CBSE Board 1Oth-12th Result Live 2025 Date, CBSE Board कक्षा 12 Result 2025 Date Live Updates: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया. 12वीं में 88.39 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं, वहीं, 10वीं में 93.66% बच्चे पास हुए हैं. लाखों छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. हालांकि, अब रिजल्ट जारी हो गया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप अपना CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें (How to check CBSE 10th &12th results 2025) तो यह लेख आपके लिए ही है। आप यहां पर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CBSE 10th Results 2025 Live Updates
- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में 19 लाख 99 हजार से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है. इसके अलावा 45 हजार 516 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है.
- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट उमंग ऐप पर कुछ ही देर में एक्टिव हो जाएगा. कई छात्रों को रिजल्ट देखने में मुश्किल हो रही है. हैवी ट्रफिक की वजह से वेबसाइट भी डाउन है. ऐसे में कुछ ही देर में रिजल्ट दोबारा देखा जा सकेगा.
- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा है. वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है.

- इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 1वीं में राजधानी दिल्ली का परिणाम 95.14 प्रतिशत रहा है.
- सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल त्रिवेंद्रम के छात्रों का परिणाम सबसे बेहतर रहा है. यहां 99.79 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इसके बाद दूसरे विजयवाड़ा है, यहां छात्रों का पास प्रतिशत 99.79 रहा है.
- CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है.
- इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी. पिछले साल यानी 2024 में CBSE ने कक्षा 12वीं और 10वीं दोनों के परिणाम एक ही दिन, 13 मई को जारी किए थे और इस साल भी 13 मई को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं.
CBSE 10th results 2025 Statewise

CBSE Results 2025 – Main Points
विवरण | जानकारी |
बोर्ड का नाम | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) |
परीक्षा का नाम | हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 |
रिजल्ट मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cbseresults.nic.in |
रिजल्ट जारी होने की तारीख | 12 मई 2025 (संभावित) |
लॉगिन डिटेल | नीचे देखें… |
CBSE Board 1Oth-12th Result Live चेक करने का डायरेक्ट लिंक!
CBSE 10th Results 2025
CBSE 12th Results 2025
How to check CBSE 10th & 12th Result 2025?
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने के लिए छात्रों को ये जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी:
- रोल नंबर
- एडमिट कार्ड आईडी
- स्कूल कोड
- जन्म तिथि
CBSE 12th Results 2025 Updates
- इस साल एक लाख 11 हजार 544 छात्रों के 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा हासिल किए हैं. वहीं, 24 हजार 867 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक है.
- CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जेंडर वाइज पास प्रतिशत की बात करें तो, इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है वहीं, 85.70 रहा है और ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 100% रहा है. इस साल का रिजल्ट साल 2024 से बेहतर रहा है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 5.94% बेहतर है.
- इस वर्ष कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
- CBSE के दिशा-निर्देशों के अनुसार, किसी भी छात्र को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. कक्षा 10वीं के लिए यह अंक कुल मिलाकर (यानी थ्योरी और आंतरिक मूल्यांकन को मिलाकर) देखे जाते हैं, जबकि कक्षा 12वीं में छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होते हैं. अगर कोई छात्र बहुत कम अंतर (जैसे 1 अंक) से पास नहीं होता है, तो बोर्ड की ओर से उसे grace marks यानी अतिरिक्त अंक देने का भी निर्णय लिया जा सकता है.
- CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64 रहा है. वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा है.
- एक बड़ी बदलाव की बात करें तो इस बार से बोर्ड ने नई ग्रेडिंग प्रणाली ‘Relative Grading’ लागू की है, जो कि पुराने फिक्स्ड ग्रेडिंग पैटर्न से अलग है. पहले छात्रों को निश्चित अंकों की सीमा के आधार पर ग्रेड मिलते थे (जैसे 91–100 = A1), लेकिन अब छात्रों के ग्रेड उनके सहपाठियों के औसत प्रदर्शन के आधार पर तय किए जाएंगे. इसका उद्देश्य छात्रों पर पड़ने वाले शैक्षणिक दबाव को कम करना और प्रतिस्पर्धा को संतुलित करना है.
CBSE 10th results 2025 Toppers
Name | Percentage |
– | – |
– | – |
– | – |
CBSE 10th results 2025 Toppers
Name | Percentage |
– | – |
– | – |
– | – |
रोल नंबर है सबसे अहम
सीबीएसई रोल नंबर आपकी पहचान का मुख्य जरिया है। चाहे आप DigiLocker, UMANG App या CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स का इस्तेमाल करें, हर प्लेटफॉर्म पर रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर जरूरी होगा।
SMS से भी मिलेगा रिजल्ट
अब आप SMS के ज़रिए भी रिजल्ट पा सकते हैं। बस नीचे दिए गए फॉर्मेट में मैसेज भेजें:
- CBSE Class 10 Results Live:`cbse10 <रोल नंबर>` भेजें 7738299899 पर
- CBSE Class 12 Results Live:`cbse12 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>` भेजें 7738299899 पर
इसके बाद, आपके मोबाइल पर रिजल्ट का SMS आ जाएगा।
CBSE Results 2025 देखने के आधिकारिक प्लेटफॉर्म
- [cbseresults.nic.in] (https://cbseresults.nic.in)
- [cbse.nic.in](https://cbse.nic.in)
- [cbse.gov.in](https://cbse.gov.in)
- [digilocker.gov.in](https://digilocker.gov.in)
- [results.gov.in](https://results.gov.in)
- DigiLocker App
- UMANG App
CBSE Board 1Oth-12th Result Live 2025, 2024, 2023
सीबीएसई बोर्ड के परिणामों में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. 2024 में, कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.60% और कक्षा 12 का पास प्रतिशत 87.98% रहा. वहीं, 2023 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 93.12% और कक्षा 12 का 87.33% था.2022 में रिजल्ट्स अधिक अच्छे थे, कक्षा 10 में पास प्रतिशत 94.40% और कक्षा 12 में 92.71% था. लेकिन 2021 में पास प्रतिशत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया थ.। कक्षा 10 का पास प्रतिशत 99.04% और कक्षा 12 का 99.37% था. यह वृद्धि महामारी से जुड़े मूल्यांकन के तरीके के कारण हुई थी. इसके अलावा, 2020 में कक्षा 10 का पास प्रतिशत 91.46% और कक्षा 12 का 88.78% रहा था.