देश के चर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। इसको लेकर राजनीति गरमाने लगी है। इस मामले को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं को घेरा। दरअसल, बीते दिन एक कोर्ट ने बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी आरिज खान को दोषी करार दिया, जिसकी सजा का ऐलान 15 मार्च को किया जाएगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही ये मामला एक बार फिर से चर्चाओं में आया।
बाटला हाउस एनकाउंटर पर फिर गरमाई सियासत, रविशंकर प्रसाद ने सोनिया-ममता को घेरा, पूछे ...
सेक्युलरिज्म पर बवाल…योगी के बयान पर भड़के ओवैसी, कहा- आप जिस पद पर हैं उसका को...
बीजेपी शासित यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों धर्मनिरेपक्षता पर टिप्पणी की थी। जिसपर बवाल बढ़ता जा रहा है। विपक्षी पार्टी के कई नेताओं ने इस मामले पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने इस मामले को लेकर RSS, BJP, पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। ओवैसी ने कहा, किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री वाहियात बातें कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी चुप है। संघ परिवार का असली चेहरा अब सामने आ रहा है।
ओवैसी ने दिलाई संविधान की याद
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा, ‘धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की मूल संरचना का हिस्सा है। यह संविधान के अलग-अलग हिस्सों में भी दिखाई देता है। धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, बंधुता और समानता संविधान की प्रस्तावना का प्रमुख हिस्सा हैं। संविधान के आर्टिकल्स 14, 19, 22, 25, 26, 29 और 30 ये सभी हमारी धर्म निरपेक्ष परंपरा का रिफ्लेक्शन हैं।‘
लोकसभा सांसद ने बीजेपी के पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा, ‘संघ हमेशा सेकुलरिज्म को तीखी जबान से बोलता है। कभी वो कहते हैं कि भारत सेक्युलर है क्योंकि अधिकांश भारतीय सेक्युलर हैं। कभी कहते हैं कि सेकुलरिज्म ने भारतीय परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में रुकावट पैदा की है।‘
‘हमारे देश के निर्माताओं ने ऐसा होना स्वीकार किया’
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘हम सेक्युलर हैं क्योंकि हमारे देश के निर्माताओं ने ऐसा होना स्वीकार किया था। ओवैसी ने लिखा सिर्फ अंबेडकर नहीं बल्कि सरदार पटेल, केटी शाह और नेहरू भी इनमें शामिल थे। ऐसा इसलिए क्योंकि सेकुलरिज्म प्रगति की गारंटी है न कि ऐसी सरकार जो घृणा और इतिहास की कल्पनाओं से ग्रस्त हो।‘
ओवैसी ने योगी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका बयान न सिर्फ संविधान का बल्कि हमारी वैश्विक उपलब्धियों का भी अपमान है। हम कई अन्य विकासशील देशों के लिए एक मॉडल थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘अगर उन्हें लगता है कि हमें सम्मान नहीं मिला तो उन्हें पीएम से शिकायत करनी चाहिए। यह सेकुलरिज्म की गलती नहीं है। सेकुलरिज्म के कारण चीन हमारी जमीनों पर कब्जा नहीं कर रहा है, सेकुलरिज्म की वजह से हमारे पड़ोसी लुकिंग ईस्ट के तहत चीन की ओर नहीं देख रहे हैं और भारत से सदियों पुरानी अपनी मित्रता छोड़ रहे हैं। ये सब प्रधानमंत्री की गलती है। यह सब पीएम मोदी की वजह से हो रहा है।‘
‘आप जिस पद पर बैठे हैं उसका कोई मजहब नहीं’
ओवैसी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि ‘लिबर्टी का मतलब क्या होता है? वो संविधान की तौहीन कर रहे हैं, डबल चेहरा है इनका। साढ़े छह सालों से आपकी सरकार है, इसके बावजूद अगर इज्जत नहीं मिल रही है तो इसका मतलब है सरकार फेल है। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर कोई भूमिपूजन कर रहे हैं, आप जिस पद पर बैठे हैं उसका कोई कोई मजहब नहीं है। किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री वाहियात बातें कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी चुप है। संघ परिवार का असली चेहरा अब सामने आ रहा है।‘
उन्होंने कहा कि क्या धर्म निरपेक्षता के इन घिनौने उल्लंघनों से दुनिया में हमारा कद बढ़ा है? क्या इसने हमारी परंपराओं की वैश्विक पहचान को बढ़ाया है?
This is why his statement is not just an insult to our Constitution but our global achievements as well. We were a model for many other developing countries. He’s ignorant or has wilfully disregarded how well celebrated we’re on the global stage. 4/n
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 8, 2021
केवल सत्ता हासिल करने के लिए संविधान देखता है संघ
लोकसभा सदस्य ने आगे कहा, ‘धर्मनिरपेक्षता को दोष नहीं देना है। इसका लगातार दुरुपयोग और शोषण किया जाता है लेकिन संविधान 1 पैकेज है। आप इसके मूल सिद्धांतों के बारे में शिकायत नहीं कर सकते हैं और एक ही सांस में इसका उपयोग सत्ता को जब्त करने और आधिकारिक पदों को संभालने के लिए नहीं कर सकते हैं। यह संविधान के कारण है कि वह सीएम है, वह इसके बारे में व्हाइन नहीं कर सकते।‘
ओवैसी ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ‘यह इस बात का प्रमाण है कि संघ केवल सत्ता हासिल करने के लिए संविधान को देखता है। वे सत्ता में उन लोगों के लिए बाधाओं से नफरत करते हैं। वे वास्तव में हमारे संविधान में निहित हर मूल्य पर सक्रिय रूप से हमला कर रहे हैं। आज यह धर्मनिरपेक्षता है, कल यह भाईचारा / न्याय हो सकता है।‘
जानें क्या था योगी आदित्यनाथ का बयान?
बता दें, बीते शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि धर्मनिरुपेक्षता वैश्विक स्तर पर भारतीय परंपरा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि हमें इससे उबरकर सात्विक मन से प्रयास करना होगा। जो लोग भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, उन्हें सजा भुगतनी होगी। सीएम योगी ने भारत की धर्मनिरपेक्षता को लेकर लोगों से अपील की कि वे छोटे सांप्रदायिक विवादों में शामिल होकर देश की मैत्रीपूर्ण भावना को न खोएं।
बीजेपी वाले केवल चुनाव के दौरान आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे…बोली ममता बनर्ज...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को टक्कर देने का दावा करते आ रही है। तो वहीं, दूसरी ओर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की कोशिशों में लगी है।
पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता लगातार पश्चिम बंगाल में रैली और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे ही नेताओं के पाला बदलने की खबरें भी सामने आ रही है। बीते दिन सोमवार को TMC के 5 विधायक BJP में शामिल हो गए। इसी बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
‘सभी सीटों पर दीदी बनाम बीजेपी’
ममता बनर्जी ने बीते दिन सोमवार को कहा कि इस बार मतदाता राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में दीदी बनाम बीजेपी के मुकाबले का गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा, सभी 294 सीटों पर मेरे और बीजेपी के बीच मुकाबला है।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे केवल चुनाव के दौरान आएंगे और अफवाह तथा झूठ फैलाएंगे। वह हमें महिलाओं की सुरक्षा पर सीख दे रहे हैं। बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति क्या है? मोदी के पसंदीदा गुजरात में क्या हालात हैं ?’
‘बीजेपी शासित राज्यों पर ध्यान केंद्रित करें पीएम’
सीएम ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा, प्रधानमंत्री के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया। कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर उनकी तस्वीरें लगाई गई। एक दिन आएगा जब समूचा देश उनके नाम पर होगा। महिलाएं पश्चिम बंगाल में सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं, प्रधानमंत्री के इस दावे को खारिज करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘अगर ऐसी बात होती तो वे रात में आजादी से घूम नहीं पातीं।‘
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात समेत बीजेपी शासित सभी राज्यों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे डाली। उन्होंने मीडिया की खबरों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में पिछले 2 साल से हर दिन दुष्कर्म की 4 और हत्या की 2 घटनाएं सामने आ रही है।
TMC के ये 5 विधायक हुए बीजेपी में शामिल
बता दें, पिछले कुछ महीनों में टीएमसी के कई बड़े नेता, सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीते दिन सोमवार को टीएमसी के 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। टीएमसी विधायक दीपेंदु विश्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लहिरी, सोनाली गुहा और सरला मुर्मू ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।
गौरतलब है कि प्रदेश में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं। जिसके नतीजें 2 मई को घोषित किए जाएंगे। टीएमसी ने प्रदेश की सभी 294 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कई विधायक और मंत्रियों के टिकट भी कटे हैं। जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है।
Delhi Budget 2021: दिल्लीवालों के लिए केजरीवाल सरकार ने खोला पिटारा…जानिए किए क...
आज दिल्ली की आम आदमी सरकार (AAP Government) ने विधानसभा में बजट पेश किया। दिल्ली के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस साल 69 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें कोरोना वैक्सीन, महिलाओं, स्वास्थ्य को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए। बजट की थीम देशभक्ति रहीं। सिसोदिया ने इस बजट को दिल्ली के अगले 25 सालों का विजन बताया। आइए आपको बताते हैं कि AAP सरकार द्वारा पेश किए गए दिल्ली के इस बजट में क्या क्या बड़े ऐलान किए गए।
‘देशभक्ति’ बजट में बड़े ऐलान
स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई घोषणाएं
शिक्षा के लिए 16 हजार करोड़ से अधिक का बजट
सरकार द्वारा किए गए अन्य बड़े ऐलान
बंगाल में बीजेपी की उम्मीदों पर फिरेगा पानी? जानिए क्या कहते हैं पांच चुनावी राज्यों ...
चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के साथ असम, पुडुचेरी, तमिनलाडु और केरल में वोटिंग के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। चुनावों को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी है। इन राज्यों का सियासी पारा चरम पर हैं। सभी पार्टियां सत्ता हासिल करने के लिए एक दूसरे को कड़ी चुनौती देती हुई नजर आ रही हैं।
बंगाल में ममता की हैट्रिक?
असम में NDA की बन सकती है सरकार
तमिलनाडु में होगा सत्ता परिवर्तन?
केरल और पुडुचेरी का भी जान लें अनुमान
कब कहां पर होंगे चुनाव?
बीजेपी में बैकबेंचर हैं सिंधिया…कभी सीएम नहीं बनेंगे, उन्हें वापस कांग्रेस में ...
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) में कथित तौर पर आंतरिक कलह उभरकर सामने आई है। कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं का गुट इन दिनों काफी चर्चा में है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस के पूर्व नेता (अब बीजेपी में शामिल) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya ScIndia) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया बीजेपी में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें लौटकर कांग्रेस में आना होगा।
बीजेपी में बैकबेंचर हैं सिंधिया
बीते दिन सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केरल के वायनाड़ से सांसद और कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरुर बनेंगे।‘ कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी में बैकबेंचर बताया।
उन्होंने कहा, ‘आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह (Jyotiraditya ScIndia) भाजपा में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें यहां वापस आना होगा।‘
खबरों के मुताबिक राहुल गांधी ने इस मीटिंग में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यों की सराहना की। उन्होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए काम करने और आरएसएस के सामने नहीं झुकने का आह्वान किया।
पिछले साल मार्च में बीजेपी में शामिल हुए थे सिंधिया
बता दें, कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। जिसके बाद कमलनाथ प्रदेश के सीएम बने थे। कांग्रेस ने उस चुनाव में 15 साल से राज्य में शासन कर रहे शिवराज सिंह चौहान को हराया था।
लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच टकराव के बीच काफी लंबे समय से कांग्रेस के नेता के रुप में काम कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ दी थी। और पिछले साल मार्च में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।
जिसके बाद उनके समर्थक 20 से ज्यादा विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। नतीजतन अल्पमत में आने के कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धराशायी हो गई और बीजेपी ने फिर से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बना लिया। मौजूदा समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा में बीजेपी सांसद है।
UK की संसद में सुनाई दी किसान आंदोलन के मुद्दे की गूंज, भारत की तरफ से दिया गया ये जव...
देश में जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं। नए कृषि कानून को वापस लेने और MSP को लेकर पिछले साल नवंबर महीने से किसान सड़कों पर आए थे। अब तक इस विवाद को लेकर कोई भी समाधान निकल नहीं पाया है। वहीं किसान आंदोलन का मुद्दा सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी सुर्खियों में आया हुआ है। कई दूसरे देशों में इसको लेकर आवाज उठ चुकी है।
पिटीशन के बाद ब्रिटेन संसद में हुई चर्चा
भारतीय हाईकमीशन ने दिया ये बयान
‘जल्द निकलेगा पॉजिटिव रिजल्ट’
जानिए कैसा रहेगा 09 मार्च को आपका दिन
जैसा कि हम सभी जानते
हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे
दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल
आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के
दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 09 मार्च का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…
मेष राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। मन मुताबिक आपके सारे काम पूरे होंगे। किसी भी काम को कल पर ना टालें।
वृषभ राशि- आपका दिन सामान्य बीतेगा। कामों में आ रही बाधाएं थोड़ी कम होगी। पार्टनर के साथ अच्छा दिन बीता पाएंगे। पैसों से जुड़ी परेशानियों को सामना करना पड़ेगा।
मिथुन राशि- आपका आज का दिन मिला जुला रहेगा। लव लाइफ में तनाव रहेगा। कार्यक्षेत्र में दिन तनाव से भरा बीतेगा। हर परिस्थिति में संयम बनाए रखें।
कर्क राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। बिजनेस में जोखिम भरा फैसला लेने से बचें। खर्चे बढ़ने के आसार है। दोस्तों के साथ हर समस्या को शेयर करें।
सिंह राशि- आपका दिन बढ़िया बीतेगा। आज आप आत्मविश्वास से भरपूर महसूस करेंगे। स्वास्थ्य शानदार रहेगा। किसी भी कानून का उल्लंघन आज के दिन ना करें।
कन्या राशि- आपका दिन अच्छा बीतेगा। मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। मन आपका खुश रहेगा। किसी के लिए भी गलत शब्दों का प्रयोग ना करें।
तुला राशि- आपका आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। नया काम शुरू ना करें।
वृश्चिक राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें। किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा ना करें। लव लाइफ सामान्य रहेगी। हर परिस्थिति में जीवनसाथी का साथ मिलेगा।
धनु राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। किस्मत का साथ मिलेगा। लंबे वक्त से रूके हुए काम पूरे होगे। मेहनत का फल मिलेगा।
मकर राशि- आज के दिन थोड़ा सतर्क रहे। अनजान लोगों के बहकावे में ना आए। आपका दिन मिला जुला रहेगा। धन लाभ होने के आसार है।
कुंभ राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। पारिवारिक माहौल बढ़िया रहेगा। लंबे वक्त से रूके काम पूरे होंगे। जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें।
मीन राशि- दिन आपका शानदार बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा। पैसों से जुड़ी समस्याएं कम होने के आसार है। घर का माहौल बढ़िया रहेगा।
Saina Trailer: 'शेरनी हैं तू…साइना नेहवाल हैं तेरा नाम'…विमेंस डे...
ट्रेलर में क्या दिखाया गया?
26 मार्च को थिएटर्स में आएगी फिल्म
एक महीने में परिणीति की तीसरी फिल्म
11 मार्च को महाशिवरात्रि: क्यों मनाया जाता हैं ये पर्व? शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि...
हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का दिन बेहद खास माना जाता है। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। कई लोग महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का व्रत भी रखते हैं। शिवपुराण के मुताबिक फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो शिवरात्रि की रात आध्यात्मिक शक्तियां जागृत होती हैं। इस ब बार 11 मार्च गुरुवार के दिन महाशिवरात्रि हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि इसे मनाया की वजह क्या है? महाशिवरात्री की पूजा करने का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि क्या है?
क्यों मनाया जाता है महाशिवरात्रि का पर्व?
पूजा का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि की पूजा विधि
महाशिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहन लें, ध्यान रहे इस दिन आपको काले वस्त्रों को धारण नहीं करना है। इसके बाद अपने घर के नजदीक शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग का अभिषेक करें। सबसे पहले शिवलिंग पर जल अर्पित करें और फिर घी, शकर, दही और शहद भी शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने के बाद दूध से अभिषेक करें और फिर जल से शिवलिंग को साफ करें। इसके बाद चंदन से शिवलिंग को तिलक लगाएं। इसके बाद बेल पत्र, फल-फूल अर्पित करें और एक घी का दीपक जलाएं।
महाशिवरात्रि का व्रत करने के लाभ
जो व्यक्ति महाशिवरात्रि का व्रत करता है उन पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनती है। जिन लोगों की शादी में परेशानी आ रही होती हैं, उन्हें इस व्रत को करने से लाभ होता है। इस व्रत को करने से हर तरह के रोग से रोग से मुक्ति मिलती है।