Priyanka Gandhi on Pahalgam attack: कांग्रेसी सांसद प्रियंका गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस हमले को सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए सरकार से सवाल किया कि इस हमले की जिम्मेदारी आखिर किसकी है। प्रियंका गांधी ने कश्मीर को सुरक्षित और शांति का गढ़ बनाने के सरकार की नीतियों पर संदेह जताया और कहा कि अगर सरकार ने अपनी सुरक्षा नीतियों पर सही ढंग से ध्यान दिया होता, तो आज यह स्थिति नहीं होती। उन्होंने कहा कि सरकार के भरोसे पर लोग पहलगाम गए थे, लेकिन सरकार ने लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया, क्योंकि वहां सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं थे।
प्रियंका गांधी का सवाल: क्या यह गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं थी? (Priyanka Gandhi on Pahalgam attack)
प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा, “क्या नागरिकों की सुरक्षा रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? क्या ये गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?” उन्होंने आतंकवादी संगठन TRF (The Resistance Front) के बारे में भी सवाल उठाए, जो पाकिस्तान समर्थित लश्कर-ए-तैयबा का हिस्सा है। प्रियंका ने कहा कि सरकार की कोई ऐसी एजेंसी नहीं है, जिसे भनक लगे कि ऐसे भयानक हमले की योजना बन रही है। यह सरकारी एजेंसियों की विफलता को दर्शाता है। प्रियंका ने इसे बड़ी विफलता करार दिया और पूछा कि क्या यह सबक नहीं है?
LIVE : Speaking in the Lok Sabha during special discussion on Pahalgam attack and Opration Sindoor. https://t.co/76VP53PXOU
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 29, 2025
अबाबील आतंकी हमला और शुभम द्विवेदी का जिक्र
प्रियंका ने पहलगाम हमले के बारे में बात करते हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी का जिक्र किया। शुभम अपने परिवार के साथ पहलगाम की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने गए थे, लेकिन आतंकवादियों ने उन्हें उनकी पत्नी के सामने गोली मार दी। प्रियंका गांधी ने कहा कि शुभम जैसे कई लोग सरकार के शांति-पूर्ण कश्मीर के दावों पर भरोसा करके वहां गए थे, लेकिन उन्हें सुरक्षा के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सरकार की नीतियां पूरी तरह से विफल हो गई हैं।
प्रियंका गांधी ने उठाए गंभीर सवाल
प्रियंका गांधी ने इस आतंकी हमले के बाद पूछे गए कुछ सवालों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “क्या सेना प्रमुख, क्या इंटेलीजेंस प्रमुख ने इस्तीफा दिया? क्या गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया? इस्तीफा छोड़िए, जिम्मेदारी तक नहीं ली।” प्रियंका ने यह भी कहा कि जब मनमोहन सरकार के दौरान मुंबई हमले हुए थे, तो तत्कालीन सरकार ने जिम्मेदारी ली थी और इस्तीफा भी दिया था। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि क्यों राजनाथ सिंह, जो उरी और पुलवामा हमलों के वक्त गृह मंत्री थे, आज भी रक्षा मंत्री हैं? और क्यों अमित शाह, जो मणिपुर और दिल्ली दंगों के दौरान गृह मंत्री थे, अब भी गृह मंत्री हैं? प्रियंका ने कहा कि इन घटनाओं के बाद जिम्मेदारी लेने के बजाय, सरकार की ओर से सिर्फ बचाव की रणनीति अपनाई गई है।
पीएम मोदी का श्रेय लेने पर प्रियंका का तंज
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि देश जानता है कि हम सभी सरकार के साथ खड़े हो जाएंगे जब देश पर हमला होगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि वे ऑपरेशन सिंदूर के श्रेय को खुद लें। प्रियंका ने कहा, “संसद में इस समय ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी खुद को श्रेय देने में व्यस्त हैं।”
अखिलेश यादव का सवाल: पाकिस्तान से ज्यादा चीन से खतरा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा हमें चीन से खतरा है। अखिलेश ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार वोट के लिए चर्चा करती है, जबकि चीन से हमारी विदेश नीति पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हमें जरूरत थी, तब कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को यह फैसला लेना चाहिए कि अगले दस साल तक हम चीन से कोई सामान नहीं मंगवाएंगे।