Home Blog Page 1147

राम मंदिर के चंदे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग, जानें क्या है पूरा मामला...

0

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है। इसके लिए देश के लगभग सभी राज्यों में सहयोग राशि भी एकत्रित की जा रही है। जिसे लेकर जमकर बवाल भी हो रहा है। इस मामले को लेकर देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और देश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने है।

पिछले दिनों कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने चंदे को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी के लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं। जिसपर बीजेपी नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जैसी शिक्षा मिली है वैसी ही बयानाबाजियां हो रही है।

जानें, क्या था भूरिया का पूरा बयान?

दरअसल, 2 बार केंद्रीय मंत्री, 5 बार सांसद और मौजूदा समय में मध्यप्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने पिछले दिनों कहा था कि ‘पहले भी राम मंदिर के नाम पर हुए चंदे में करोड़ों रुपये जुटाए गए थे, इस राशि को बीजेपी के लोग दबाए बैठे हुए हैं। इस रशि को मंदिर ट्रस्ट में जमा किया जाना चाहिए। अब फिर बीजेपी के लोग घर-घर जाकर चंदा जुटा रहे हैं, दिन में चंदा जुटाते हैं और रात को नदी पर जाकर शराब पीते हैं।‘ उनके इस बयान पर पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि कांति लाल भूरिया सच्चे नेता हैं, जब उन्होंने शराब पीते देखा होगा तभी कहा होगा. उन्होंने जो कहा है कि वह तथ्यों के आधार पर ही कहा होगा।

बीजेपी ने किया पलटवार

कांग्रेस नेताओं की ओर से आ रही ऐसी प्रतिक्रियाओं पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जैसी शिक्षा मिली है वैसा ही कहा जा रहा है, ‘भूरिया का जो बयान है वह आसुरी प्रवृत्ति का द्योतक है, उनके गुरु दिग्विजय सिंह जो हैं। द्वापर युग से सतयुग तक हम देखते हैं कि जब जब कोई अच्छा काम होता था, उसमें आसुरी शक्तियां व्यवधान डालती थीं, आज भी कुछ वैसा ही है। इसीलिए श्री राम मंदिर के निर्माण संबंधी धन संग्रह में इस प्रकार के बयान दिए जा रहे हैं।‘

देश में स्वैच्छिक तौर पर इकट्ठा हो रहा चंदा

बता दें, बीजेपी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों से स्वैच्छिक तौर पर चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। देश के आम नागरिकों के साथ-साथ कांग्रेस और बीजेपी के कई बडे नेताओं की ओर से भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया गया है। पिछले दिनों कई स्थानों पर फर्जी लोगों के द्वारा भी धन संग्रहण किए जाने की बातें सामने आई थी, जिसे लेकर सवाल भी उठे थे।

देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पीते थे अपना पेशाब! क्या इसलिए 99 साल तक रहे थ...

देश के चौथे प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई (Prime Minister Morarji Desai) 81 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने थे. ये देश के पहले ऐसे पीएम थे जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा अन्य दल से थे. इस पद पर वो साल 1977 से 1979 तक रहे थे. हालांकि,  प्रधानमंत्री के तौर पर ये अपना पांच साल का कार्यकाल तक पूरा न कर पाए. चौधरी चरण सिंह से मतभेदों होने की वजह से उन्हें पीएम पद छोड़ना पड़ा था. आइए आपको पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई से संबंधित कुछ खास जानकारियां देते हैं…

गुजरात के भदेली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी, 1896 को हुआ था. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे और बहुत अनुशासन प्रिय थे. बचपन से ही उन्होंने अपने पिता से कड़ी मेहनत और सच्चाई के मार्ग पर चलने की सीख ली. सेंट बुसर हाई स्कूल से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की और यहां से अपनी मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. साल 1918 में तत्कालीन बंबई प्रांत के विल्सन सिविल सेवा से डिग्री प्राप्त करने बाद उन्होंने 12 सालों तक डिप्टी कलेक्टर के तौर पर कार्य किया.

पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई पीते थे अपना मूत्र

आपको ये जानकार हैरानी होगी लेकिन ये बिल्कुल सच है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने काफी लंबे समय तक अपना मूत्र पीया थी. इतना ही मूत्र सेवन करने के फायदों के बारे में भी वो बताया करते थे. उनका कहना था कि लाखों भारतीयों के लिए अपना मूत्र पीने वाला ये एकदम एक सही दवा का मिश्रण है. खास तौर पर उन लोगों के लिए जो अपने इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं.

अमेरिका के अखबारों में रहे थे चर्चित

मोरारजी देसाई अपनी यूरीन थेरपी के चलते देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी चर्चित रहे हैं. खुद का पेशाब पीने की इनकी ये आदत भारत से सात समंदर पार अमेरिका के अखबारों की सुर्खिया बनी थी. बता दें कि जब देसाई अमेरिकी दौरे पर गए थे तब एबीसी न्‍यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने ये स्वीकार किया था कि वो अपना पेशाब पीते है. इतना ही नहीं उस चैनल के शो (60 मिनट्स) में उन्होंने अपना लगभग आधा समय “यूरीन थेरेपी” की खासियत बताने पर ही खर्च कर दिया था.

देसाई 99 साल तक रहे थे जिंदा

हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के पेशाब पीने से होने वाले फायदों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं था, लेकिन वो 99 साल तक जीवित रहे जिससे लोगों ने इस बात का दावा भी किया कि उनकी लंबी उम्र का राज खुद का पेशाब पीने वाला नुस्खा था. बता दें कि दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो अपना खुद पेशाब रोजाना पीते हैं और इससे होने वाले लाभों को गिनवाते हैं.

कई सालों से इन महान वैज्ञानिक के शरीर के जरूरी अंग रखे हुए हैं सुरक्षित, वजह जानकर रह...

ये तो हम सभी जानते हैं कि मृतक व्यक्ति के शरीर को या तो जला देते हैं या फिर उन्हें जमीन में दफना दिया जाता है. हालांकि कई देशों में व्यक्ति के मर जाने के बाद उसके शरीर के कुछ अंगों को सैकड़ों साल से संभालकर रखा गया है. आज हम आपको दुनिया के उन 3 वैज्ञानिकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके मरने के बाद उनके शरीर के कुछ अंगों को कई सालों तक संभालकर रखा गया है, आइए आपको उनके बताते हैं…

वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली

विज्ञान को नई-नई ऊंचाईयों को पर पहुंचाने में इन तीनों विज्ञानिकों का नाम है और बहुत से जरूरी आविष्कार भी किए हैं. इनमें से सबसे पहला नाम इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली का है. ये एक महान आविष्कारक थे, जिनके द्वारा दूरबीन का आविष्कार किया गया था. आपको शायद इस बात की जानकारी न हो कि उनकी एक उंगली, अंगूठा और रीढ़ की एक हड्डी को सुरक्षित रखने के लिए इटली के फ्लोरेंस शहर में स्थित संग्रहालय में रखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1737 में जब वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिली के शव को एक कब्र से निकालकर दूसरे कब्र तक ले जाया जा रहा था तब इनके इन अंगों को निकाल लिया गया था.

अल्बर्ट आइंस्टाइन

“अल्बर्ट आइंस्टाइन” इस नाम को कौन नहीं जानता है, इन्हें सदी का सबसे बड़ा वैज्ञानिक कहा जाता है. इनकी मृत्यु के बाद साल 1955 में उनकी आंखें निकालकर न्यूयॉर्क में सुरक्षित रखा गया था. इतना ही नहीं उनके दिमाग को भी निकाला गया था और उनके दिमाग पर विज्ञानिकों ने रिसर्च भी की थी कि ऐसे कैसे वो अपना दिमाग लगाकर इतने महान वैज्ञानिक बने.

महान अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन

शायद ही ऐसा कोई होगा जो महान अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन को न जानता हो. इन्होंने फोनोग्राफ, कैमरे और लाइट बल्ब का आविष्कार किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि थॉमस एडिसन के शरीर के किसी अंग को सुरक्षित नहीं रखा गया था बल्कि उनकी आखिरी सांस को कैद करके सुरक्षित रखा हुआ है. अमेरिका के मिशिगन शहर के संग्रहालय में उनकी आखिरी सांस को एक परखनली में रखा गया है.

IND vs ENG: 27 सालों बाद हुआ ऐसा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों अंपायर भ...

0

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का (IND vs ENG) आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान जो रुट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो रुट का 100 वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है।

इंग्लैंड टीम और इंग्लैंड के कप्तान इसे यादगार बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। वहीं, दूसरी ओर इस मैच में दोनों फील्ड अंपायर भारत के ही हैं। भारतीय अंपायर नितिन मेनन और अनिल चौधरी काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे हैं।

1994 में हुआ था ऐसा

दरअसल, 27 सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि घरेलू टेस्ट सीरीज के एक मैच में दोनों फील्ड अंपायर भारत के ही हैं। इससे पहले फरवरी 1994 में ऐसा देखने को मिला था। जब श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत के दौर पर आई थी।

भारत और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय अंपायर एएल. नरसिम्हा और वीके रामास्वामी ने अंपायरिंग की थी। यह मैच इस बात के लिए भी इतिहास के पन्ने में दर्ज है कि अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट में कपिल देव ने रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकेटों को पीछे छोड़ा था।

पूरी फॉर्म में है दोनों टीमें

4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम को आस्ट्रेलिया में 2-1 से हराया था। दूसरी ओर श्रीलंका दौरे पर आए इंग्लैंड की टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका 2-0 से करारी शिकस्त दी थी।

जो रुट ने शानदार दोहरा शतक जमाया था और मैच के सीरीज के हीरो रहे थे। भारत की खतरनाक चुनौती के सामने इंग्लैंड की टीम अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।

बता दें, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी के पहले सेशन में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। रॉरी बर्न्स 12 रन तो वहीं डॉमिनिक सिब्ले 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

किस मकसद से पाकिस्तान में घुसी ईरानी सेना? Surgical Strike इस बड़े ऑपरेशन को दिया अंज...

0

पड़ोसी देश पाकिस्तान पर एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक की गई है। लेकिन इस बार ये स्ट्राइक भारत ने ही बल्कि किसी ओर देश ने की है। ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और इसके साथ ही अपने दो सैनिकों को भी छुड़ाया। जानकारी के अनुसार ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRGC) ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकाने पर हमला किया और वहां से करीबन ढाई साल से बंदी जवानों को छुड़ाया।

ईरान का मिशन हुआ सक्सेसफुल

सीक्रेट इंफॉर्मेशन के आधार पर ईरान सेना ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में घुसकर इस सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। जिसके बाद एक बयान जारी कर बताया- ‘मंगलवार रात को एक सफल ऑपरेशन को पूरा किया गया। इसमें ढाई साल से जो दो सैनिक जैश उल अदल के कब्जा में थे उनको छुड़ा लिया गया। ईरानी सैनिक सफलतापूर्वक अपने देश वापस लौट आए हैं।

2018 में अगवा किए गए थे ईरानी सैनिक

एनाडोलु एजेंसी के अनुसार साल 2018 में 16 अक्टूबर को जैश उल अदल संगठन ने ईरान की सेना को 12 गार्ड्स का अपहरण कर लिया था। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मर्कवा शहर में इस घटना को अंजाम दिया था, जो पाकिस्तान-ईरान सीमा के पास है। जिसके बाद दोनों देशों ने आतंकियों के कब्जे से सैनिकों को छुड़ाने के लिए ज्वाइंट कमेटी बनाई।

नवंबर 2018 में 5 जवानों को जैश उल अदल ने छोड़ दिया। फिर 21 मार्च 2019 को पाकिस्तानी सेना ने 4 और सैनिकों का रेस्क्यू किया। जबकि बीते ढाई सालों से बाकी सैनिक इस संगठन के कब्जे में थे। अब मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करके अपने 2 सैनिकों को छुड़ाया।

जैश उल अदल को ईरान ने आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। ईरान के खिलाफ ये संगठन सशस्त्र अभियान चलाता है। आतंकी संगठन में बलोच सुन्नी मुसलमान शामिल हैं, जो ईरान सुन्नियों के अधिकारों की रक्षा करने का दावा करते हैं।

ईरान की न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक जैश उल अदल एक कट्टरपंथी वहाबी आतंकवादी समूह है, जो दक्षिणी-पश्चिमी पाकिस्‍तान में ईरान सीमा पर काफी एक्टिव है। फरवरी 2019 में ईरान सेना पर जो हमला हुआ था, उसकी जिम्मेदारी इस संगठन ने ली थीं। हमले में  ईरान की सेना के कई सैनिक मारे गए थे।

अमेरिका-भारत के बाद ईरान ने किया ये काम

लंबे वक्त से पाकिस्तान-ईरान सीमा पर एक्टिव है। इस संगठन ने ही ईरान के अर्द्धसैनिक सैनिकों पर हमला कर ईरानी सेना के जवानों को मारा। 2014 में भी इस आतंकी संगठन ने 5 ईरानी सीमा रक्षकों का बॉर्डर से अपहरण कर लिया और उनको पाकिस्तान ले गए। 2 महीनों के बाद 4 जवानों को छोड़ दिया गया, जबकि एक की हत्या कर दी गई। 2015 में इस संगठन के एक सरगना सलाम रिगी को गिरफ्तार किया गया था।

पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों सर्जिकल स्ट्राइक करने वाला ईरान तीसरा देश बन गया है। ईरान से पहले अमेरिका और भारत भी ये काम कर चुके हैं। अमेरिका ने 2011 में पाकिस्तान में घुसकर अलकायदा के सरगना लादेन को मार गिराया था। जबकि भारत दो बार पड़ोसी देश के आतंकियों  पर दो बार घुसकर कार्रवाई कर चुका है। पहली बार भारत ने 2016 में हुए उरी हमले के बाद पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जबकि दूसरी बार 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद 26 फरवरी को एयरस्ट्राइक की थीं।

Birthday Special: बचपन में इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे अभिषेक बच्चन, 5 साल की ...

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो 45 साल के हो गए है. 5 फरवरी 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से की. एक स्टार किड होने के नाते बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही अभिषेक पर काफी दवाब था. उनकी तुलना सीधा अमिताभ बच्चन से की जाने लगी. अभिषेक ने अपने करियर में कई फिल्म की है, लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ही ऐसी है जो हिट साबित हुईं है. अभिषेक अपने पापा अमिताभ बच्चन की तरह बॉलीवुड में हिट साबित नहीं हो पाए.

वैसे अभिषेक बच्चन के करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी की बात तो करें ये भी अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बनीं रहती हैं. अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय से हुईं है. दोनों इस शादी से काफी खुश हैं. इसके अलावा एक समय ऐसा था जब अभिषेक बच्चन करिश्मा कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले थे. दोनों ही सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन किसी वजह से शादी नहीं हो पाईं.

आपने अभिषेक बच्चन की लव लाइफ और उनके अफेयर के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन आपको शायद ही ये पता होगा कि उनका पहला प्यार कौन था? अभिषेक के बर्थडे पर आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं…

ये हीरोइन थी अभिषेक का पहला क्रश

अभिषेक बच्चन बचपन में एक एक्ट्रेस के प्यार में बुरी तरह से पागल थे. अभिषेक का फर्स्ट क्रश उम्र में उनसे से 24 साल बड़ी थी. दरअसल, हम बात जीनत अमान की कर रहे हैं. जी हां, बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जीनत अमान अभिषेक का पहला प्यार थी. इसके बारे में वो खुद बता चुके हैं. जब अभिषेक सिर्फ 5 साल के थे, तब से वो उन्हें पंसद करने लगे है और इतना ही नहीं अभिषेक जीनत से शादी तक करने की भी जिद कर चुके हैं.

अभिषेक, जीनत अमान को इतना पंसद करते थे कि वो उनको देखने के लिए अपने पापा अमिताभ बच्चन के साथ अक्सर शूटिंग पर जाया करते थे. एक टीवी शो में अभिषेक ने इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया था. उन्होनें बताया था कि जब फिल्म ‘महान’ की शूटिंग चल रही थी, उस समय वो अपने पापा के साथ काठमांडू गए थे. वहां वो सेट पर जीनत अमान के साथ खेला करते थे.

एक दिन जब जीनत डिनर के बाद अपने रूम में जा रही तो 5 साल के मासूम अभिषेक ने बड़े ही क्यूट अंदाज में उनसे पूछा कि वो किसके साथ सोएंगी. जिसके जवाब में जीनत ने कहा अकेले, इसके बाद अभिषेक ने बड़ी मासूमियत से उनसे पूछा कि ‘क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं.?’ जीनत ने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा कि ‘पहले थोड़े बड़े हो जाओ फिर.’

जानिए कैसा रहेगा 05 फरवरी को आपका दिन

जैसा कि हम सभी जानते हैं ग्रहों का प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है, जिसके चलते हमें कभी अच्छे तो कभी बुरे दिनों का सामना करना पड़ता। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज का राशिफल आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन लेकर आ सकता है। तो आइए आपको बताते हैं आज के दिन के बारे में आपके सितारे क्या कहते हैं और 05 फरवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

मेष राशि- आपका दिन मिला जुला बीतेगा। कार्यों में आ रही दिक्कतें कम होगीं। घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा। आर्थिक समस्याएं कम होने के आसार हैं।

वृषभ राशि- दिन की शुरुआत बढ़िया होगी। आर्थिक समस्याएं कम होगी। आज किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है। मन आपका प्रसन्न रहेगा।

मिथुन राशि- दिन आपका सामान्य रहने वाला है। लंबे वक्त से चली आ रही परेशानी कम होगी। काम का दबाव बढ़ने के आसार है।

कर्क राशि- दिन आपका ठीक ठाक बीतेगा। विदेश से परेशान करने वाली खबर आज आपको मिल सकती है। मन आपका परेशान रहेगा। भविष्य की चिंता सताएगी।

सिंह राशि- आज के दिन किसी जरूरतमंद की मदद करें। दिन आपका बढ़िया बीतेगा। मेहनत के नतीजे मिलेंगे। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

कन्या राशि- आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा। चिंताओं से घिरे रहेगीं। लव लाइफ में तनाव रहेगा। गुस्से पर  कंट्रोल रखने की जरूरत है।

तुला राशि- बिजनेस में लाभ होने के आसार है। दिन आपका शानदार रहेगा। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। आज के दिन नए काम शुरू करने से बचें।

वृश्चिक राशि- आपका दिन अच्छा रहने वाला है। मन से किए कामों में सफलता जरूर मिलेगी। सामाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

धनु राशि- आज के दिन थोड़ा संभलकर रहें। किसी अनजान लोगों की बातों में ना आएं। मुसीबत में दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा। दिन आपका सामान्य रहेगा।

मकर राशि- आपका दिन ठीक ठाक बीतेगा। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अपनी बातों से किसी को ठेंस ना पहुंचाएं।

कुंभ राशि- दिन की शुरुआत परेशानियों से होगी। कामों में बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रहेगी। हर परिस्थिति में जीवनसाथी का साथ मिलेगा।

मीन राशि- आपका दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज अच्छे अवसर हाथ लगेंगे। खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा।

'इस लॉजिक से तो…', रिहाना का विरोध करने वालों को SRH खिलाड़ी संदीप शर्म...

0

रिहाना समेत कई इंटनेशनल सेलब्रिटीज के किसान आंदोलन के मुद्दे पर कूदने को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा। इसको लेकर लगातार बहस छिड़ी हुई हैं। पॉप स्टार रिहाना की किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट के बाद कई बॉलीवुड के सितारे भी सामने आए, जिसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे कई नाम शामिल थे। इन लोगों ने ट्वीट कर भारत के खिलाफ चल रहे विदेशी प्रोपेगेंडा के खिलाफ एकजुट होकर लोगों से लड़ने की अपील की।

विराट-सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने भी किया ट्वीट

कई सितारों ने इशारों-इशारों में ये कह दिया कि रिहाना और बाहर के सेलिब्रिटीज को भारत के मामले में दखल नहीं देना चाहिए। सिर्फ बॉलीवुड के सितारे ही नहीं खेल जगत के भी तमाम बड़े चेहरे जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे नाम शामिल, उन्होनें भी इस मुद्दे पर ऐसा ही ट्वीट किया।

संदीप शर्मा ने रिहाना को किया सपोर्ट

लेकिन इस बीच एक क्रिकेटर ने इस पूरे मुद्दे पर ऐसा ट्वीट कर दिया, जो काफी वायरल हो रहा है। उस खिलाड़ी का नाम हैं संदीप शर्मा। संदीप का ये ट्वीट रिहाना समेत उन तमाम इंटनेशनल सेलब्रिटीज के समर्थन में था, जिन्होनें किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी आवाज उठाई। IPL में संदीप सनराइर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं। उन्होनें किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे को लेकर एक तस्वीर जिसमें नोट लिखा था, वो ट्वीट किया, लेकिन कुछ देर बाद ही अपनी इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया।

वायरल हो रही संदीप की ये ट्वीट

भले ही संदीप ने अपनी उस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया। इस ट्वीट में एक नोट शेयर करते हुए संदीप ने लिखा था- ‘इस लॉजिक से तो किसी को भी किसी की परवाह नहीं करनी चाहिए। क्योंकि हर मामला किसी का किसी का अंदरूनी होता है।’

संदीप ने इन देशों के उदाहरण देकर कही ये बात

इसके साथ ही जो नोट संदीप ने इस ट्वीट में शेयर किया था, उसमें लिखा- ‘रिहाना ने ये अपील की कि भारत के किसानों का समर्थन करें। भारत के विदेश मंत्रालय समेत तमाम सितारों ने पॉप स्टार की आलोचना की क्योंकि उन्होनें भारत के आंतरिक मामले में दखल दिया।’ इस दौरान संदीप ने जर्मनी, पाकिस्तान समेत कई देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि फिर तो किसी को भी दूसरे देशों अंदरूनी मामलों में भी नहीं बोलना चाहिए था।

संदीप ने इस नोट में आगे लिखा था- ‘जर्मनी के बाहर के लोगों को वहां पर ज्यूज पर हुए अत्याचारों को लेकर कुछ नहीं कहना चाहिए था। पाकिस्तान में हिंदु, सिख और ईसाई पर होने वाले अत्याचारों पर कुछ नहीं बोलना चाहिए। इस लॉजिक से तो 1984 में हुए सिख दंगों पर चुप रहना चाहिए था। नस्लवाद को लेकर अमेरिका के बाहर के लोगों को खामोश रहना था। इस हिसाब से चीन में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर भी चुप ही रहना चाहिए। दक्षिण अफ्रीफा में ब्लैक्स के वोट के हक पर नहीं बोलना चाहिए। बरमा के बाहर रोहिंग्या पर नहीं किसी को नहीं कुछ कहना चाहिए। ये सब भी किसी ना किसी देश के अंदरूनी मामले ही हैं।’

संदीप के ये ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होनें इसे डिलीट कर दिया। हालांकि अब संदीप की ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है और कई लोग ये सब बोलने के लिए संदीप की तारीफ भी करते हुए नजर आ रहे हैं।

IND vs ENG: चेन्नई में भारत और इंग्लैंड में से कौन-सी टीम किस पर भारी? यहां जान लें अ...

0

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है। कल से दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके घर में ही मात देकर टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया था। विराट कोहली और मोहम्मद शमी समेत तमाम बड़े खिलाड़ियों की गौर मौजूदगी में टीम के युवा खिलाड़ियों ने जबरदस्त जीत हासिल कर इतिहास रच दिया।

दिलचस्प होगी दोनों टीमों के बीच की टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड को चित करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम भी श्रीलंका को 2-0 से व्हाइटवॉश करने के बाद अब टीम इंडिया को टक्कर देने की तैयार में हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबले काफी दिलचस्प होंगे। इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं।  

10 महीनों बाद होगी इंडिया में क्रिकेट की वापसी

भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 10 महीनों के बाद हो रही है। कोरोना महामारी के चलते इतने महीनों तक देश में कोई इंटनेशनल मैच नहीं खेला गया। ऐसे में फैंस क्रिकेट की वापसी से बेहद खुश हैं और दोनों टीमों के बीच होने वाले इस सीरीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। 

चेन्नई में टीम इंडिया पड़ी भारी

अब तक करते हैं कल होने वाले मुकाबले की। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मैच होगा। इस ग्राउंड की अगर बात करें तो इंग्लैंड की टीम यहां टीम इंडिया को पिछले 35 सालों में हराने में कामयाब नहीं हो पाई है। आखिरी बार 1985 में इंग्लैंड ने यहां पर मैच जीता था। चेपक में भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट मैच खेल जा चुके हैं, जिनमें से 6 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। तो वहीं इंग्लैंड ने 2 मैच जीते और एक ड्रा रहा। बात अब 2016 में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की करें, तो पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थीं। 

वहीं चेपक स्टेडियम में टीम इंडिया किसी भी टीम से बीते 22 सालों से नहीं हारी। पिछली बार 1999 में पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया को यहां पर 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने यहां पर 8 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से 5 में जीती, तो टीम मैच ड्रा हुए। जिसका मतलब ये कह सकते हैं कि भारत ने अपना दबदबा इंग्लैंड के सामने इस स्टेडियम पर बनाया हुआ है। 

टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से सीरीज अहम

जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी ये सीरीज काफी अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को स्थगित कर दिया गया। जिसके चलते न्यूजीलैंड तो इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया। लेकिन दूसरी टीम कौन-सी होगी, वो सवाल बना हुआ है। अब न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलने के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर है। अभी तो टीम इंडिया चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है, लेकिन अगर फाइनल तक पहुंचना है तो टीम  इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाना होगा। 

किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगीं टीम?

बात अब पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की कर लेते हैं। किन 11 खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी, ये एक बड़ा सवाल है। तो कई खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अलग-अलग वजहों से टेस्ट सीरीज के कुछ मैच नहीं खेल पाए, वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। विराट पैटरनिटी लीव की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलकर भारत लौट आए थे। लेकिन अब वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा कुछ खिलाड़ी जो चोटिल हो गए थे, वो भी मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

ये हो सकती हैं टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज।

फरवरी में मिलेगा एंटरटेनमेंट का पूरा डोज: द फैमिली मैन समेत ये सीरीज और फिल्में होगी ...

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान महीनों तक थिएटर्स बंद पड़े रहे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का पहले से ज्यादा रूख करना शुरू कर दिया। कोरोना काल में भी ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर रिलीज हुई, जिसने लोगों का खूब एंटनटेनमेंट किया।

भले ही अब थिएटर्स देश में खोल दिए गए हो, लेकिन ना तो अब तक कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज और ना ही लोगों ने फिलहाल थिएटर्स का रूख करना शुरू किया है। हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्म और वेब सीरीज आती रहती हैं, जो लोगों के मनोरंजन का साधन होती हैं। इस महीने भी ऐसी कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका लोग इंतेजार कर रहे है। आइए आज आपको फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली कुछ वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसे आप इस महीने अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है…

लाहौर कॉन्फिडेंशियल

आज यानी 4 फरवरी को ही जी5 पर लाहौर कॉन्फिडेंशियल फिल्म रिलीज हुई है। इसमें ऋचा चड्ढा के साथ करिश्मा तन्ना और अरुणोदय सिंह मेन लीड में हैं। इस फिल्म की कहानी दो मुल्कों के स्पाई के प्यार और फर्ज पर आधारित है।

LSD- लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स

अब आपको बताते हैं 5 फरवरी को Alt Balaji और Zee-5 पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज LSD- लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स की। फिल्म के निर्माताओं ने ये दावा किया है कि ये दुनिया की पहली मेडिकल थ्रिलर होगी। सीरीज की कहानी की बात केरं तो ये डॉक्टर्स के आसपास की रोमांचक घटनाओं पर होगीं। सीरीज में राहुल देव के साथ सिद्धार्थ मेनन, पुनीत जे पाठक, आयुष श्रीवास्तव, अष्मिता जग्गी जैसे कई सितारे नजर आएंगे।

द फैमिली मैन- 2

सबसे पहले बात करते है मनोज वाजपेयी के मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की। लंबे वक्त से लोग इसका इंतेजार कर रहे हैं। वैसे तो वेब सीरीज का दूसरा पार्ट 12 फरवरी को रिलीज होना है। लेकिन खबरों की मानें तो हाल में जो तांडव को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, उसकी वजह से इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अब तक तो कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लाइव टेलीकास्ट

12 फरवरी को हॉटस्टार पर लाइव टेलीकास्ट वेब सीरीज आएगी। जो एक हॉरर सीरीज होगी। इसमें काजल अग्रवाल मेन रोल में नजर आएंगी।

क्रैश

14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर जी-5 पर एक एक्सक्लूसिव सीरीज क्रैश रिलीज होने जा रही है। इसमें अनुष्का सेन, अदिति शर्मा और रोहन मेहना मुख्य रोल में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी 4 भाई बहनों पर आधारित होगी। इसका निर्माता एकता कपूर हैं।

गर्ल ऑन द ट्रेन

Netflix पर 26 जनवरी को परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘गर्ल ऑन द ट्रेन’ रिलीज की जाएगी। इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। परिणीति की ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर होगी। मूवी इसी नाम से आई हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है, जिसमें एमिली ब्लंट ने मुख्य किरदार निभाया था।

1962- द वॉर इन द हिल्स

26 फरवरी को हॉटस्टार पर 1962- द वॉर इन द हिल्स वेब सीरीज रिलीज की जाएगी। ये सीरीज 1962 में हुए भारत चीन के युद्ध पर आधारित होगी, जिसमें अभय देओल और सुमित व्यास मुख्य किरदार निभाते हैं।