गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिनों
का वक्त बाकी है। बंगाल में 8 
चरणों
में वोटिंग होगीं। 27
 मार्च को पहले चरण और 29 अप्रैल को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 2 मई को बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।
वैसे केवल बंगाल ही नहीं इसके अलावा भी पुडुचेरी
, तमिलनाडु, केरल और असम में चुनाव है, जिनके नतीजे भी इसी दिन घोषित होंगे।